{"_id":"68c53c21bb44eee1030a4857","slug":"britain-life-imprisonment-to-indian-origin-son-who-killed-his-mother-parole-will-be-reviewed-after-15-years-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Britain: नशे में मां की हत्या करने वाले भारतीय मूल के बेटे को उम्रकैद, 15 साल बाद होगी पैरोल की समीक्षा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Britain: नशे में मां की हत्या करने वाले भारतीय मूल के बेटे को उम्रकैद, 15 साल बाद होगी पैरोल की समीक्षा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: शुभम कुमार
Updated Sat, 13 Sep 2025 03:10 PM IST
विज्ञापन
सार
ब्रिटेन के बर्मिंघम में भारतीय मूल के सुरजीत सिंह को अपनी 76 वर्षीय मां की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा हुई। कोर्ट ने कहा कि 15 साल बाद ही सुरजीत के पैरोल पर विचार होगा। टीवी रिमोट को लेकर विवाद में नशे की हालत में हुई वारदात के बाद सिंह ने भागकर रिश्तेदार को बताया।

कोर्ट का फैसला
- फोटो : FreePik
विज्ञापन
विस्तार
ब्रिटेन के बर्मिंघम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां भारतीय मूल के 39 वर्षीय सुरजीत सिंह को अपनी 76 वर्षीय मां मोहिंदर कौर की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। मामले में कोर्ट ने आदेश दिया कि सिंह को कम से कम 15 साल जेल में रहना होगा, इसके बाद ही उसकी पैरोल पर रिहाई पर विचार किया जाएगा।

Trending Videos
बता दें कि ये पूरी घटना सितंबर 2023 की है, जब एक टीवी रिमोट को लेकर हुए मामूली विवाद ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया। विवाद में नशे की हालत में सिंह ने अपनी मां पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि हमले के वक्त सिंह के शरीर में कोकीन और शराब की मात्रा पाई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- Britain: ब्रिटेन में दिनदहाड़े भारतवंशी महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता से बोले आरोपी- अपने देश वापस जाओ
जज ने बताया- कमजोर और बुजुर्ग महिला पर बेरहम हमला
बर्मिंघम क्राउन कोर्ट में जज ने इसे एक बुजुर्ग और कमजोर महिला पर लंबे समय तक किया गया बेरहम हमला बताया, जिसमें वह खुद का बचाव करने में असमर्थ थीं। पश्चिम मिडलैंड्स पुलिस के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर निक बार्न्स ने कहा कि यह एक बेवजह हत्या थी, जिसने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।
ये भी पढ़ें:- Yemen: यमन में इस्राइली हमले में आवासीय इमारतें तबाह, खंडहरों में रहने के लिए मजबूर परिवार; अब तक 46 की मौत
हमले के बाद भागा, रिश्तेदार को दी जानकारी
इसके बाद हमले के बाद सिंह ने एक रिश्तेदार को घटना की जानकारी दी और घर से चला गया। चिंतित रिश्तेदार ने इमरजेंसी नंबर 999 पर कॉल किया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मोहिंदर कौर को घर के ड्राइंग रूम में बेहोशी की हालत में पाया, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने सिंह को उसी घर से बाद में गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में उसने कहा कि मैंने जानबूझकर नहीं किया, बस मेरा आपा खो गया था। पुलिस ने बताया कि मोहिंदर कौर को कई बार मारा गया, उन पर लात-घूंसे और पैरों से वार किया गया। हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि किसी हथियार का इस्तेमाल हुआ या नहीं।