सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   britain pm rishi sunak fined for not wearing seat belt while driving

Rishi Sunak: सीट बेल्ट नहीं पहनने के चलते देश के प्रधानमंत्री पर लगा जुर्माना! पीएम ने भी मानी गलती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: नितिन गौतम Updated Sat, 21 Jan 2023 12:23 PM IST
विज्ञापन
सार

अपनी सरकार की नई नीति का ऐलान करते हुए ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया के लिए एक वीडियो शूट किया था। वीडियो शूट के समय ऋषि सुनक कार में सफर कर रहे थे और पिछली सीट पर बैठे हुए उन्होंने सीटबेल्ट भी नहीं पहनी थी। 

britain pm rishi sunak fined for not wearing seat belt while driving
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक - फोटो : फेसबुक/ऋषि सुनक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिमी देश नियम कानूनों को लेकर कितने सख्त हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां नियमों का पालन ना करने पर प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई से नहीं भी चूकते। बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर कार में सीट बेल्ट ना पहनने के लिए जुर्माना लगाया गया है। ऋषि सुनक को चलती कार में सीट बेल्ट ना पहनने के लिए 100 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है। गुरुवार को ऋषि सुनक ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी और कहा कि एक वीडियो शूट करते समय उन्होंने सीट बेल्ट हटा ली थी, जो कि उनकी गलती थी। 

loader
Trending Videos


बता दें कि ब्रिटेन में अगर कोई यात्री कार में बिना सीटबेल्ट पहने मिलता है तो उस पर मौके पर ही 100- 500 पाउंड तक का जुर्माना लगाया जाता है। हालांकि वैध मेडिकल आधार पर जुर्माने में छूट मिल सकती है। नियम के मुताबिक इंग्लैंड में 14 साल से ज्यादा  उम्र के सभी यात्रियों को कार में सफर के दौरान सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उल्लेखनीय है कि अपनी सरकार की नई नीति का ऐलान करते हुए ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया के लिए एक वीडियो शूट किया था। वीडियो शूट के समय ऋषि सुनक कार में सफर कर रहे थे और पिछली सीट पर बैठे हुए उन्होंने सीटबेल्ट भी नहीं पहनी थी। जिसके बाद उन पर जुर्माना लगाया गया है। ब्रिटेन के ट्रांसपोर्ट विभाग के डाटा के मुताबिक वहां साल 2021 में कार हादसों में मारे गए 30 फीसदी लोग वो थे, जिन्होंने हादसे के समय सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। 

दूसरी बार लगा जुर्माना
सरकार में रहते हुए यह दूसरी बार है, जब ऋषि सुनक पर जुर्माना लगाया गया है। बीते साल भी कोरोना के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर भी ऋषि सुनक पर जुर्माना लगाया गया था। ब्रिटेन में कानून तोड़ने पर जो जुर्माना लगाया जाता है, उसे फिक्स्ड पेनल्टी कहते हैं। व्यक्ति को जुर्माना लगने के 28 दिनों के भीतर इसका भुगतान करना होता है या फिर कोर्ट में इसे चुनौती देनी होती है। 

वहीं नियम तोड़ने के बाद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। विपक्षी लेबर पार्टी ने ऋषि सुनक की आलोचना की है। वहीं कंजरवेटिव पार्टी ने ऋषि सुनक का बचाव किया है और कहा है कि गलती किसी से भी हो सकती है और इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed