{"_id":"68cb73a757e39790a40e757f","slug":"charlie-kirk-murder-accused-afraid-of-the-encounter-us-police-revealed-truth-about-surrender-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charlie Kirk Murder Case: 'गोली से डरा...', अमेरिकी पुलिस ने बताया किर्क के हत्यारे ने क्यों किया आत्मसमर्पण?","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Charlie Kirk Murder Case: 'गोली से डरा...', अमेरिकी पुलिस ने बताया किर्क के हत्यारे ने क्यों किया आत्मसमर्पण?
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Thu, 18 Sep 2025 08:21 AM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिका में चार्ली किर्क की हत्या के आरोपी टायलर रॉबिन्सन ने पुलिस मुठभेड़ से डरते हुए आत्मसमर्पण की शर्त रखी। उसने अपने माता-पिता के साथ सरेंडर किया। जांच में उसके खिलाफ डीएनए और चैट संदेश मिले हैं। प्रॉसिक्यूटर मृत्युदंड की मांग कर रहे हैं। विश्वविद्यालय और पुलिस सुरक्षा खामियों की जांच कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके करीबी चार्ली किर्क
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
यूटा में कंजरवेटिव एक्टिविस्ट और ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के आरोपी टायलर रॉबिन्सन ने आखिरकार पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। हालांकि अब खुलासा हुआ है कि रॉबिन्सन ने क्यों सरेंडर किया। पुलिस ने बताया कि उसको डर था कि कहीं उसे मुठभेड़ में गोली न मार दी जाए। इसी वजह से उसने साफ किया कि वह तभी सरेंडर करेगा जब पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से होगी।
वहां के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते गुरुवार को वाशिंगटन काउंटी कार्यालय में अपने माता-पिता के साथ उसने आत्मसमर्पण किया। यह कदम उसने घटना के अगले दिन उठाया। उस वक्त वह बेहद चुप और गंभीर दिखाई दे रहा था। साथ ही पुलिस ने ये भी कहा कि उसकी गिरफ्तारी में स्वाट टीम की बजाय पारिवारिक दबाव और भरोसेमंद मध्यस्थ का रोल अहम रहा।
चार्ली किर्क की हत्या और मामला दर्ज
प्रॉसिक्यूटरों ने रॉबिन्सन पर कैपिटल मर्डर का केस दर्ज किया है और साफ किया है कि वे उस पर मृत्युदंड की मांग करेंगे। कोर्ट में पेश दस्तावेजों में उसके खिलाफ डीएनए सबूत और आपत्तिजनक संदेश शामिल हैं। आरोप है कि रॉबिन्सन ने 10 सितंबर को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में किर्क को निशाना बनाकर गोली मारी थी।
परिसर में सदमा और सन्नाटा
किर्क की हत्या के बाद यूनिवर्सिटी में लौटे छात्रों पर गम का साया छाया रहा। कक्षाओं के पहले दिन कैंपस में खिलौने, कैंडी और काउंसलिंग केंद्र लगाए गए ताकि छात्रों को मानसिक सहारा दिया जा सके। छात्र मैथ्यू कैल्डवेल ने कहा कि हर कोई अब ज्यादा संवेदनशील और चुपचाप कक्षा में बैठा है।
ये भी पढ़ें- भारत-अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग का नया अध्याय, चंद्रमा और मंगल मिशन में साथ आएंगे दोनों देश
संदिग्ध के संदेश और स्वीकारोक्ति
जांचकर्ताओं के अनुसार, हमले के तुरंत बाद रॉबिन्सन ने अपने पार्टनर को मैसेज भेजा कि वह किर्क को ‘खत्म करने’ का मौका पा चुका है। जब पार्टनर ने पूछा क्या वही शूटर है, तो उसने लिखा कि हां, मैं ही हूं, माफ करना। अदालत में पेश दस्तावेजों के मुताबिक, उसके हथियार पर मिले डीएनए नमूने उससे मेल खाते हैं।
राजनीतिक बयानों से गरमाया माहौल
घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘कट्टरपंथी वामपंथ’ पर हमला करते हुए कई समूहों को घरेलू आतंकी घोषित करने की चेतावनी दी। वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि ट्रंप देश को जोड़ने के बजाय और ज्यादा बांट रहे हैं। अमेरिकी कांग्रेस की ओवरसाइट कमेटी ने भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के प्रमुखों को तलब किया है ताकि ऐसे हिंसक घटनाओं को रोकने की रणनीति पर चर्चा हो सके।
ये भी पढ़ें- भारत को लेकर ट्रंप का भ्रम नहीं हो रहा दूर, प्रमुख नशा उत्पादक देशों में रखा; इन देशों का भी लिया नाम
परिवार का दबाव और आत्मसमर्पण
रॉबिन्सन के माता-पिता ने उसे पुलिस फोटो में पहचान लिया। मां ने जांचकर्ताओं से कहा कि बेटा पिछले एक साल में वामपंथी विचारों की ओर झुक गया था और LGBTQ अधिकारों का समर्थक बन गया था। जब उन्होंने उससे बात की तो उसने आत्महत्या की इच्छा जताई, लेकिन परिवार और एक रिटायर्ड डिप्टी ने उसे समझा-बुझाकर आत्मसमर्पण करवाया।
