सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   British Prime Minister Rishi Sunak reached Israel and said that may you win this war

Israel: 'हम चाहते हैं आपकी जीत हो, ब्रिटेन आपके साथ'; इस्राइल दौरे पर ऋषि सुनक ने नेतन्याहू से निभाई दोस्ती

वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला, तेल अवीव Published by: आदर्श शर्मा Updated Thu, 19 Oct 2023 08:07 PM IST
विज्ञापन
सार

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गुरुवार को इस्राइल का दौरा किया। इस दौरान ब्रिटेन ने इस्राइल के अधिकारों का समर्थन किया है। प्रेस वार्ता में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, ऐसी भयानक परिस्थितियों में इस्राइल का दौरा करने का मुझे दुख हैं।

British Prime Minister Rishi Sunak reached Israel and said that may you win this war
सुनक और नेतन्याहू - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गुरुवार को इस्राइल का दौरा किया। वहां उन्होंने इस्राइली समकक्ष नेतन्याहू से मुलाकात की। इस दौरान ब्रिटेन ने इस्राइल के अधिकारों का समर्थन किया है। प्रेसवार्ता में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, ऐसी भयानक परिस्थितियों में इस्राइल का दौरा करने का मुझे दुख हैं। मैं ब्रिटिश लोगों की गहरी संवेदना साझा करना चाहता हूं। हम इस्राइल के अधिकारों का खुलकर समर्थन करते हैं। हम यह भी जानते हैं कि फलस्तीन लोग भी हमास के पीड़ित हैं। ब्रिटिश पीएम ने येरुशलम में इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद संयुक्त बयान दिया।
loader
Trending Videos


संयुक्त बयान जारी करते हुए ब्रिटेश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, पिछले दो हफ्तों से यह देश ऐसे दौर से गुजर रहा है, जिसे सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के इस्राइल के फैसले का स्वागत करते हैं कि गाजा में मानवीय सहायता के प्रवेश के लिए रास्ते खोले जाएंगे। सुनक ने कहा, मुझे खुशी है कि आपने यह निर्णय लिया। हम इसका समर्थन करेंगे। हम यह भी चाहते हैं कि आप जीतें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


वहीं संयुक्त बयान के दौरान इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने कहा, यह सिर्फ हमारी लड़ाई नहीं है, बल्कि पूरी सभ्य दुनिया की लड़ाई है। हमें एक साथ खड़े होने और जीतने की जरूरत है।
इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच ब्रिटिश पीएम गुरुवार को इजराइल पहुंचे। इससे पहले गुरुवार को सुनक ने येरुशलम स्थित अपने कार्यालय में नेतन्याहू के साथ एक निजी बैठक की। वहीं ऋषि सुनक ने गुरुवार को इस्राइली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से भी मुलाकात की। हर्जोग ने कहा कि ऐसे कठिन दौर में हमने स्पष्ट देखा कि इस्राइल के सच्चे दोस्त कौन हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed