{"_id":"5cbd0d30bdec2214107d2932","slug":"indian-vessel-to-join-chinese-navy-fleet-review-pak-will-not-join","type":"story","status":"publish","title_hn":"चीनी नौसेना के फ्लीट रिव्यू में शामिल होने पहुंचे भारतीय पोत, पाक नहीं होगा शामिल","category":{"title":"China","title_hn":"चीन","slug":"china"}}
चीनी नौसेना के फ्लीट रिव्यू में शामिल होने पहुंचे भारतीय पोत, पाक नहीं होगा शामिल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: गौरव द्विवेदी
Updated Mon, 22 Apr 2019 06:09 AM IST
विज्ञापन

Chinese Navy (file)

Trending Videos
भारतीय युद्धपोत आईएनएस कोलकाता और आईएनएस शक्ति चीन की नौसेना के फ्लीट रिव्यू में शामिल होने के लिए रविवार को किंगदाओ शहर पहुंच गए। चीनी नौसेना के 70वीं वर्षगांठ पर हो रहे इस फ्लीट रिव्यू में पाकिस्तानी नौसेना शामिल नहीं है। 23 अप्रैल को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में भारत, रूस, थाइलैंड और वियतनाम समेत 10 देश हिस्सा ले रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
भारतीय दल का नेतृत्व कैप्टन आदित्य हारा कर रहे हैं। पाकिस्तान चीन का करीबी मित्र देश माना जाता है, उसके शामिल नहीं होने को लेकर अटकलें लग रही हैं। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के किसी भी युद्ध पोत के इसमें शामिल होने की उम्मीद नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि उसका एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल समारोह में जरूर हिस्सा लेगा। पाकिस्तान चीनी हथियारों का सबसे बड़ा हथियार है। बीजिंग मौजूदा समय में उसके लिए चार सबसे उन्नत नौसेना फ्रिगेट का निर्माण कर रहा है।