{"_id":"5902e59a4f1c1bf168c0c079","slug":"china-changed-name-of-taiwan-after-arunachal-pradesh","type":"story","status":"publish","title_hn":"अरुणाचल के बाद अब चीन ने ताइवान का नाम बदला ","category":{"title":"China","title_hn":"चीन","slug":"china"}}
    अरुणाचल के बाद अब चीन ने ताइवान का नाम बदला
 
            	    amarujala.com- Submitted By: अभिषेक तिवारी             
                              Published by: तिवारी अभिषेक       
                        
       Updated Wed, 27 Mar 2019 07:56 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        शी जिनपिंग
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
भारत के अरुणाचल प्रदेश के छह जिलों का चीनी नाम रखने के कुछ दिन बाद चीन ने अब ताइवान का नाम बदल दिया है। चीन ताइवान को अपने अविभाज्य भाग के रूप में दावा करता है। चीन ने एक स्वशासित द्वीप ताइवान के नाम को बदलने की घोषणा एक स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के दौरान अपने संबोधन में किया।
 
ग्लोबल टाइम्स की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार चीन द्वारा संचालित चीन के केंद्रीय टेलीविजन ने 11 अप्रैल को 2017 एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में ताइवान को ‘झोंगहुआ ताइपे’ के बजाय ‘झोंगगुआ ताइपे’ से संबोधित किया है। झोंगगुआ और झोंगहुआ दोनों का मतलब चीन है लेकिन झोंगहुआ चीनी राष्ट्र की एक सामान्य अवधारणा को संदर्भित करता है जबकि झोंगगुआ पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना को संदर्भित करता है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इस बदलाव के लिए ताइवान के मेनलैंड अफेयर्स के अध्यक्ष कैथरीन चांग ने आलोचना की। कैथेरीन ने कहा कि उसकी सरकार मेनलैंड से एकतरफा अधिनियम को स्वीकार नहीं करेगी। इससे पहले चीन ने अरुणाचल के छह जिलों का नाम बदलकर वोगेंलिंग, मिला री, क्यूएडेनगार्बो री, मेंकुआ, ब्यूमाला और नमकापबरी रख दिया और इसे अपने नक्शे में भी दर्शाया।