Jeff Bezos Marriage: 'बेजोस के लिए कोई जगह नहीं'; अरबपति कारोबारी की शादी के खिलाफ क्यों हैं वेनिस के लोग?
अमेजन के जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की इसी महीने जून में वेनिस में शादी होने जा रही है। लेकिन शहर में भीड़-भाड़ बढ़ने को लेकर स्थानीय लोग नाराज हैं। एक्टिविस्ट्स ने 'नो स्पेश फोर बेजोस' नाम का एक अभियान भी शुरू कर दिया है। साथ ही शादी स्थल पर विरोध करने का एलान भी किया है।
विस्तार
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर पूर्व टीवी पत्रकार लॉरेन सांचेज जून के अंत (24 से 26 जून) के बीच वेनिस में शादी करने जा रहे हैं। हालांकि शादी की तारीख और जगह को बेहद गोपनीय रखा गया है, लेकिन वेनिस में तैयारियों से लोगों को अंदेशा हो गया है कि कुछ बड़ा होने वाला है। लेकिन इस भव्य शादी को लेकर वेनिस के कई स्थानीय लोग और कार्यकर्ता नाराज हैं। उनका कहना है कि पहले से ही भीड़भाड़ और पर्यटकों की वजह से परेशान शहर को ये हाई-प्रोफाइल शादी और थका देगी।
'नो स्पेश फोर बेजोस' का विरोध अभियान तेज
मामले में स्थानीय एक्टिविस्ट्स ने नो स्पेश फोर बोजोस नाम से विरोध अभियान शुरू किया है। सान जॉर्जियो द्वीप की चर्च की मीनार पर नो स्पेश फोर बोजोस का बैनर भी लगाया गया। प्रदर्शन की आयोजक फेडेरिका टोनीनेलो ने दावा किया कि शादी ला मिसेरीकोर्डिया नामक इवेंट हॉल में हो सकती है। उन्होंने चेतावनी दी है कि बेजोस वहां तक नहीं पहुंच पाएगा। हम रास्तों को अपने शरीरों से रोकेंगे, नहरों को नावों और लाइफसेवर्स से जाम कर देंगे। साथ ही एक और प्रदर्शनकारी ना हैबी स्टेला फे ने कहा कि हमारे पास एक 10 मिलियन डॉलर की शादी को रोकने का मौका है, हमें ये करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- US: सांसदों पर हमला करने वाले की खोज जारी; निशाने पर थे कई और सांसद; संदिग्ध की गाड़ी में मिली लिस्ट से खुलासा
स्थानीय नेताओं की चिंता
वहीं वेनिस के विपक्षी नेता जियोवानी आंद्रेया मार्टिनी ने कहा कि यह शादी वेनिस के "डिज़्नीफिकेशन" (पर्यटन के लिए असली शहर को शोपीस बना देना) का चरम उदाहरण है। उनका कहना है कि आम वेनिस वासियों को इससे कोई लाभ नहीं होगा, बल्कि यह असुविधा ही लाएगा।
वेनिस के मेयर ने शादी का किया समर्थन
तेज होते विरोध प्रदर्शन के बीच वेनिस के मेयर लुइगी ब्रुग्नारो बोजोस के समर्थन में सामने आए है। उन्होंने विरोध करने वालों को शर्मनाक बताया। साथ ही दावा किया कि शादी से शहर को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, सिर्फ 200 मेहमान आमंत्रित होंगे, इसलिए शहर की व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:- Nuclear Talks: 'हमारी प्रथामिकता दुश्मन को जवाब देना', ईरान ने अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता को बताया बेमतलब
2019 में बेजोस का हुआ था तलाक
गौरतलब है कि जेफ बेजोस ने 1993 में मैकेंजी स्कॉट से शादी की थी, और दोनों का 25 सालों का शादीशुदा जीवन था। हालांकि, 2019 में उनका तलाक हो गया। बेजोस और मैकेंजी के चार बच्चे हैं। अब, बेजोस ने लॉरेन सांचेज़ से शादी करने का फैसला किया है और वेनिस में होने वाली इस भव्य शादी को लेकर कई तैयारियां की जा रही हैं।