{"_id":"69775ba1b3fdf3f2040b2c88","slug":"india-russia-moving-confidently-to-achieve-usd-100-billion-trade-target-by-2030-ambassador-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Russia: राजदूत विनय कुमार बोले- 2030 तक 100 अरब डॉलर के व्यापार लक्ष्य के लिए आगे बढ़ रहे भारत और रूस","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Russia: राजदूत विनय कुमार बोले- 2030 तक 100 अरब डॉलर के व्यापार लक्ष्य के लिए आगे बढ़ रहे भारत और रूस
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को।
Published by: निर्मल कांत
Updated Mon, 26 Jan 2026 05:48 PM IST
विज्ञापन
सार
Russia: 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजदूत विनय कुमार ने कहा भारत और रूस 2030 तक 100 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य को हासिल करने के लिए आत्मविश्वास से कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए उत्पादों की पहचान की जा रही है। राजदूत कुमार ने क्या-क्या कहा, पढ़िए-
राजदूत विनय कुमार
- फोटो : एक्स/भारतीय दूतावा, मॉस्को।
विज्ञापन
विस्तार
भारत और रूस आत्मविश्वास के साथ 2030 तक 100 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य को हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं। दोनों देशों की ओर से व्यापार को बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। राजदूत विनय कुमार ने सोमवार को यह बात कही।
राजदूत विनय कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, पिछला साल खास रहा। राष्ट्रपति (व्लादिमीर) पुतिन का हमारे यहां बहुत सफल दौरा हुआ। 2030 तक सौ अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य को हासिल करना पूरी तरह संभव है। कुमार ने यह बात देश के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कही। उन्होंने आगे कहा, इसके लिए नए उत्पादों की पहचान सहित कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा, एक मुक्त व्यापार समझौता इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उर्वरक, कृषि और इंजीनियरिंग में नये अवसरों के कारण व्यापार में वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की अदालत का बड़ा फैसला, ढाका के पूर्व पुलिस प्रमुख समेत तीन अफसरों को सुनाई मौत की सजा
'राष्ट्रीय मुद्राओं में किया जा रहा अधिकतर व्यापार'
रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत-रूस द्विपक्षीय व्यापार करीब 68.7 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा, जिसका कारण रूसी कच्चे तेल का भारी आयात है। राजदूत ने कहा, अधिकतर व्यापार पहले ही राष्ट्रीय मुद्राओं में किया जा रहा है और जैसे-जैसे हम व्यापार और आर्थिक संबंधों को और गहरा करेंगे, यह प्रवृत्ति जारी रहेगी।
राजदूत ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया
इससे पहले राजदूत विनय कुमार ने गणतंत्र दिवस पर बड़ी संख्या में दूतावास परिसर में एकत्र भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नई दिल्ली और मॉस्को के बीच द्विपक्षीय संबंध अब बहुत सक्रिय हैं और इनसे अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर दुनियाभर के नेताओं ने दी भारत को शुभकामनाएं, जानिए किसने क्या कहा
'पीएम मोदी ने रूसी निवेशकों को आमंत्रित किया'
पिछले महीने पुतिन ने नई दिल्ली का दौरा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया कि भारत और रूस सौ अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य 2030 से पहले हासिल करेंगे। भारत-रूस व्यापार मंच में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने रूसी कारोबारियों को आमंत्रित किया कि वे भारत में आएं और निर्माण करें और भारत के साथ साझेदारी करें।
Trending Videos
राजदूत विनय कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, पिछला साल खास रहा। राष्ट्रपति (व्लादिमीर) पुतिन का हमारे यहां बहुत सफल दौरा हुआ। 2030 तक सौ अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य को हासिल करना पूरी तरह संभव है। कुमार ने यह बात देश के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कही। उन्होंने आगे कहा, इसके लिए नए उत्पादों की पहचान सहित कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा, एक मुक्त व्यापार समझौता इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उर्वरक, कृषि और इंजीनियरिंग में नये अवसरों के कारण व्यापार में वृद्धि हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की अदालत का बड़ा फैसला, ढाका के पूर्व पुलिस प्रमुख समेत तीन अफसरों को सुनाई मौत की सजा
'राष्ट्रीय मुद्राओं में किया जा रहा अधिकतर व्यापार'
रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत-रूस द्विपक्षीय व्यापार करीब 68.7 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा, जिसका कारण रूसी कच्चे तेल का भारी आयात है। राजदूत ने कहा, अधिकतर व्यापार पहले ही राष्ट्रीय मुद्राओं में किया जा रहा है और जैसे-जैसे हम व्यापार और आर्थिक संबंधों को और गहरा करेंगे, यह प्रवृत्ति जारी रहेगी।
राजदूत ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया
इससे पहले राजदूत विनय कुमार ने गणतंत्र दिवस पर बड़ी संख्या में दूतावास परिसर में एकत्र भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नई दिल्ली और मॉस्को के बीच द्विपक्षीय संबंध अब बहुत सक्रिय हैं और इनसे अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर दुनियाभर के नेताओं ने दी भारत को शुभकामनाएं, जानिए किसने क्या कहा
'पीएम मोदी ने रूसी निवेशकों को आमंत्रित किया'
पिछले महीने पुतिन ने नई दिल्ली का दौरा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया कि भारत और रूस सौ अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य 2030 से पहले हासिल करेंगे। भारत-रूस व्यापार मंच में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने रूसी कारोबारियों को आमंत्रित किया कि वे भारत में आएं और निर्माण करें और भारत के साथ साझेदारी करें।