जांच का दायरा और सवाल
अधिकारियों का कहना है कि यह भी देखा जा रहा है कि क्या किसी और को उसकी योजना की जानकारी थी या किसी ने मदद की। हालांकि, यह साफ नहीं किया गया कि उसका पार्टनर जांच के घेरे में है या नहीं। विश्वविद्यालय भी हमले के दिन की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहा है।
चार्ली किर्क और उनकी भूमिका
31 वर्षीय चार्ली किर्क को अमेरिकी राजनीति में युवाओं को जोड़ने वाला चेहरा माना जाता था। उनकी संस्था टर्निंग प्वाइंट यूएसए ने ट्रंप को 2024 में व्हाइट हाउस वापसी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके पॉडकास्ट और सोशल मीडिया अभियानों ने युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा में लाने का काम किया।

वहां के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते गुरुवार को वाशिंगटन काउंटी कार्यालय में अपने माता-पिता के साथ उसने आत्मसमर्पण किया। यह कदम उसने घटना के अगले दिन उठाया। उस वक्त वह बेहद चुप और गंभीर दिखाई दे रहा था। साथ ही पुलिस ने ये भी कहा कि उसकी गिरफ्तारी में स्वाट टीम की बजाय पारिवारिक दबाव और भरोसेमंद मध्यस्थ का रोल अहम रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार्ली किर्क की हत्या और मामला दर्ज
प्रॉसिक्यूटरों ने रॉबिन्सन पर कैपिटल मर्डर का केस दर्ज किया है और साफ किया है कि वे उस पर मृत्युदंड की मांग करेंगे। कोर्ट में पेश दस्तावेजों में उसके खिलाफ डीएनए सबूत और आपत्तिजनक संदेश शामिल हैं। आरोप है कि रॉबिन्सन ने 10 सितंबर को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में किर्क को निशाना बनाकर गोली मारी थी।
परिसर में सदमा और सन्नाटा
किर्क की हत्या के बाद यूनिवर्सिटी में लौटे छात्रों पर गम का साया छाया रहा। कक्षाओं के पहले दिन कैंपस में खिलौने, कैंडी और काउंसलिंग केंद्र लगाए गए ताकि छात्रों को मानसिक सहारा दिया जा सके। छात्र मैथ्यू कैल्डवेल ने कहा कि हर कोई अब ज्यादा संवेदनशील और चुपचाप कक्षा में बैठा है।
ये भी पढ़ें- भारत-अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग का नया अध्याय, चंद्रमा और मंगल मिशन में साथ आएंगे दोनों देश
संदिग्ध के संदेश और स्वीकारोक्ति
जांचकर्ताओं के अनुसार, हमले के तुरंत बाद रॉबिन्सन ने अपने पार्टनर को मैसेज भेजा कि वह किर्क को ‘खत्म करने’ का मौका पा चुका है। जब पार्टनर ने पूछा क्या वही शूटर है, तो उसने लिखा कि हां, मैं ही हूं, माफ करना। अदालत में पेश दस्तावेजों के मुताबिक, उसके हथियार पर मिले डीएनए नमूने उससे मेल खाते हैं।
राजनीतिक बयानों से गरमाया माहौल
घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘कट्टरपंथी वामपंथ’ पर हमला करते हुए कई समूहों को घरेलू आतंकी घोषित करने की चेतावनी दी। वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि ट्रंप देश को जोड़ने के बजाय और ज्यादा बांट रहे हैं। अमेरिकी कांग्रेस की ओवरसाइट कमेटी ने भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के प्रमुखों को तलब किया है ताकि ऐसे हिंसक घटनाओं को रोकने की रणनीति पर चर्चा हो सके।
ये भी पढ़ें- भारत को लेकर ट्रंप का भ्रम नहीं हो रहा दूर, प्रमुख नशा उत्पादक देशों में रखा; इन देशों का भी लिया नाम
परिवार का दबाव और आत्मसमर्पण
रॉबिन्सन के माता-पिता ने उसे पुलिस फोटो में पहचान लिया। मां ने जांचकर्ताओं से कहा कि बेटा पिछले एक साल में वामपंथी विचारों की ओर झुक गया था और LGBTQ अधिकारों का समर्थक बन गया था। जब उन्होंने उससे बात की तो उसने आत्महत्या की इच्छा जताई, लेकिन परिवार और एक रिटायर्ड डिप्टी ने उसे समझा-बुझाकर आत्मसमर्पण करवाया।
जांच का दायरा और सवाल
अधिकारियों का कहना है कि यह भी देखा जा रहा है कि क्या किसी और को उसकी योजना की जानकारी थी या किसी ने मदद की। हालांकि, यह साफ नहीं किया गया कि उसका पार्टनर जांच के घेरे में है या नहीं। विश्वविद्यालय भी हमले के दिन की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहा है।
चार्ली किर्क और उनकी भूमिका
31 वर्षीय चार्ली किर्क को अमेरिकी राजनीति में युवाओं को जोड़ने वाला चेहरा माना जाता था। उनकी संस्था टर्निंग प्वाइंट यूएसए ने ट्रंप को 2024 में व्हाइट हाउस वापसी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके पॉडकास्ट और सोशल मीडिया अभियानों ने युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा में लाने का काम किया।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन