{"_id":"5a00d7044f1c1b76678b9b7a","slug":"china-launches-two-navigation-satellites","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिकी जीपीएस से होड़ की तर्ज पर चीन ने लॉन्च किए दो नेविगेशन सैटेलाइट","category":{"title":"China","title_hn":"चीन","slug":"china"}}
अमेरिकी जीपीएस से होड़ की तर्ज पर चीन ने लॉन्च किए दो नेविगेशन सैटेलाइट
एजेंसी, बीजिंग
Published by: तिवारी अभिषेक
Updated Wed, 27 Mar 2019 07:50 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
चीन ने ग्लोबल पोजीशनिंग नेटवर्क के निर्माण में एक और कदम बढ़ते हुए अमेरिकी जीपीएस से होड़ की तर्ज पर दो नेविगेशन उपग्रहों को सफलता पूर्वक लॉन्च किया है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने सोमवार को रिपोर्ट किया कि सिचुआन के दक्षिणी-पश्चिमी प्रांत में स्थित शीचांग सैटेलाइट सेंटर से रविवार रात बीईडीओ-3 उपग्रहों को लॉन्ग मार्च-3बी केरीअर रॉकेट से लॉन्च किया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
दो नए लॉन्च किए गए उपग्रह बीईडीओ नेविगेशन सैटेलाइट प्रणाली के तीसरे चरण का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह प्रणाली बेल्ट और रोड इनिशिएटिव में शामिल देशों के लिए सेवाएं प्रदान करेगी। इसके लिए 2020 तक एक पूर्ण ग्लोबल पोजीशनिंग नेटवर्क के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें- चीन अगले साल तिब्बत में बनाएगा दुनिया का सबसे बड़ा प्लैनेटेरियम
इस समय तक चीन इसी प्रकार के 30 से अधिक सैटेलाइट लॉन्च करेगा। बताया जा रहा है कि यदि सब कुछ योजना के मुताबिक चलता रहा तो चीन अमेरिका और रूस के बाद अपनी नेविगेशन प्रणाली वाला तीसरा देश बन जाएगा। बीईडीओ परियोजना की शुरुआत 1994 में की गई थी।