सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Hindi Updates Asia Europe US Politics UK UN West Asia Unrest Crime and Global events

World: न्यूयॉर्क टाइम्स और टीएमजेड के खिलाफ मुकदमा खारिज; अमेरिकी सांसद इल्हान उमर के खिलाफ प्रस्ताव खारिज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: शिव शुक्ला Updated Thu, 18 Sep 2025 09:59 AM IST
विज्ञापन
World News Hindi Updates Asia Europe US Politics UK UN West Asia Unrest Crime and Global events
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

इस्राइल के लिए जासूसी करने वाले आरोपी को ईरान ने बुधवार को फांसी पर लटका दिया। मृतक को बाबक शाहबाजी के रूप में पहचाना गया। उस पर ईरानी डाटा केंद्रों व सुरक्षा ठिकानों की संवेदनशील जानकारी इस्राइली एजेंटों को बेचने का आरोप  था। कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरोपी व्यक्ति को यातना देकर झूठे अपराध स्वीकार करवाए गए। उसने यूक्रेनी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मदद की पेशकश की थी

loader

ऑक्सफोर्ड से मेडिकल पढ़ाई का फर्जी दावेदार प्रतिबंधित
ब्रिटेन के एक न्यायाधिकरण ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से मेडिकल की पढ़ाई का झूठा दावा करने वाले भारतीय मूल के वकील अनुराग मोहिंद्रू (50) को पेशेवर कदाचार के आरोप में दोषी करार देते हुए प्रतिबंधित कर दिया है। अनुराग पर ‘बार स्टैंडर्ड बोर्ड’ ने भ्रष्ट आचरण में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिससे कानूनी पेशे में भरोसा खत्म होने की आशंका थी। उसने नवंबर 2012 में 23 एसेक्स स्ट्रीट चैंबर में पद का आवेदन देते समय कानूनी पेशे को बदनाम किया।

बोर्ड ने इस हफ्ते जारी बयान में कहा, अनुराग ने अपने बायोडाटा में दावा किया कि उन्होंने ऑक्सफोर्ड विवि से बायोमेडिकल साइंस/मेडिसिन की पढ़ाई की है, जबकि उन्होंने ऐसा नहीं किया था। न्यायाधिकरण ने पाया कि यह बार के सदस्यों से अपेक्षित मानकों का उल्लंघन था।

विज्ञापन
विज्ञापन

नेपाल : जेन-जी के प्रदर्शनों में मारे गए लोगों के सम्मान में राष्ट्रीय शोक दिवस
नेपाल में बुधवार को जेन-जी के विरोध प्रदर्शनों के दौरान मारे गए लोगों के सम्मान में राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया गया। इस मौके पर देश के सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे।

गृह मंत्रालय ने कहा, जेन-जी द्वारा 8 और 9 सितंबर को आयोजित विरोध प्रदर्शनों के दौरान मारे गए लोगों की स्मृति में पूरे नेपाल में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहे। इसके साथ ही विदेशों में सभी नेपाली दूतावास और मिशन भी इस मौके पर बंद रहे। इससे पहले प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने घोषणा की थी कि 8 और 9 सितंबर को जनरेशन-जी के विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों को बलिदानी घोषित किया जाएगा। इन हिंसक विरोध प्रदर्शनों में मारे गए 72 लोगों में 3 पुलिसकर्मी भी थे। आंदोलन के दौरान राजनीतिक नेताओं के घरों, वाहनों को फूंक दिया गया था। इस बीच देश में भारी अशांति के बाद विजयादशमी व दीपावली के त्योहारों के नजदीक आते ही लोग बाजारों में खरीदारी में भी व्यस्त हो गए हैं।

न्यूयॉर्क टाइम्स और टीएमजेड के खिलाफ अमेजन जनजाति का मुकदमा खारिज 

कैलिफोर्निया के एक अदालत ने ब्राजील के अमेजन क्षेत्र की एक जनजाति द्वारा अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स और टीएमजेड के खिलाफ दायर मुकदमे को खारिज कर दिया है। इस मुकदमे में दावा किया गया था कि अखबार ने जनजाति के इंटरनेट से पहली बार परिचित होने पर जो रिपोर्टिंग की, उसमें जनजाति के सदस्यों को व्यापक रूप से तकनीक से प्रभावित और अश्लील सामग्री के आदी के रूप में चित्रित किया गया। यह मुकदमा मई में जावरी घाटी की मारुबो जनजाति द्वारा दायर किया गया था, जो अमेजन वर्षावन में लगभग 2,000 लोगों का समुदाय है।

मुकदमे में दावा किया गया था कि टीएमजेड और याहू की खबरों ने टाइम्स की रिपोर्टिंग को बढ़ा-चढ़ाकर और सनसनीखेज बनाकर पेश किया और इससे जनजाति की बदनामी हुई। इस महीने की शुरुआत में याहू को प्रतिवादी के रूप में खारिज कर दिया गया था। अदालत ने याचिकाकर्ता के तर्क को सही नहीं माना और याचिका खारिज कर दी। 

चार्ली किर्क पर टिप्पणी के लिए इल्हान उमर के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई

अमेरिका के निचले सदन ने बुधवार को चार्ली किर्क की हत्या के बाद की टिप्पणियों के लिए अपनी ही एक सदस्य इल्हान उमर को दंडित करने से इनकार कर दिया। 214-213 मतों से पारित प्रस्ताव में दक्षिण कैरोलिना की रिपब्लिकन प्रतिनिधि नैन्सी मेस के उस प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया, जिसमें मिनेसोटा की डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि इल्हान उमर की निंदा करने और उन्हें सदन की दो समितियों: शिक्षा एवं कार्यबल, और बजट से हटाने का प्रस्ताव था। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस हुई है। मेस ने कहा है कि उमर, एक अप्रवासी हैं, जिन्होंने मिनियापोलिस में 2020 में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद बंदूक रखने और नस्लीय संबंधों पर किर्क के विचारों की आलोचना की थी, को उसके गृह देश सोमालिया भेज दिया जाना चाहिए। उमर ने कहा कि मेस पैसे जुटाने और गवर्नर पद के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए एक झूठी कहानी गढ़ रही हैं। चार्ली किर्क की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed