सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Charlie Kirk Murder: Suspect Tyler Robinson Linked To 'Furry Subculture' Know Everything

US: चार्ली के हत्या के आरोपी को था 'फरी' का शौक, गोली के खोखों पर मिले अजीब संदेश; वेबसाइट पर खाते से खुलासा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओरेम (अमेरिका) Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 16 Sep 2025 09:14 AM IST
विज्ञापन
सार

US: चार्ली किर्क की हत्या के आरोपी टायलर रॉबिंसन का संबंध 'फरी' नाम की ऑनलाइन संस्कृति से जोड़कर देखा जा रहा है। घटनास्थल से मिले गोली के खोखों पर लिखे संदेश फासीवाद विरोधी और ऑनलाइन ट्रोलिंग से जुड़े थे। रॉबिंसन को 33 घंटे की तलाश के बाद गिरफ्तार किया गया था। 

Charlie Kirk Murder: Suspect Tyler Robinson Linked To 'Furry Subculture' Know Everything
टाइलर रोबिंसन और चार्ली किर्क - फोटो : एक्स/@MelGibson
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की हत्या का आरोपी टायलर रॉबिंसन 22 साल का है और वह अमेरिका के यूटा राज्य में ट्रेड स्कूल (तकनीकी अध्ययन) का छात्र है। रॉबिंसन के बारे में कहा जा रहा है कि उसका 'फरी' के प्रति आकर्षण रहा है। 'फरी' एक तरह का ऑनलाइन संस्कृति है, जिसमें लोग ऐसे काल्पनिक जानवरों को पसंद करते हैं, जो इंसानों की तरह दिखते हैं, उनकी तरह कपड़े पहनते हैं, बातें-व्यवहार करते हैं। 'न्यूयॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, टायलर रॉबिंसन का नाम ऐसी ही एक वेबसाइट से जुड़ा पाया गया, जिसमें फरी पात्रों की तस्वीरों के साथ खाता बनाया गया था। 
loader
Trending Videos


घटनास्थल से गोलियों के खोखों को बरामद किया गया था, जिनमें 'हे, फासिस्ट! कैच!', 'नोटिसेस बल्ज ओडब्ल्यूओ व्हाट इज दिस?',  'बेला चाओ' जैसे कुछ अजीबो-गरीब संदेश लिखे थे। इनमें पहला संदेश तानाशाही के विरोध में है, दूसरा 'फरी' जैसी इंटरनेट संस्कृति और मजाक उड़ाने वाली ऑनलाइन भाषा से जुड़ा है, जबकि तीसरा संदेश इटली का एक मशहूर जनगीत है, जो फासीवाद के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेम्फिस में तैनात किए नेशनल गार्ड, अपराध पर कड़ा प्रहार करने का दिया आदेश

इन सभी शब्दों और संकेतों का संबंध फरी संस्कृति से है और इन्हें अक्सर इंटरनेट पर ट्रोलिंग या मजाकिया भाषा के लिए इस्तेमाल किया जाता है। डेली मेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, FurAffinity.net नाम की एक वेबसाइट पर एक ऐसा खाता मिला है, जिसका नाम रॉबिंसन के गेम और इंटरनेट पर इस्तेमाल किए गए नामों से मेल खाता है। इस खाते में कार्टून जानवरों की तस्वीरें थीं, जो अश्लील तरीके से बनाई गई थीं। 

रॉबिंसन की ऑनलाइन गतिविधियों से पता चलता है कि वह डिजिटल संस्कृति से गहराई से जुड़ा हुआ था। साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि उसका संबंध निक फुएंतेस के नेतृत्व वाले ग्रॉइपर आंदोलन से हो सकता है, जो एक अति दक्षिणपंथी और यहूदी विरोधी विचारधारा के लिए जाना जाता है। यह मामला सोशल मीडिया पर बढ़ती कट्टरता और ऑनलाइन समुदायों के हिंसा में बदलने की आशंका को उजागर करती है।  

फरी संस्कृति क्या है?
फरी एक ऐसा ऑनलाइन समुदाय है, जो मानव की तरह व्यवहार करने वाले काल्पनिक जानवरों के पात्रों को बनाता है। इन काल्पनिक जानवरों को फरसोना कहा जाता है। ये पात्र आधे इंसान और आधे जानवर जैसे होते हैं और लोग इन्हें अपनी पहचान और रचनात्मका के रूप में इस्तेमाल करते हैं। भेड़िया, लोमड़ी, कुत्ते, बिल्ली या ड्रैगन जैसे जीव अक्सर फरसोना में शामिल होते हैं। फरी लोग एक दूसरे से फर एफिनिटी, विकी फर जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ते हैं।  

इंटरनेट मीम्स और ऑनलाइन भाषा
क्वीन कॉलेज में मीडिया कॉलेज के सहायक प्रोफेसर जैमी कोहन ने बताया कि नोटिससेस बल्ज एक ऐसा मीम है, जिसमें दो पुरुष एक-दूसरे के सामने बैठे होते हैं, जिसमें एक के सिर पर बिल्ली के कान होते हैं और दोनों के सामने कंप्यूटर होते हैं। अपनी असली पहचान छिपाने के लिए अक्सर ऑनलाइन इस मीमल का इस्तेमाल किया जाता है।  

ये भी पढ़ें: ट्रंप प्रशासन को चीन पर टैरिफ लगाने के लिए यूरोप से मदद की आस, तेल से रूस की कमाई रोकने की कवायद

'ओडब्ल्यूओ' एक इंटरनेट इमोटिकॉन है, जो चौड़ी आंखों वाले बिल्ली के चेहरे को दर्शाने के लिए उपयोग होता है। डिजिटल संस्कृति के शोधकर्ता एलेक्स टरवी के मुताबिक, यह 'कॉपी पेस्ट' का एक रूप हो सकता है यानी ऐसा मजाकिया या व्यंग्यात्मक टेक्स्ट जिसे बार-बार कॉपी और शेयर किया जाता है। टरवी ने कहा, इसका मतलब होता है कि आप इंटरनेट की भाषा जानते हैं। यह एक तरह का अंदरूनी मजाक होता है, जिससे यह पता चलता है कि आप ऑनलाइन दुनिया में कितना समय बिताते हैं।

उनके मुताबिक, रॉबिन्सन ने ऑनलाइन बहुत समय बिताया और यही डिजिटल पहचान उसकी सोच और व्यवहार में झलकती है। चार्ली किर्क की मौत ने राजनीतिक हिंसा को लेकर नई बहस छेड़ दी है, जहां कई देशों में प्रार्थना सभाएं हुईं, जबकि कुछ वामपंथी विचारकों को जश्न मनाने जैसी टिप्पणियों के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा।

टायलर रॉबिसन की गिरफ्तारी
यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने शुक्रवार को जानकारी दी थी कि रॉबिंसन को गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी तब हुई, जब उसके परिजनों और एक पारिवारिक मित्र ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने खुद ही अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बुधवार को हत्या के बाद पुलिस ने 33 घंटे तक चलाया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। गवर्नर कॉक्स ने घटनास्थल पर मिले संदेशों के बारे में कहा, मैं आप पर छोड़ता हूं कि आप इन खुदी हुई बातों का क्या अर्थ निकालते हैं। लेकिन 'हे फासिस्ट! पकड़ो!' जैसे शब्द अपने आप ही बहुत कुछ कह जाते हैं। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed