सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bolivian sex workers preparing to start work with biosecurity suit to reduce infection risk

Covid-19 : 'बायोसिक्योरिटी सूट' पहन काम पर आने को तैयार बोलीविया की यौनकर्मी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ला पाज Published by: गौरव पाण्डेय Updated Tue, 14 Jul 2020 07:58 PM IST
विज्ञापन
Bolivian sex workers preparing to start work with biosecurity suit to reduce infection risk
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : पेक्सेल्स
विज्ञापन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में बोलीविया की राजधानी ला पाज में यौनकर्मी ब्लीच की बोतलों, ग्लव्स और पारदर्शी रेनकोट का इस्तेमाल करते हुए दोबारा काम शुरू करने की तैयारी में हैं। ये उन सभी उपायों को अपना रही हैं जिससे कोविड-19 संक्रमण से बचा जा सके। ऑर्गेनाइजेशन ऑफ नाइट वर्कर्स ऑफ बोलीविया की ओर से जारी 30 पन्नों के कोरोना वायरस सिक्योरिटी मैन्युअल में कई उपायों के साथ बायो सिक्योरिटी सूट भी शामिल है।

loader
Trending Videos


संगठन कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान दिन के समय व्यापार प्रतिबंधों को हटाने की अपील कर रहा है। बोलीविया की यौनकर्मी यूनियन की प्रतिनिधि लिली कोर्टेस ने मार्च में कहा था कि सहकारी संचालित वेश्यालयों में काम नहीं कर सकने की स्थिति में कई महिलाओं के पास सड़कों पर काम करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है। बता दें कि बोलीविया में वेश्यावृत्ति कानूनी रूप से वैध है।
विज्ञापन
विज्ञापन



पिछले सप्ताह एक यौन कर्मी एंटोनिएटा ने बताया था कि किस तरह अपने काम के लिए वह आई मास्क, पेपर फेस मास्क, प्लास्टिक की टोपी, ग्लव्स और रेनकोट पहन कर काम कर सकती हैं। एंटोनिएटा ने यह भी बताया था कि वेश्यालय में जिस पोल पर वह डांस करती हैं किस तरह उसपर ब्लीच के मिश्रण का स्प्रे करती हैं। उन्होंने कहा कि बायोसिक्योरिटी सूट हमें काम करने की अनुमति देगा और हमें संक्रमण से भी बचाएगा। 

बोलीविया में कोरोना की स्थिति की बात करें तो यहां अभी तक 48,187 मामले सामने आए हैं और अब तक 1807 लोगों की मौत हुई है। बोलीविया उन देशों में से एक है जहां बहुत कम संख्या में कोरोना जांच की जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि बोलीविया में कोरोना संक्रमण के असल मामलों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों से बहुत ज्यादा हो सकती है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि अभी तक ज्ञात जानकारी के अनुसार यौन संबंध बनाने से कोरोना संक्रमण नहीं होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed