सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   British Hindus object to non-veg, alcohol served at Downing Street Diwali reception

UK: डाउनिंग स्ट्रीट के दिवाली कार्यक्रम में परोसा गया मांसाहारी भोजन और शराब? हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन। Published by: निर्मल कांत Updated Sun, 10 Nov 2024 04:44 PM IST
सार

UK: इनसाइट यूके जैसे कई हिंदू संगठनों ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया और कहा कि दिवाली केवल के त्योहार नहीं है, बल्कि एक धार्मिक अवसर भी है। उनका कहना है कि इस दिन शुद्धता और भक्ति को महत्व दिया जाता है।

विज्ञापन
British Hindus object to non-veg, alcohol served at Downing Street Diwali reception
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर - फोटो : एक्स/कीर स्टार्मर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन के कुछ हिंदू संगठनों ने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की ओर से 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर आयोजित दिवाली समारोह को लेकर नाराजगी जताई है। जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में कथित तौर पर मांसाहारी व्यंजन और शराब भी परोसी गई। हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक दृष्टि से अनुचित बताया है। 

Trending Videos

 
इनसाइट यूके जैसे कई हिंदू संगठनों ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया और कहा कि दिवाली केवल के त्योहार नहीं है, बल्कि एक धार्मिक अवसर भी है। उनका कहना है कि इस दिन शुद्धता और भक्ति को महत्व दिया जाता है। इसलिए पारंपरिक रूप से इस दिन मांसाहारी भोजन और शराब से परहेज किया जाता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


'दिवाली से जुड़ी धार्मिक परंपराओं का सम्मान जरूरी'
अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में 'इनसाइट यूके' ने लिखा, दिवाली का त्योहार सिर्फ आनंद मनाने का नहीं, बल्कि यह धार्मिक रूप से गहरी महत्वता रखता है। इस त्योहार से जुड़ी धार्मिक परंपराओं का सम्मान करना रूरी है, जिसमें मांसाहारी भोजन और शराब से परहेज की परंपरा रही है। संगठन ने यह भी सवाल उठाया कि क्या इस कार्यक्रम को आयोजित करने से पहले हिंदू धर्म गुरुओं और समुदाय से परामर्श किया गया था, ताकि सांस्कृतिक और धार्मिक संवेदशीलता को ध्यान में रखा जा सके। 

लेखक पंडित सतीश शर्मा ने कहा, यह सच में चिंता की बात है कि इस आयोजन में धार्मिक परंपराओं का सही तरीके सम्मान नहीं किया गया। यह गलती से हुआ है, तो भी यह निराशानजक है। 

पीएम कीर स्टार्मर ने आयोजित किया था दिवाली समारोह
कुछ हिंदू संगठनों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें इस कार्यक्रम का निमंत्री नहीं भेजा गया, जबकि यह आयोजन पिछले कई वर्षों से डाउनिंग स्ट्रीट में होता आ रहा है। इस बार यह आयोजन प्रधानमंत्री स्टार्मर द्वारा किया गया। इससे पहले यह कार्यक्रम कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ने किया था, जो ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री थे। 

'डाउनिंग स्ट्रीट पर किया गया था बहुसांस्कृतिक आयोजन'
डाउनिंग स्ट्रीट ने इस आयोजन में परोसी गई चीजों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, सरकारी सूत्रों ने कहा कि यह एक बहुसांस्कृतिक आयोजन था, जिसमें सिख समुदाय के बंदी छोड़ दिवस का भी जश्न मनाया गया। इस कार्यक्रम में ब्रिटिश भारतीय समुदाय के नेता, पेशेवर और सांसद शामिल हुए थे। इस मौके पर स्टार्मर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर दीप जलाए। ऐसा ही उनके पूर्ववर्ती सुनक ने भी किया था। 

अपने संबोधन में पीएम स्टार्मर ने कहा, हम आपकी धरोहर और परंपराओं का सम्मान करते हैं। दिवाली का समय एकजुट होने, समृद्धि और स्वागत का प्रतिक है। इसे अंधकार पर प्रकाश की विजय की तरह देखें। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed