{"_id":"5c793118bdec22737a369263","slug":"china-says-india-pakistan-never-recognized-as-nuclear-powers-countries","type":"story","status":"publish","title_hn":"चीन ने कहा- हमने कभी भारत, पाक को नहीं दी परमाणु देशों के रूप में मान्यता","category":{"title":"China","title_hn":"चीन","slug":"china"}}
चीन ने कहा- हमने कभी भारत, पाक को नहीं दी परमाणु देशों के रूप में मान्यता
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: तिवारी अभिषेक
Updated Wed, 27 Mar 2019 05:38 PM IST
विज्ञापन

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग
चीन ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत और पाकिस्तान को परमाणु शक्तियों के रूप में कभी भी मान्यता नहीं दी है। इसके साथ ही चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच वियतनाम में हुए असफल शिखर सम्मेलन के बाद उत्तर कोरिया को इस प्रकार का दर्जा देने से इंकार किया।
विज्ञापन

Trending Videos
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'चीन ने कभी भी भारत और पाकिस्तान को परमाणु देशों के रूप में मान्यता नहीं दी है। इस संबंध में हमारे रूख में कोई बदलाव नहीं आया है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि चीन क्या उत्तर कोरिया को भारत और पाकिस्तान जैसे परमाणु देश के रूप में मान्यता देगा। चीन इस आधार पर 48-सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत के प्रवेश में बाधा डालता रहा है कि भारत ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
(इनपुटःभाषा)