{"_id":"68cb760f862bef30b20218dc","slug":"on-way-to-london-donald-trump-air-force-one-has-close-encounter-with-another-plane-claim-report-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Air Force One: बड़ी दुर्घटना टली, लंदन जाते हुए दूसरे विमान से टकराने से बचा ट्रंप का एयर फोर्स वन","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Air Force One: बड़ी दुर्घटना टली, लंदन जाते हुए दूसरे विमान से टकराने से बचा ट्रंप का एयर फोर्स वन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 18 Sep 2025 08:31 AM IST
विज्ञापन
सार
स्पिरिट एयरलाइंस का एयरबस ए321 विमान फोर्ट लॉडरडेल से बोस्टन आ रहा था, जब वह न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के ऊपर उड़ रहा था, उसी वक्त हवाई यातायात नियंत्रक (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) ने देखा कि राष्ट्रपति का विमान भी वहां पर है और दोनों विमान समान ऊंचाई और एक ही उड़ान पथ पर थे।

एयर फोर्स वन
- फोटो : बोइंग/आधिकारिक वेबसाइट
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन मंगलवार को लंदन जाते समय एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गया। दरअसल लंदन जाते हुए एयर फोर्स वन न्यूयॉर्क के आसमान में एक अन्य यात्री विमान के बेहद करीब आ गया। समय रहते ट्रैफिक कंट्रोलर ने यात्री विमान के पायलट को अलर्ट किया और उसके बाद विमान ने अपना रास्ता बदला।
क्या हुआ था
राष्ट्रपति ट्रंप एक राजकीय यात्रा पर मंगलवार को लंदन के लिए रवाना हुए। जब अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन न्यूयॉर्क के ऊपर था, तभी स्पिरिट एयरलाइंस इंक. का एक यात्री जेट, अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान के बेहद करीब पहुंच गया। स्पिरिट एयरलाइंस का एयरबस ए321 विमान फोर्ट लॉडरडेल से बोस्टन आ रहा था, जब वह न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के ऊपर उड़ रहा था, उसी वक्त हवाई यातायात नियंत्रक (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) ने देखा कि राष्ट्रपति का विमान भी वहां पर है और दोनों विमान समान ऊंचाई और एक ही उड़ान पथ पर थे।
इस पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने तुरंत स्पिरिट एयरलाइंस के विमान के पायलट को सचेत करने की कोशिश की। हालांकि उस वक्त दोनों विमान मीलों की दूरी पर थे, लेकिन खतरा बना हुआ था। दो-तीन बार कहने के बाद यात्री विमान के पायलट ने सूचना पर ध्यान दिया और अपने विमान का रास्ता बदला। जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। सोशल मीडिया पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और यात्री विमान के पायलट के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें- Trump: धुर वामपंथी संगठन 'एंटीफा' को ट्रंप ने आतंकी संगठन घोषित किया, चार्ली किर्क की हत्या के बाद लिया फैसला
कंट्रोलर और विमान पायलट की बीतचीत का कथित ऑडियो
ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि कंट्रोलर ने कहा, 'ध्यान दें, स्पिरिट 1300, 20 डिग्री दाएं मुड़ें। हालांकि एयरलाइन क्रू ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। शुरुआती संदेश का जवाब न देने पर कंट्रोलर ने दोहराया 'स्पिरिट 1300, अभी 20 डिग्री मुड़ें।' फिर से अपनी आवाज ऊंची करते हुए, कंट्रोलर ने आदेश दिया 'स्पिरिट विंग्स 1300, 20 डिग्री दाएं मुड़ें, तुरंत।' आखिरकार स्पिरिट पायलटों ने कंट्रोलर की बात सुनी और विमान पथ में बदलाव किया।

क्या हुआ था
राष्ट्रपति ट्रंप एक राजकीय यात्रा पर मंगलवार को लंदन के लिए रवाना हुए। जब अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन न्यूयॉर्क के ऊपर था, तभी स्पिरिट एयरलाइंस इंक. का एक यात्री जेट, अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान के बेहद करीब पहुंच गया। स्पिरिट एयरलाइंस का एयरबस ए321 विमान फोर्ट लॉडरडेल से बोस्टन आ रहा था, जब वह न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के ऊपर उड़ रहा था, उसी वक्त हवाई यातायात नियंत्रक (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) ने देखा कि राष्ट्रपति का विमान भी वहां पर है और दोनों विमान समान ऊंचाई और एक ही उड़ान पथ पर थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने तुरंत स्पिरिट एयरलाइंस के विमान के पायलट को सचेत करने की कोशिश की। हालांकि उस वक्त दोनों विमान मीलों की दूरी पर थे, लेकिन खतरा बना हुआ था। दो-तीन बार कहने के बाद यात्री विमान के पायलट ने सूचना पर ध्यान दिया और अपने विमान का रास्ता बदला। जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। सोशल मीडिया पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और यात्री विमान के पायलट के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें- Trump: धुर वामपंथी संगठन 'एंटीफा' को ट्रंप ने आतंकी संगठन घोषित किया, चार्ली किर्क की हत्या के बाद लिया फैसला
कंट्रोलर और विमान पायलट की बीतचीत का कथित ऑडियो
ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि कंट्रोलर ने कहा, 'ध्यान दें, स्पिरिट 1300, 20 डिग्री दाएं मुड़ें। हालांकि एयरलाइन क्रू ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। शुरुआती संदेश का जवाब न देने पर कंट्रोलर ने दोहराया 'स्पिरिट 1300, अभी 20 डिग्री मुड़ें।' फिर से अपनी आवाज ऊंची करते हुए, कंट्रोलर ने आदेश दिया 'स्पिरिट विंग्स 1300, 20 डिग्री दाएं मुड़ें, तुरंत।' आखिरकार स्पिरिट पायलटों ने कंट्रोलर की बात सुनी और विमान पथ में बदलाव किया।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन