सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   China: Senior Chinese diplomat Liu Jianchao detained: Report, World News in hindi

China: राष्ट्रपति जिनपिंग के करीबी पर बड़ी कार्रवाई, विदेश से लौटने के बाद हिरासत में राजनयिक लियू जियानचाओ

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 10 Aug 2025 07:29 PM IST
विज्ञापन
सार

चीन के वरिष्ठ राजनयिक लियू जियानचाओ जुलाई महीने के आखिरी से हिरासत में हैं। जानकारी के मुताबिक, विदेश यात्रा से बीजिंग लौटने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। लियू जियानचाओ को राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी भी माना जाता है।

China: Senior Chinese diplomat Liu Jianchao detained: Report, World News in hindi
लियू जियानचाओ, वरिष्ठ चीनी राजनयिक - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के विदेश विभाग के प्रमुख और वरिष्ठ राजनयिक लियू जियानचाओ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। यह दावा वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में किया है। हालांकि चीन की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, 61 वर्षीय लियू को जुलाई के अंत में एक विदेशी दौरे से बीजिंग लौटने के बाद अधिकारियों से पूछताछ के लिए ले जाया गया। लियू को चीन का संभावित भविष्य का विदेश मंत्री माना जाता है और उनको राष्ट्रपति शी जिनपिंग का करीबी माना जाता है।
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Gaza War: इस्राइल के गाजा पर कब्जे की योजना का ट्रंप ने किया समर्थन, रिपोर्ट्स में बड़ा दावा
विज्ञापन
विज्ञापन


एससीओ बैठक से पहले गिरफ्तारी
लियू जियानचाओ ने 28 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका में हुए लिबरेशन मूवमेंट्स समिट में सीपीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था। उनके गिरफ्तारी की खबर ऐसे समय आई है जब इस महीने के अंत में चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का शिखर सम्मेलन होना है। यह सम्मेलन 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगा। लियू, विदेश मंत्री वांग यी के साथ मिलकर चीन की विदेश नीति पर असर डालते रहे हैं। 14 जुलाई को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी बीजिंग यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी, जिसमें भारत-चीन रिश्तों को सामान्य बनाने पर चर्चा हुई थी।

फिलहाल लियू जियानचाओ की प्रोफाइल और उनके हालिया अंतरराष्ट्रीय मुलाकातों की तस्वीरें अभी भी सीपीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हैं। यह घटना ऐसे समय हुई है जब पिछले साल भी चीन के तत्कालीन विदेश मंत्री छिन गांग को अचानक हटा दिया गया था, लेकिन कारण सार्वजनिक नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें - कंगाली में आटा गीला: भारतीय उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध से पाकिस्तान को झटका, 1240 करोड़ का नुकसान

चीनी विदेश मंत्रालय में कई अहम पदों पर रहे
जीलिन प्रांत में जन्मे लियू ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अंतरराष्ट्रीय संबंधों की पढ़ाई की और फिर चीन के विदेश मंत्रालय में कई पदों पर काम किया। वे सीपीसी के अनुशासन आयोग में भी रह चुके हैं, जिसने 2012 के बाद से कई शीर्ष अधिकारियों और सैन्य जनरलों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed