{"_id":"68185bbd803051f6400d9c8a","slug":"canada-khalistani-anti-hindu-parade-in-malton-gurdwara-toronto-call-for-deport-hindus-2025-05-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"खालिस्तानियों का दुस्साहस: माल्टन गुरुद्वारे में निकाली हिंदू विरोधी परेड, बड़बोलेपन में की यह बेतुकी मांग","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
खालिस्तानियों का दुस्साहस: माल्टन गुरुद्वारे में निकाली हिंदू विरोधी परेड, बड़बोलेपन में की यह बेतुकी मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टोरंटो
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 05 May 2025 12:31 PM IST
विज्ञापन
सार
कनाडा में खालिस्तानियों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है। अब खालिस्तानियों ने टोरंटो के एक गुरुद्वारे में हिंदू विरोध परेड का आयोजन किया। यह ऐसे समय हो रहा है, जब हाल ही में कनाडा में मार्क कार्नी के नेतृत्व में नई सरकार बनी है और मार्क कार्नी, भारत के साथ रिश्ते सुधारने के पक्ष में हैं।

खालिस्तानी झंडे
- फोटो : एएनआई (फाइल फोटो)
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा के एक पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में खालिस्तानी कट्टरपंथी टोरंटो के एक गुरुद्वारे में हिंदू विरोधी परेड निकालते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान खालिस्तानियों ने कनाडा से सभी हिंदुओं को निर्वासित करने की मांग भी की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी खालिस्तानियों ने भारत विरोधी परेड का आयोजन किया था, जिसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से संबंधित विवादित कटआउट लगाए गए थे। इस पर भी भारत ने आपत्ति जताई थी।
पहले भी कई बार हिंदू मंदिरों को बनाया गया निशाना
यह हिंदू विरोधी परेड टोरंटो के माल्टन गुरुद्वारे में निकाली गई। यह परेड ऐसे समय निकाली गई, जब हाल ही में कनाडा में चुनाव हुए हैं और मार्क कार्नी ने एक बार फिर सत्ता संभाली है। उम्मीद की जा रही थी कि मार्क कार्नी के सत्ता में आने के बाद कनाडा और भारत के रिश्तों में बेहतरी हो सकती है, लेकिन खालिस्तानी अपनी हरकतों से अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। इससे पहले कनाडा में कई मदिरों को क्षतिग्रस्त करने और मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखने की कई घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि अभी तक इन घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- Israel Hamas War: हमास पर दबाव बनाने की तैयारी, गाजा में सैन्य अभियान तेज करेगा इस्राइल, कैबिनेट ने दी मंजूरी
'क्या मार्क कार्नी का कनाडा, जस्टिन ट्रूडो से अलग होगा'
डेनियल बोर्डमैन ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'ये जिहादी हमारी सड़कों पर उत्पात मचा रहे हैं और हमारे सामाजिक ताने-बाने को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। वे यहूदियों को धमका रहे हैं। क्या मार्क कार्नी का कनाडा जस्टिन ट्रूडो के कनाडा से अलग होगा?' डेनियल बोर्डमैन ने एक अन्य यूजर शॉन बिंदा की पोस्ट को रिट्वीट किया था। बिंदा ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'माल्टन गुरुद्वारा में खालिस्तानी गैंग ने आठ लाख हिंदुओं को भारत भेजने की मांग की है। कनाडा में त्रिनिदाद, गुयाना, सूरीनाम, जमैका, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड्स, मलेशिया, श्रीलंका, सिंगापुर, केन्या और कई अन्य देशों के लोग बसे हैं। यह भारत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन नहीं है बल्कि यह साफ तौर पर हिंदुओं के खिलाफ नफरत है।'
ये भी पढ़ें- Donald Trump: ट्रंप के तीसरे कार्यकाल पर सस्पेंस बरकरार, जेडी वेंस के नाम की भी चर्चा
संबंधित वीडियो

Trending Videos
पहले भी कई बार हिंदू मंदिरों को बनाया गया निशाना
यह हिंदू विरोधी परेड टोरंटो के माल्टन गुरुद्वारे में निकाली गई। यह परेड ऐसे समय निकाली गई, जब हाल ही में कनाडा में चुनाव हुए हैं और मार्क कार्नी ने एक बार फिर सत्ता संभाली है। उम्मीद की जा रही थी कि मार्क कार्नी के सत्ता में आने के बाद कनाडा और भारत के रिश्तों में बेहतरी हो सकती है, लेकिन खालिस्तानी अपनी हरकतों से अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। इससे पहले कनाडा में कई मदिरों को क्षतिग्रस्त करने और मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखने की कई घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि अभी तक इन घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Israel Hamas War: हमास पर दबाव बनाने की तैयारी, गाजा में सैन्य अभियान तेज करेगा इस्राइल, कैबिनेट ने दी मंजूरी
'क्या मार्क कार्नी का कनाडा, जस्टिन ट्रूडो से अलग होगा'
डेनियल बोर्डमैन ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'ये जिहादी हमारी सड़कों पर उत्पात मचा रहे हैं और हमारे सामाजिक ताने-बाने को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। वे यहूदियों को धमका रहे हैं। क्या मार्क कार्नी का कनाडा जस्टिन ट्रूडो के कनाडा से अलग होगा?' डेनियल बोर्डमैन ने एक अन्य यूजर शॉन बिंदा की पोस्ट को रिट्वीट किया था। बिंदा ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'माल्टन गुरुद्वारा में खालिस्तानी गैंग ने आठ लाख हिंदुओं को भारत भेजने की मांग की है। कनाडा में त्रिनिदाद, गुयाना, सूरीनाम, जमैका, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड्स, मलेशिया, श्रीलंका, सिंगापुर, केन्या और कई अन्य देशों के लोग बसे हैं। यह भारत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन नहीं है बल्कि यह साफ तौर पर हिंदुओं के खिलाफ नफरत है।'
ये भी पढ़ें- Donald Trump: ट्रंप के तीसरे कार्यकाल पर सस्पेंस बरकरार, जेडी वेंस के नाम की भी चर्चा
संबंधित वीडियो