सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladesh tribunal sentences to death Dhaka’s former police chief, two others

Bangladesh: बांग्लादेश की अदालत का बड़ा फैसला, ढाका के पूर्व पुलिस प्रमुख समेत तीन अफसरों को सुनाई मौत की सजा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 26 Jan 2026 04:31 PM IST
विज्ञापन
सार

Bangladesh:  बांग्लादेश की विशेष अदालत ने 2024 में ढाका में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान एक मामले में पूर्व पुलिस आयुक्त और दो अन्य अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई। साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों को भी तीन से छह साल की जेल की सजा दी गई। पढ़िए रिपोर्ट-

Bangladesh tribunal sentences to death Dhaka’s former police chief, two others
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश की एक विशेष अदालत ने सोमवार को ढाका के पूर्व पुलिस आयुक्त और दो अन्य पुलिस अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई। इन अधिकारियों को 2024 में सड़कों पर हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान उनकी कथित भूमिका के लिए यह सजा सुनाई गई है। इस विरोध प्रदर्शनों के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता छोड़नी पड़ी थी। 
Trending Videos


बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी-बीडी) की तीन जजों की बेंच ने ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) के पूर्व आयुक्त हबीबुर रहमान, पूर्व संयुक्त आयुक्त सुदीप कुमार चक्रवर्ती और अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद अख्तरुल इस्लाम को यह सजा सुनाई। बेंच की अध्यक्षता जस्टिस मोहम्मद गुलाम मुर्तजा मजूमदार कर रहे थे। इन तीनों पर यह फैसला उनकी गैर मौजूदगी में चलाए गए मुकदमे के बाद दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग ने दी भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई, जानिए क्या कहा

यह पुनर्गठित आईसीटी-बीडी का दूसरा फैसला है। इससे पहले यह न्यायाधिकरण अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और तत्कालीन गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल को भी मौत की सजा सुना चुका है।

फैसले में कहा गया कि ये तीनों पुलिस अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर उच्च पद और अधिकार रखते थे। इसलिए, अगर उनके नीचे काम करने वालों ने कोई अपराध किया, तो इन अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बनती है। इसे 'वरिष्ठ कमान की जिम्मेदारी' कहा जाता है। अदालत ने उन्हें दोषी पाया और सभी को एक ही सजा के तौर पर मौत की सजा सुनाई।

दो अधिकारियों और तीन कांस्टेबल को भी कैद
न्यायाधिकरण ने ढाका के सहायक पुलिस आयुक्त मोहम्मद इमरुल को छह साल, निरीक्षक अरशद हुसैन को चार साल और तीन कांस्टेबल सुजन हुसैन, इमाज हुसैन और नसीरुल इस्लाम को तीन-तीन साल की जेल की सजा भी सुनाई।

जिन तीन पूर्व पुलिस अधिकारियों को मौत की सजा दी गई है। उनमें सहायक आयुक्त इमरुल का मुकदमा उनकी अनुपस्थिति में चला, क्योंकि न्यायाधिकरण ने पहले ही उन्हें फरार घोषित कर दिया था। बाकी आरोपियों ने अदालत में होकर मुकदमे का सामना किया।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को लगा झटका: इस्लामाबाद एयरपोर्ट डील रद्द, यूएई के राष्ट्रपति जायद की भारत यात्रा के बाद फैसला

किस मामले में सुनाई गई मौत की सजा?
आईसीटी-बीडी ने आरोपियों को उस घटना में दोषी ठहराया जिसमें पांच अगस्त 2024 को ढाका के चंखारपुल इलाके में पुलिस की गोलीबारी से छह लोगों की मौत हो गई थी। उसी दिन तत्कालीन सरकार गिर गई थी। 

आईसीटी-बीडी के मुख्य अभियोजक मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने जेल की सजा पाने वाले आरोपियों को दी गई सजा को 'तुलनात्मक रूप से हल्की' बताते हुए असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि आमतौर पर किसी भी फैसले के बाद अदालत का धन्यवाद किया जाता है, लेकिन इस मामले में हम अपील दायर करेंगे।

शेख हसीना को भी सुनाई थी आईसीटी-बीडी ने मौत की सजा
  • नवंबर में बांग्लादेश के विशेष न्यायाधिकरण (आईसीटी-बीडी) ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप में मौत की सजा सुनाई।
  • यह फैसला छात्र आंदोलन पर उनकी सरकार की सख्त कार्रवाई से जुड़े मामलों के लंबे मुकदमे के बाद आया।
  • न्यायाधिकरण ने अवामी लीग नेता हसीना को उस हिंसक दमन का मुख्य साजिशकर्ता और प्रमुख सूत्रधार बताया, जिसमें सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की मौत हुई।
  • पांच अगस्त 2024 को बड़े प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश छोड़ने के बाद से शेख हसीना भारत में रह रही हैं।





 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed