{"_id":"68cb8b9e8be2b7386406509e","slug":"harris-says-pete-buttigieg-was-her-first-choice-for-2024-running-mate-vice-presidential-but-pairing-too-risky-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kamala Harris: 'बुटिजज को लड़ाना चाहती थीं उपराष्ट्रपति चुनाव, लेकिन...', हैरिस ने अपनी किताब में खोले कई राज","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Kamala Harris: 'बुटिजज को लड़ाना चाहती थीं उपराष्ट्रपति चुनाव, लेकिन...', हैरिस ने अपनी किताब में खोले कई राज
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Thu, 18 Sep 2025 10:03 AM IST
विज्ञापन
सार
कमला हैरिस ने अपनी किताब 107 डेज में खुलासा किया है कि 2024 चुनाव में उनकी पहली पसंद रनिंग मेट के तौर पर पीट बुटिजज थे। उन्होंने उन्हें आदर्श साथी बताया, लेकिन उनका मानना था कि अमेरिका एक साथ इतने बदलाव के लिए तैयार नहीं था। बाइडन के चुनाव से हटने के बाद हैरिस ने टिम वाल्ज को साथी बनाया था।

कमला हैरिस।
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपनी नई किताब में कई बड़े खुलासे किए है। इसी में एक खुलासा उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर किया है। हैरिस ने बताया कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी पहली पसंद बतौर रनिंग मेट पीट बुटिजज थे। हालांकि, उन्होंने यह जोड़ी बनने से पहले ही पीछे हटने का फैसला लिया क्योंकि उन्हें लगा कि अमेरिका एक साथ इतने बदलाव को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था।
हैरिस ने '107 डेज' नामक किताब में लिखा कि परिवहन मंत्री पीट बुटिजज उनके लिए आदर्श चुनावी साथी होते। उन्होंने कहा, कि अगर मैं एक श्वेत पुरुष होती, तो शायद यह जोड़ी आदर्श होती। लेकिन उन्होंने माना कि अमेरिका से एक साथ महिला, अश्वेत और यहूदी पृष्ठभूमि वाले परिवार को स्वीकार करने की उम्मीद करना उस समय बड़ा जोखिम होता।
'दिल तो चाहता था, लेकिन...'
किताब में हैरिस लिखती हैं कि उनका मन तो कहता था कि चलो कर ही देते हैं लेकिन चुनाव की गंभीरता को देखते हुए उन्हें समझ आया कि यह दांव जोखिम भरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पीट और वे दोनों इस हकीकत को समझते थे और यह निर्णय उनके लिए दुखदायी भी था।
ये भी पढ़ें- भारत-अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग का नया अध्याय, चंद्रमा और मंगल मिशन में साथ आएंगे दोनों देश
बुटिजज का राजनीतिक सफर
पीट बुटिजज इंडियाना के साउथ बेंड शहर के मेयर रहे और नौसेना रिजर्व में इंटेलिजेंस ऑफिसर भी। वे 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर उतरे और आयोवा कॉकस में शीर्ष पर भी रहे। इसी दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि किस मोड़ पर हैरिस ने उनके साथ जोड़ी बनाने का विचार छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- स्टारबक्स कर्मचारियों ने ड्रेस कोड को लेकर कंपनी पर ठोका मुकदमा, बोले- खर्च की भरपाई हम क्यों करें?
बाइडन के बाद बदल गया समीकरण
2024 में जब तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन ने बहस में खराब प्रदर्शन के बाद चुनावी दौड़ से हटने का एलान किया, तब डेमोक्रेटिक पार्टी का चेहरा हैरिस बनीं। अंततः उन्होंने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ को रनिंग मेट चुना। बता दें, वाल्ज की टिप्पणी 'ये लोग बस अजीब हैं' ट्रंप और जेडी वेंस पर खूब वायरल हुई थी। इसके बावजूद हैरिस चुनाव हार गईं थीं।

हैरिस ने '107 डेज' नामक किताब में लिखा कि परिवहन मंत्री पीट बुटिजज उनके लिए आदर्श चुनावी साथी होते। उन्होंने कहा, कि अगर मैं एक श्वेत पुरुष होती, तो शायद यह जोड़ी आदर्श होती। लेकिन उन्होंने माना कि अमेरिका से एक साथ महिला, अश्वेत और यहूदी पृष्ठभूमि वाले परिवार को स्वीकार करने की उम्मीद करना उस समय बड़ा जोखिम होता।
विज्ञापन
विज्ञापन
'दिल तो चाहता था, लेकिन...'
किताब में हैरिस लिखती हैं कि उनका मन तो कहता था कि चलो कर ही देते हैं लेकिन चुनाव की गंभीरता को देखते हुए उन्हें समझ आया कि यह दांव जोखिम भरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पीट और वे दोनों इस हकीकत को समझते थे और यह निर्णय उनके लिए दुखदायी भी था।
ये भी पढ़ें- भारत-अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग का नया अध्याय, चंद्रमा और मंगल मिशन में साथ आएंगे दोनों देश
बुटिजज का राजनीतिक सफर
पीट बुटिजज इंडियाना के साउथ बेंड शहर के मेयर रहे और नौसेना रिजर्व में इंटेलिजेंस ऑफिसर भी। वे 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर उतरे और आयोवा कॉकस में शीर्ष पर भी रहे। इसी दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि किस मोड़ पर हैरिस ने उनके साथ जोड़ी बनाने का विचार छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- स्टारबक्स कर्मचारियों ने ड्रेस कोड को लेकर कंपनी पर ठोका मुकदमा, बोले- खर्च की भरपाई हम क्यों करें?
बाइडन के बाद बदल गया समीकरण
2024 में जब तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन ने बहस में खराब प्रदर्शन के बाद चुनावी दौड़ से हटने का एलान किया, तब डेमोक्रेटिक पार्टी का चेहरा हैरिस बनीं। अंततः उन्होंने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ को रनिंग मेट चुना। बता दें, वाल्ज की टिप्पणी 'ये लोग बस अजीब हैं' ट्रंप और जेडी वेंस पर खूब वायरल हुई थी। इसके बावजूद हैरिस चुनाव हार गईं थीं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन