सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   British Sikh MP Preet Kaur Gill under fire for deleted tweet on Golden Temple death

स्वर्ण मंदिर बेअदबी मामला : 'हिंदू आतंकवाद' का जिक्र कर चर्चा में आईं ब्रिटिश सिख सांसद, ट्रोल होने पर हटाया ट्वीट

पीटीआई, लंदन। Published by: योगेश साहू Updated Tue, 21 Dec 2021 03:36 AM IST
विज्ञापन
British Sikh MP Preet Kaur Gill under fire for deleted tweet on Golden Temple death
प्रीत कौर गिल। - फोटो : Twitter : @PreetKGillMP
विज्ञापन

ब्रिटेन की पहली सिख महिला सांसद प्रीत कौर गिल उस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गईं, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया था। इस ट्वीट में उन्होंने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के पीछे हिंदू आतंकवादी के होने का जिक्र किया था।

loader
Trending Videos


दरअसल, भारत में अमृतसर में शनिवार को श्री हरमिंदर साहिब में बेअदबी को लेकर एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया था। श्री हरमंदिर साहिब में शनिवार शाम रहिरास पाठ (शाम को किया जाने वाला श्री ग्रंथ साहिब का पाठ) चल रहा था। सुरक्षा के लिए बनाई गई रेलिंग के अंदर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे पाठी गुरबाणी पढ़ रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस बीच संगत की लाइन में लगा एक युवक रेलिंग फांदकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पास पहुंच गया और पावन स्वरूप के पास रखी किरपाण को उठा लिया। इस दौरान उसका पैर पवित्र रुमाले पर आ गया। इससे वहां हड़कंप मच गया।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के कर्मियों व टास्क फोर्स ने युवक को पकड़कर बाहर खींचा और पीटते-पीटते शिरोमणि कमेटी कार्यालय तक ले गए। पिटाई की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

इसी मामले को लेकर ब्रिटिश आव्रजन अधिवक्ता हरजाप भंगल ने एक वीडियो पोस्ट किया था। भंगल के पोस्ट किए वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लेबर पार्टी की सांसद गिल ने उनके इस संदेश पर सहमति जताई कि यह स्पष्ट रूप से एक आतंकी घटना थी। गिल ने

जिस ट्वीट को आलोचना के बाद हटाया उसमें कहा गया था कि 'हिंदू आतंकवादी' को स्वर्ण मंदिर में सिखों के खिलाफ हिंसा के कृत्य से रोक दिया गया। ब्रिटिश सांसद प्रीत कौर गिल के इस ट्वीट की लंदन में भारतीय उच्चायोग ने भी निंदा की थी। साथ ही इससे भारतीय प्रवासी समुदायों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता भी जताई थी।

वहीं दूसरी ओर गिल के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा, इसके बाद कुछ लोगों ने सवाल किया कि क्या राजनेता इसे सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रही थीं? खुद को ट्रोल होता देखकर बर्मिंघम एजबेस्टन से सांसद गिल ने पहला ट्वीट डिलीट किया और इसके बाद दूसरा ट्वीट किया।

उसमें उन्होंने लिखा कि इस तरह से किसी भी पूजा स्थल या समुदाय को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। श्री हरमिंदर साहिब से भयानक दृश्य देखने को मिले हैं। अमृतसर में स्थानीय पुलिस का कहना है कि जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वह व्यक्ति मृत पाया गया और मामले की जांच की जा रही है।

deleted tweet
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed