{"_id":"5c8feec2bdec2213f01bdd37","slug":"china-calls-mumbai-terror-attack-the-most-infamous-terrorist-attack","type":"story","status":"publish","title_hn":"चीन ने मुंबई आतंकी हमले को ‘सबसे कुख्यात आतंकी हमला’ बताया","category":{"title":"China","title_hn":"चीन","slug":"china"}}
चीन ने मुंबई आतंकी हमले को ‘सबसे कुख्यात आतंकी हमला’ बताया
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: अजय सिंह
Updated Tue, 19 Mar 2019 12:47 AM IST
विज्ञापन

mumbai blast
- फोटो : फाइल फोटो

Trending Videos
चीन ने सोमवार को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-ताइबा द्वारा 2008 में मुंबई पर किए गए हमले को ‘सबसे कुख्यात आतंकी हमलों में से एक’ बताया।
विज्ञापन
Trending Videos
चीन ने अशांत शिनजियांग प्रांत में आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर की गई कार्रवाई पर जारी श्वेत पत्र में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद और उग्रवाद के वैश्विक प्रसार ने मानवता को पीड़ा दी है। इस पत्र में ही मुंबई हमलों को सबसे कुख्यात आतंकी हमला करार दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
‘शिनजियांग प्रांत में आतंकवाद और अतिवाद के खिलाफ लड़ाई और मानवाधिकार संरक्षण’ शीर्षक नाम से जारी यह श्वेत पत्र ऐसे समय जारी किया गया, जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन यात्रा पर हैं और बीजिंग ने खुद मसूद अजहर को वैश्विक आतंकियों की सूची में डालने के प्रयासों में अड़ंगा लगाया है।
चीन के स्टेट काउंसिल इंफॉर्मेशन ऑफिस द्वारा जारी श्वेत पत्र में कहा गया है कि दुनियाभर में आतंकवाद और उग्रवाद शांति, विकास, लोगों के जीवन और संपत्ति को खतरे में डालते हैं।