सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   China said on India US defence deals that regional peace should not be affected

India-China Tension: भारत-अमेरिका रक्षा सौदे से बौखलाया चीन, बोला- क्षेत्रीय शांति पर नहीं पड़ना चाहिए असर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: Jeet Kumar Updated Mon, 26 Jun 2023 10:23 PM IST
सार

 भारत-अमेरिका सौदों को लेकर चीन को मिर्ची लग गई है, उसने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि भारत अमेरिका के बीच सहयोग से क्षेत्रीय शांति पर असर नहीं पड़ना चाहिए।
 

विज्ञापन
China said on India US defence deals that regional peace should not be affected
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : pixabay
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीएम मोदी हाल ही में अमेरिका अपनी पहली राजकीय यात्रा पर गए थे, इस बीच भारत और अमेरिका के बीच कुछ सौदों पर समझौते हुए जिसमें सैन्य विमानों को शक्ति देने के लिए भारत में जेट इंजन का संयुक्त उत्पादन और सशस्त्र ड्रोन पर एक सौदा शामिल है। अब इन सौदों को लेकर चीन को मिर्ची लग गई है, उसने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि भारत अमेरिका के बीच सहयोग से क्षेत्रीय शांति पर असर नहीं पड़ना चाहिए।

Trending Videos


चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दो देशों के बीच सैन्य सहयोग से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता कमजोर नहीं होनी चाहिए। किसी रक्षा सौदे से किसी तीसरे पक्ष के हितों को भी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मीडिया ने उसने पीएम मोदी की यात्रा के दौरान हुए कई रक्षा और वाणिज्यिक समझौतों के बारे में सवाल किया था तो उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि संबंधित देश क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता के क्षेत्र में क्षेत्रीय देशों के बीच आपसी विश्वास के अनुकूल काम करेंगे।

अमेरिका से घातक ड्रोन खरीदेगा भारत
जनरल इलेक्ट्रिक एयरोस्पेस ने घोषणा की है कि उसने भारतीय वायु सेना के हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए)-एमके-द्वितीय तेजस के लिए संयुक्त रूप से लड़ाकू जेट इंजन बनाने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ एक समझौता किया है। साथ ही भारत ने जनरल एटॉमिक्स से सशस्त्र रीपर ड्रोन खरीदने की घोषणा की। ड्रोन से भारत की खुफिया निगरानी और क्षमताओं को बढ़ेगी।

चीनी सीमा सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण रीपर ड्रोन
एमक्यू-9 रीपर ड्रोन भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसकी तैनाती हिंद महासागर, चीनी सीमा के साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। करीब 29 हजार करोड़ रुपये के इस सौदे से भारत को 30 लड़ाकू ड्रोन मिलेंगे। इनमें से 14 नौसेना और आठ-आठ वायुसेना और सेना को मिलेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed