{"_id":"68c5dd03945624578908d19c","slug":"benjamin-netanyahu-threatens-hamas-chiefs-in-qatar-calls-them-main-obstacle-to-ending-gaza-war-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Israel: नेतन्याहू ने कतर में रह रहे हमास नेताओं को धमकाया, बताया- गाजा युद्ध समाप्त करने में सबसे बड़ा रोड़ा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel: नेतन्याहू ने कतर में रह रहे हमास नेताओं को धमकाया, बताया- गाजा युद्ध समाप्त करने में सबसे बड़ा रोड़ा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:37 AM IST
विज्ञापन
सार
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर में रह रहे हमास नेताओं को युद्ध खत्म करने में सबसे बड़ा रोड़ा बताया और चेतावनी दी कि अगर कतर उन्हें नहीं निकालेगा या सजा नहीं देगा तो इस्राइल खुद कार्रवाई करेगा। वहीं, कतर का कहना है कि हमास की मौजूदगी उसकी अमेरिका-इस्राइल समर्थित मध्यस्थता का हिस्सा है।

बेंजामिन नेतन्याहू, प्रधानमंत्री, इस्राइल
- फोटो : एएनआई/रॉयटर्स
विज्ञापन
विस्तार
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को कतर में रह रहे हमास नेताओं को चेतावनी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि यही नेता गाजा युद्ध समाप्त करने में सबसे बड़ा रोड़ा हैं, जिसके चलते संघर्ष लंबा खिंच रहा है।

Trending Videos
नेतन्याहू ने कहा कि दोहा स्थित हमास पोलित ब्यूरो युद्ध को अंतहीन रूप से खींच रहा है और बंधकों की रिहाई रोक रहा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'कतर में बैठे हमास के आतंकी सरगना गाजा के लोगों की परवाह नहीं करते। वे हर युद्धविराम की कोशिश को रोकते रहे हैं, ताकि युद्ध को अंतहीन रूप से खींचा जा सके। अगर इनसे छुटकारा मिल जाए तो बंधकों की रिहाई और युद्ध का अंत संभव हो सकेगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: London Protests: एलन मस्क बोले- बेकाबू आव्रजन ब्रिटेन की पहचान के लिए खतरा, रैली में उमड़े एक लाख से अधिक लोग
जब तक कतर हमास नेताओं को बाहर नहीं करता, इस्राइल कार्रवाई करेगा
द टाइम्स ऑफ इस्राइल के अनुसार, नेतन्याहू का यह बयान कतर की हमास के शीर्ष नेतृत्व की मेजबानी के लिए इस्राइल द्वारा की गई बार-बार की आलोचना के बीच आया है। इस हफ्ते की शुरुआत में नेतन्याहू ने कतर में बैठके हमास नेताओं की तुलना 9/11 हमले के बाद अमेरिका की कार्रवाई से की थी। एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि जब तक कतर इन्हें देश से बाहर नहीं करता या न्याय के कटघरे में नहीं लाता, तब तक इस्राइल चाहे वे कहीं भी हों उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। नेतन्याहू ने कहा, 'उन्हें न्याय के कटघरे में लाओ, क्योंकि अगर तुम नहीं लाओगे, तो हम लाएंगे।'
कतर ने नेतन्याहू की टिप्पणियों को लापरवाह बताया
कतर ने नेतन्याहू की इन टिप्पणियों को 'लापरवाहीपूर्ण' करार दिया और कहा कि हमास नेताओं की मेजबानी उसकी अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता की भूमिका का हिस्सा है, जिसमें अमेरिका और इस्राइल भी शामिल रहे हैं।
कतर में हमास का दफ्तर इस्राइल-US के अनुरोध पर खुला
कतर के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, 'नेतन्याहू भली-भांति जानते हैं कि हमास का दफ्तर कतर में अमेरिका और इस्राइल के अनुरोध पर मध्यस्थता प्रयासों के तहत खोला गया था। बातचीत हमेशा आधिकारिक और पारदर्शी ढंग से हुई, जिनमें अमेरिकी और इस्राइली प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। नेतन्याहू का यह आरोप कि कतर ने गुपचुप तरीके से हमास को पनाह दी, दरअसल अपनी निंदा झेल रही कार्रवाई को सही ठहराने की हताशा है।'
ये भी पढ़ें: Ecuador Shooting: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में गोलीबारी, सात लोगों की मौत; 30 दिन के भीतर दूसरी वारदात
इस्राइल ने दोहा में हमास के शीर्ष नेतृत्व को बनाया था निशाना
टाइम्स ऑफ इस्राइल की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को इस्राइल ने दोहा में एक हवाई हमला किया, जिसका निशाना हमास का शीर्ष नेतृत्व था। माना जा रहा था कि हमास नेता उस समय गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए अमेरिका समर्थित नए प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे थे।