सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladesh has expressed interest in buying JF-17 Thunder fighter jets from Pakistan; learn more about this

PAK के कबाड़ हथियार के भरोसे बांग्लादेश: खरीदेगी जेएफ-17 थंडर फाइटर जेट, ऑपरेशन सिंदूर में हुआ था फुस्स

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लाहौर Published by: लव गौर Updated Wed, 07 Jan 2026 04:37 PM IST
विज्ञापन
सार

JF-17 Fighter Jet: पाकिस्तानी सेना ने बुधवार (07 जनवरी) को कहा कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान से JF-17 थंडर फाइटर जेट खरीदने में रुचि दिखाई है। JF-17 थंडर एक मल्टी-रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, जिसे चीन और पाकिस्तान ने मिलकर बनाया है।

Bangladesh has expressed interest in buying JF-17 Thunder fighter jets from Pakistan; learn more about this
पाकिस्तान का जेएफ-17 लड़ाकू विमान। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजनीतिक उथल-पुथल और अशांति से जूझ रहा बांग्लादेश अब पाकिस्तानी की तरफ ज्यादा झुकाव दिखा रहा है। एक तरफ जहां न सरकार और न सेना देश को संभल पा रही है। तो दूसरी तरफ कट्टरपंथियों ने देश में आतंक मचा रखा है। देश के अंदर चल रहे आतंरिक असंतोष के बीच बांग्लादेश अब पाकिस्तान के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश ने पाकिस्तान के फाइटर जेट JF-17 थंडर फाइटर जेट को खरीदने में रूचि दिखाई है।
Trending Videos


इस्लामाबाद में JF-17 फाइटर जेट को लेकर बड़ी बैठक
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान से जेएफ-17 थंडर फाइटर एयरक्राफ्ट खरीदने में रुचि दिखाई है। एक दिन पहले मंगलवार को इस्लामाबाद में बांग्लादेश वायुसेना के एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान और पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) के एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू के बीच बैठक हुई, जहां इस सौदे पर चर्चा की गई। बैठक को लेकर दावा किया गया है कि इसमें JF-17 थंडर एयरक्राफ्ट की संभावित खरीद पर विस्तार से चर्चा की गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पाकिस्तान में बांग्लादेश वायुसेना प्रमुख
पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा, 'बैठक में ऑपरेशनल सहयोग और संस्थागत तालमेल को मजबूत करने पर ध्यान दिया गया, जिसमें ट्रेनिंग, क्षमता निर्माण और एयरोस्पेस प्रगति में सहयोग पर जोर दिया गया।' इसमें कहा गया कि JF-17 थंडर एयरक्राफ्ट की संभावित खरीद पर भी विस्तार से चर्चा हुई।" पाकिस्तानी बयान में दावा किया गया है कि इस फाइटर जेट ने भारत के साथ हाल के टकराव के दौरान अपनी युद्ध क्षमताओं को साबित किया है।

ये भी पढ़ें: Sarabjit Kaur: तीर्थ पर गईं भारत की सरबजीत का PAK में निकाह, अब गिरफ्तारी के बाद लाहौर के शेल्टर होम में फंसीं

ऑपरेशन सिंदूर में फुस्स साबित हुआ 
बता दें कि JF-17 चौथी पीढ़ी का एक हल्का, सिंगल-इंजन वाला मल्टीरोल लड़ाकू विमान है, जिसे इसे चीन के साथ पाकिस्तान ने तैयार किया है। हाल ही में जेएफ-17 ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चर्चाओं में आया था। पाकिस्तान ने दावा किया था कि पिछले साल मई 2025 में भारत-पाक संघर्ष के दौरान उसने इसी फाइटर जेट से भारत के 6 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। हालांकि भारत ने पाकिस्तान के इस दुष्प्रचार की पोल खोल दी थी, लेकिन पाकिस्तान की आदत से पूरी दुनिया वाकिफ है।

पाक वायुसेना का सबसे अहम लड़ाकू विमान
चीन की मदद से पाकिस्तान में निर्मित जेएफ-17 लड़ाकू विमानों को पाकिस्तान वायुसेना के 14 स्क्वाड्रन में शामिल किया गया है। ये पाक वायुसेना का सबसे अहम लड़ाकू विमान है। पाक वायुसेना के पास इस श्रेणी के 70 से ज्यादा लड़ाकू विमान हैं। पाकिस्तान का दावा है कि जेएफ-17 लड़ाकू विमान दुनिया के किसी भी देश के चौथी पीढ़ी के विमानों के समान सक्षम है। इनमें हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने की क्षमता है।

ये भी पढ़ें: China: कश्मीर राग अलापने पर PAK को चीन की दो टूक, कहा- आपस में सुलझाएं मामला; सिंधु जल संधि का जिक्र नहीं

फाइटर जेट नहीं अब बोला जाता है 'कबाड़'
दरअसल, बीते एक दशक से पाकिस्तानी वायुसेना में तैनात इस फाइटर जेट का पाकिस्तान की ओर से जमकर प्रचार किया गया है। हालांकि सच्चाई सबके सामने है कैसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और चीन के हथियारों की असलियत दुनिया के सामने आई थी। इतना ही नहीं यह फाइटर जेट खरीदने वाला म्यांमार भी परेशान हैं, जहां जेएफ-17 फुस्स हो चुके हैं। म्यांमार की सेना ने लगातार आ रही तकनीकि खराबियों को लेकर इसकी शिकायतें सामने आती रही है। 

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed