{"_id":"639bc954f4c9bc3f6e25003c","slug":"big-news-december-16-imf-deputy-md-gita-gopinath-said-g-20-make-concrete-progress-under-chairmanship-of-india","type":"story","status":"publish","title_hn":"गीता गोपीनाथ: भारत की अध्यक्षता में ठोस प्रगति करेगा जी-20, नौसेना में 18 को शामिल होगा विध्वंसक पोत मोरमुगाओ","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
गीता गोपीनाथ: भारत की अध्यक्षता में ठोस प्रगति करेगा जी-20, नौसेना में 18 को शामिल होगा विध्वंसक पोत मोरमुगाओ
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Fri, 16 Dec 2022 06:56 AM IST
विज्ञापन
सार
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने कहा, भारत की अध्यक्षता में जी-20 ठोस प्रगति करेगा। खासतौर पर कर्ज, क्रिप्टोकरेंसी के नियम व जलवायु वित्त से जुड़े मुद्दों पर बड़े फैसलों की उम्मीद है।

imf
विज्ञापन
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने कहा, भारत की अध्यक्षता में जी-20 ठोस प्रगति करेगा। खासतौर पर कर्ज, क्रिप्टोकरेंसी के नियम व जलवायु वित्त से जुड़े मुद्दों पर बड़े फैसलों की उम्मीद है। एक और विध्वंसक पोत आईएनएस मोरमुगाओ भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए तैयार है। अब चाहे अरब सागर हो, हिंद महासागर या बंगाल की खाड़ी किसी भी तरफ से दुश्मन देश पर नजर उठाकर नहीं देख पाएगा।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने कहा, भारत की अध्यक्षता में जी-20 ठोस प्रगति करेगा। खासतौर पर कर्ज, क्रिप्टोकरेंसी के नियम व जलवायु वित्त से जुड़े मुद्दों पर बड़े फैसलों की उम्मीद है। आईएमएफ की तरफ से जी-20 के हिस्से के रूप में गोपीनाथ फिलहाल भारत में हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर कहा, हमारे पास बड़ी संख्या में निम्न-आय वाले देश हैं, जो ऋण संकट में हैं। निश्चित रूप से ऋण समाधान का लक्ष्य समय पर हासिल के लिए भारत की अध्यक्षता में जी-20 बड़ा मौका है। क्रिप्टो करेंसी में आई मंदी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, इससे जुड़े नियमों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहमत मानक तैयार करना जरूरी हो गया है। उम्मीद है 2023 में हम इस दिशा में प्रगति करेंगे।
मुंबई: नौसेना में 18 को शामिल होगा विध्वंसक पोत मोरमुगाओ
एक और विध्वंसक पोत आईएनएस मोरमुगाओ भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए तैयार है। अब चाहे अरब सागर हो, हिंद महासागर या बंगाल की खाड़ी किसी भी तरफ से दुश्मन देश पर नजर उठाकर नहीं देख पाएगा। आईएनएस मोरमुगाओ रविवार को नौसेना में शामिल हो जाएगा।
300 किमी दूर से निशाना लगाने में सक्षम
यह उड़ते विमान पर 70 किमी और जमीन या समुद्र की सतह से मौजूद लक्ष्य पर 300 किमी दूर से निशाना लगाने में सक्षम है। 7500 टन का आईएनएस मोरमुगाओ 163 मीटर लंबा,17 मीटर चौड़ा है।
नई दिल्ली: बेघरों को आवास मुहैया कराने के लिए रूपरेखा तैयार करें : बिरला
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से आग्रह किया कि वह राज्यों से बात कर एक रूपरेखा तैयार करने का प्रयास करें, ताकि बेघरों को आवास मिल सके। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार, कुल शहरी बेघरों की संख्या 9 लाख से अधिक है। इस पर बिरला ने पुरी से यह आग्रह किया। ब्यूरो
नई दिल्ली: रोजगार मेले के जरिये अब तक 1.47 लाख नई नियुक्तियां हुईं
देशभर में हुए रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत अब तक केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वायत्त निकायों और बैंकों आदि में लगभग 1.47 लाख नई नियुक्तियां की गई हैं। कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में कहा कि रिक्तियों को मिशन मोड में भरा जा रहा है। यह सतत प्रक्रिया है। जब तक किसी विभाग की ओर से रिपोर्ट की गई रिक्तियां भरी जाती हैं, कुछ और नई रिक्तियां उत्पन्न हो जाती हैं।
नई दिल्ली: 19 देशों के 177 उपग्रह प्रक्षेपित किए, 11 अरब से ज्यादा की कमाई
अमेरिका और ब्रिटेन समेत 19 देशों के 177 उपग्रह भारत ने बीते पांच वर्षों में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किए हैं। किया है। इसके माध्यम से करीब 94 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब साढ़े सात अरब रुपये) एवं 46 मिलियन यूरो (लगभग सवा चार अरब रुपये) विदेशी मुद्रा राजस्व की प्राप्ति हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन उपग्रहों को पीएसएलवी (पोलर सैटलाइट लॉन्च व्हीकल) एवं जीएसएलवी (जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) एम के 3 रॉकेटों के माध्यम से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।
कीव: दोनेस्क पर यूक्रेन ने बरसाए बम
रूसी नियंत्रण वाले पूर्वी यूक्रेनी शहर दोनेस्क में यूक्रेनी बलों ने कई घंटे बमबारी की। रूसी अधिकारियों ने बताया, बुधवार रात से ही लगातार यूक्रेन दोनेस्क पर हमला कर रहा है। बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से दोपहर बाद तक 40 से ज्यादा धमाके हुए। वहीं, रूस ने कहा कि क्रिसमस पर संघर्ष विराम का कोई इरादा नहीं है। इस बीच अमेरिका कहा, इस सप्ताह के अंत तक यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम मुहैया कराएगा। वहीं, रूस ने कहा, अमेरिकी सहित किसी भी देश के हथियारों को तबाह करना या उन्हें जब्त करना उसकी प्राथमिकता है।
बमाको: महिला ने दिया नौ बच्चों को जन्म 19 महीने बाद अस्पताल से छुट्टी
पश्चिमी देश माली में एक महिला ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया। हलीमा बच्चे की डिलीवरी कराने के लिए माली से मोरक्को गई थीं। बच्चों को जन्म देने के बाद 19 माह तक उपचार चला आैर अब मां और बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। मोरक्को में जन्मे इन बच्चों का नाम एक ही समय में पैदा और जिंदा रहने की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।
वाशिंगटन: भारतीय-अमेरिकी किशोर ने गोल्डन गेट ब्रिज से कूदकर की आत्महत्या
भारतीय-अमेरिकी किशोर ने अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को में स्थिति मशहूर गोल्डन गेट ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली। अमेरिकी तटरक्षक अधिकारियों ने बताया, पुल पर 16 वर्षीय लड़के की साइकिल, फोन और बस्ता मिला है। शहर के भारतीय समुदाय के नेता अजय जैन भूटोरिया ने बताया कि किसी भारतीय-अमेरिकी के गोल्डन गेट ब्रिज से छलांग लगाने का यह चौथा मामला है।

Trending Videos
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने कहा, भारत की अध्यक्षता में जी-20 ठोस प्रगति करेगा। खासतौर पर कर्ज, क्रिप्टोकरेंसी के नियम व जलवायु वित्त से जुड़े मुद्दों पर बड़े फैसलों की उम्मीद है। आईएमएफ की तरफ से जी-20 के हिस्से के रूप में गोपीनाथ फिलहाल भारत में हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर कहा, हमारे पास बड़ी संख्या में निम्न-आय वाले देश हैं, जो ऋण संकट में हैं। निश्चित रूप से ऋण समाधान का लक्ष्य समय पर हासिल के लिए भारत की अध्यक्षता में जी-20 बड़ा मौका है। क्रिप्टो करेंसी में आई मंदी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, इससे जुड़े नियमों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहमत मानक तैयार करना जरूरी हो गया है। उम्मीद है 2023 में हम इस दिशा में प्रगति करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंबई: नौसेना में 18 को शामिल होगा विध्वंसक पोत मोरमुगाओ
एक और विध्वंसक पोत आईएनएस मोरमुगाओ भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए तैयार है। अब चाहे अरब सागर हो, हिंद महासागर या बंगाल की खाड़ी किसी भी तरफ से दुश्मन देश पर नजर उठाकर नहीं देख पाएगा। आईएनएस मोरमुगाओ रविवार को नौसेना में शामिल हो जाएगा।
300 किमी दूर से निशाना लगाने में सक्षम
यह उड़ते विमान पर 70 किमी और जमीन या समुद्र की सतह से मौजूद लक्ष्य पर 300 किमी दूर से निशाना लगाने में सक्षम है। 7500 टन का आईएनएस मोरमुगाओ 163 मीटर लंबा,17 मीटर चौड़ा है।
नई दिल्ली: बेघरों को आवास मुहैया कराने के लिए रूपरेखा तैयार करें : बिरला
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से आग्रह किया कि वह राज्यों से बात कर एक रूपरेखा तैयार करने का प्रयास करें, ताकि बेघरों को आवास मिल सके। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार, कुल शहरी बेघरों की संख्या 9 लाख से अधिक है। इस पर बिरला ने पुरी से यह आग्रह किया। ब्यूरो
नई दिल्ली: रोजगार मेले के जरिये अब तक 1.47 लाख नई नियुक्तियां हुईं
देशभर में हुए रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत अब तक केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वायत्त निकायों और बैंकों आदि में लगभग 1.47 लाख नई नियुक्तियां की गई हैं। कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में कहा कि रिक्तियों को मिशन मोड में भरा जा रहा है। यह सतत प्रक्रिया है। जब तक किसी विभाग की ओर से रिपोर्ट की गई रिक्तियां भरी जाती हैं, कुछ और नई रिक्तियां उत्पन्न हो जाती हैं।
नई दिल्ली: 19 देशों के 177 उपग्रह प्रक्षेपित किए, 11 अरब से ज्यादा की कमाई
अमेरिका और ब्रिटेन समेत 19 देशों के 177 उपग्रह भारत ने बीते पांच वर्षों में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किए हैं। किया है। इसके माध्यम से करीब 94 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब साढ़े सात अरब रुपये) एवं 46 मिलियन यूरो (लगभग सवा चार अरब रुपये) विदेशी मुद्रा राजस्व की प्राप्ति हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन उपग्रहों को पीएसएलवी (पोलर सैटलाइट लॉन्च व्हीकल) एवं जीएसएलवी (जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) एम के 3 रॉकेटों के माध्यम से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।
कीव: दोनेस्क पर यूक्रेन ने बरसाए बम
रूसी नियंत्रण वाले पूर्वी यूक्रेनी शहर दोनेस्क में यूक्रेनी बलों ने कई घंटे बमबारी की। रूसी अधिकारियों ने बताया, बुधवार रात से ही लगातार यूक्रेन दोनेस्क पर हमला कर रहा है। बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से दोपहर बाद तक 40 से ज्यादा धमाके हुए। वहीं, रूस ने कहा कि क्रिसमस पर संघर्ष विराम का कोई इरादा नहीं है। इस बीच अमेरिका कहा, इस सप्ताह के अंत तक यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम मुहैया कराएगा। वहीं, रूस ने कहा, अमेरिकी सहित किसी भी देश के हथियारों को तबाह करना या उन्हें जब्त करना उसकी प्राथमिकता है।
बमाको: महिला ने दिया नौ बच्चों को जन्म 19 महीने बाद अस्पताल से छुट्टी
पश्चिमी देश माली में एक महिला ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया। हलीमा बच्चे की डिलीवरी कराने के लिए माली से मोरक्को गई थीं। बच्चों को जन्म देने के बाद 19 माह तक उपचार चला आैर अब मां और बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। मोरक्को में जन्मे इन बच्चों का नाम एक ही समय में पैदा और जिंदा रहने की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।
वाशिंगटन: भारतीय-अमेरिकी किशोर ने गोल्डन गेट ब्रिज से कूदकर की आत्महत्या
भारतीय-अमेरिकी किशोर ने अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को में स्थिति मशहूर गोल्डन गेट ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली। अमेरिकी तटरक्षक अधिकारियों ने बताया, पुल पर 16 वर्षीय लड़के की साइकिल, फोन और बस्ता मिला है। शहर के भारतीय समुदाय के नेता अजय जैन भूटोरिया ने बताया कि किसी भारतीय-अमेरिकी के गोल्डन गेट ब्रिज से छलांग लगाने का यह चौथा मामला है।