सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   challenge, Who is responsible for the attacks on Saudi oil plants, will be detected by Pentagon

सऊदी के तेल संयंत्रों पर हमलों के लिए जिम्मेदार कौन, इसका पता हर हाल में लगा कर रहेंगे: पेंटागन 

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: Nilesh Kumar Updated Fri, 20 Sep 2019 11:35 AM IST
विज्ञापन
challenge, Who is responsible for the attacks on Saudi oil plants, will be detected by Pentagon
अरामको में आग (फाइल फोटो) - फोटो : BBC
विज्ञापन

सऊदी अरब में तेल संयंत्रों पर हुए हमलों को लेकर पेंटागन ने कहा है कि इसके जिम्मेदार लोगों के बारे में जल्द पता लगा लिया जाएगा। पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका को सऊदी तेल संयंत्रों पर होने वाले हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगा लेने का पूरा भरोसा है।

Trending Videos


पेंटागन के प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने गुरुवार को कहा कि इस बात के संकेत मिले हैं कि हमलों के पीछे ईरान का हाथ है लेकिन अमेरिका चाहता है कि सऊदी अरब यह घोषणा करे कि हमलों के लिए कौन जिम्मेदार है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने मीडिया से कहा कि अभी तक सभी सुराग इशारा करते हैं कि सऊदी तेल रिफाइनरियों पर हमलों के लिए किसी न किसी तरीके से ईरान जिम्मेदार है। 

हॉफमैन ने कहा कि हम इस बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं और हम सऊदी अरब के साथ मिलकर अंतिम आकलन होने तक इंतजार करेंगे।


'संघर्ष नहीं चाहता है अमेरिका'

पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका संघर्ष नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय का काम राष्ट्रपति को विकल्प मुहैया कराना है और हम यही कर रहे हैं। हम उन्हें विकल्प देते हैं और फिर वह निर्णय लेते हैं कि क्या करना है।

इस बीच, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी कहा कि अमेरिका सऊदी तेल संयंत्रों पर हुए हमले से पैदा संकट का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है।

पोम्पिओ ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब ईरान के विदेश मंत्री ने गुरुवार को आगाह किया था कि सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमले को लेकर अगर उनके देश पर हमला किया जाता है तो इसका नतीजा 'युद्ध' होगा।

रियाद और अबुधाबी में सहयोगियों से मिलने से बाद पोम्पिओ ने कहा कि क्षेत्र में इस बात को लेकर व्यापक सहमति है कि ईरान ने ये हमले किए जबकि ईरान ने इससे इनकार किया है। पोम्पिओ ने कहा कि हम शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं। मुझे लगता है कि हमने यह दर्शाया भी है। मैं मानता हूं कि ईरान भी इसी तरह देखे।






 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed