Canada Fire: ब्रैम्पटन शहर के एक घर में लगी भीषण आग, भारतीय नागरिक समेत पांच लोगों की मौत
Brampton Fire Tragedy: कनाडा के ब्रैम्पटन में 20 नवंबर को एक घर में भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हुई, जबकि एक गर्भवती महिला घायल हुई और उसका बच्चा नहीं बच पाया।
विस्तार
कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में लगी भीषण आग ने पांच लोगों की जान ले ली। इनमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। यह हादसा 20 नवंबर की तड़के उस समय हुआ जब एक घर में आग लग गई। घटना के बाद भारतीय दूतावास ने गहरा दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों से संपर्क किया है और हर संभव सहायता देने की बात कही है। मौतों की पुष्टि के बाद स्थानीय प्रशासन और जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं।
मकान में सुबह करीब 2.15 बजे आग लगी। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, तीन महिलाओं और एक छोटे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। एक गर्भवती महिला ने खिड़की से कूदकर जान तो बचा ली, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उसका अजन्मा बच्चा जीवित नहीं रह सका। ओंटारियो के फायर मार्शल कार्यालय ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी।
भारतीय दूतावास की प्रतिक्रिया
टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दूतावास ने कहा कि भारतीय नागरिकों की मौत बेहद दुखद है और उनके परिवारों के साथ इस कठिन समय में पूरा सहयोग किया जा रहा है। मिशन ने बताया कि पीड़ित परिवार से संपर्क कर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की तबीयत बेहद नाजुक, अस्पताल में हालत गंभीर
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
अधिकारियों के अनुसार, चार लोग मौके पर ही दम तोड़ चुके थे और अन्य कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया। एक पांच वर्षीय बच्चा अब स्थिर है, जबकि कुछ लोग अभी भी गंभीर स्थिति में हैं। पुलिस अधिकारी टायलर बेल ने कहा कि प्राथमिकता पीड़ितों और गवाहों की सहायता करना है।
मकान मालिक पर सवाल
ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने दावा किया कि जिस मकान में आग लगी वहां मकान मालिक अनुपस्थित था। इस घर के बेसमेंट यूनिट को लेकर पहले भी कई बार अनुपालन संबंधी शिकायतें मिल चुकी थीं। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि फिलहाल जांच का फोकस हादसे के पीड़ितों और प्रत्यक्षदर्शियों पर है। घर में कितने लोग रह रहे थे, इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।
ओंटारियो फायर मार्शल की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग किस वजह से तेजी से फैली। स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यह जांच लंबी चल सकती है। हादसे ने पूरे भारतीय समुदाय और स्थानीय समाज को सदमे में डाल दिया है। परिवारों के लिए यह गहरी त्रासदी है और अधिकारी मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
अन्य वीडियो-
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.