{"_id":"652975e70d7b0182050ad9bb","slug":"canada-three-hindu-temples-broken-toronto-police-searching-suspects-2023-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Canada: तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और बड़ी चोरी, संदिग्ध की तलाश में पुलिस, टिप देने पर सवा लाख का इनाम","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Canada: तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और बड़ी चोरी, संदिग्ध की तलाश में पुलिस, टिप देने पर सवा लाख का इनाम
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोरंटो
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Fri, 13 Oct 2023 10:23 PM IST
विज्ञापन
सार
कनाडा में तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और मंदिरों की दान पेटी से बड़े अमाउंट की चोरी का मामला सामने आया है। टोरंटो के ओंटारियो प्रांत की इस वारदात पर डरहम पुलिस जांच कर रही है। पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है।

मंदिरों में चोरी के मामले में जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा के ओंटारियो प्रांत में तीन हिंदू मंदिरों में सेंध लगाने का मामला सामने आया है। चोरों ने दान पेटियों से बड़ी मात्रा में नकदी पर भी हाथ साफ किया है। डरहम पुलिस विभाग ने कहा 5 फीट 9 इंच का एक पुरुष, जिसका वजन लगभग 91 किलोग्राम था वह पिकरिंग में बेली स्ट्रीट और क्रोस्नो बुलेवार्ड के क्षेत्र में एक मंदिर में घुस गया। शख्स लंगड़ाकर चल रहा था। संदिग्ध को नीले रंग का सर्जिकल मास्क, कसकर ज़िप वाले हुड के साथ एक काले रंग का पूफी जैकेट, हरे रंग का कैमो कार्गो पैंट और हरे रंग के रनिंग जूते पहने देखा गया था।
खिड़की तोड़कर तिजोरी पर हाथ साफ करने की कोशिश
रात करीब 12:45 बजे सुरक्षा निगरानी में एक पुरुष को मंदिर में प्रवेश करते और दान पेटियों से बड़ी मात्रा में नकदी निकालते देखा गया। बयान में कहा गया है कि पुलिस के पहुंचने से पहले वह इलाके से भाग गया। आधी रात के बाद लगभग 1:30 बजे मंदिर में तोड़फोड़ की बात सामने आई। मंदिर परिसर में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि एक व्यक्ति ने खिड़की तोड़ दी और एक तिजोरी चुराने का प्रयास किया।
दूसरे मंदिरों में घुसकर बड़ी मात्रा में चुराई नकदी
बयान में कहा गया है कि चोरी करने में संदिग्ध शख्स असफल रहा और पुलिस के आने से पहले भाग गया। सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि वीडियो में दिख रहा पुरुष वही संदिग्ध है जिसने पहले ब्रेक-एंड-एंट्री की घटना को अंजाम दिया था। उसी रात लगभग 2:50 बजे, वही व्यक्ति अजाक्स में वेस्टनी रोड साउथ और बेली स्ट्रीट वेस्ट इलाके में अन्य मंदिरों में घुसा और दान पेटी से बड़ी मात्रा में नकदी चुरा ली।
संदिग्ध चोर की टिप देने पर सवा लाख का इनाम
तीन मंदिरों में एक ही रात में चोरी के सनसनीखेज मामले में कनाडा की पुलिस ने संदिग्ध के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर नागरिकों से सूचना शेयर करने की अपील की है। पुलिस ने टिपस्टरों के लिए 2,000 कनाडाई डॉलर (लगभग 1.22 लाख रुपये) के नकद इनाम की घोषणा की है।

Trending Videos
खिड़की तोड़कर तिजोरी पर हाथ साफ करने की कोशिश
रात करीब 12:45 बजे सुरक्षा निगरानी में एक पुरुष को मंदिर में प्रवेश करते और दान पेटियों से बड़ी मात्रा में नकदी निकालते देखा गया। बयान में कहा गया है कि पुलिस के पहुंचने से पहले वह इलाके से भाग गया। आधी रात के बाद लगभग 1:30 बजे मंदिर में तोड़फोड़ की बात सामने आई। मंदिर परिसर में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि एक व्यक्ति ने खिड़की तोड़ दी और एक तिजोरी चुराने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मंदिरों में घुसकर बड़ी मात्रा में चुराई नकदी
बयान में कहा गया है कि चोरी करने में संदिग्ध शख्स असफल रहा और पुलिस के आने से पहले भाग गया। सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि वीडियो में दिख रहा पुरुष वही संदिग्ध है जिसने पहले ब्रेक-एंड-एंट्री की घटना को अंजाम दिया था। उसी रात लगभग 2:50 बजे, वही व्यक्ति अजाक्स में वेस्टनी रोड साउथ और बेली स्ट्रीट वेस्ट इलाके में अन्य मंदिरों में घुसा और दान पेटी से बड़ी मात्रा में नकदी चुरा ली।
संदिग्ध चोर की टिप देने पर सवा लाख का इनाम
तीन मंदिरों में एक ही रात में चोरी के सनसनीखेज मामले में कनाडा की पुलिस ने संदिग्ध के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर नागरिकों से सूचना शेयर करने की अपील की है। पुलिस ने टिपस्टरों के लिए 2,000 कनाडाई डॉलर (लगभग 1.22 लाख रुपये) के नकद इनाम की घोषणा की है।