सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Chinese government will entice for marriage and children in 20 cities, launches new era Pilot project

पायलट प्रोजेक्ट: 20 शहरों में शादी व बच्चों के लिए लुभाएगी चीनी सरकार, आबादी बढ़ाने को लॉन्च किया ‘नया युग’

एजेंसी, हांगकांग। Published by: देव कश्यप Updated Tue, 16 May 2023 06:42 AM IST
विज्ञापन
सार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन का परिवार नियोजन संघ, जो सरकार की जनसंख्या और प्रजनन उपायों को लागू करता है। इसमें महिलाओं को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

Chinese government will entice for marriage and children in 20 cities, launches new era Pilot project
चीन (सांकेतिक तस्वीर)। - फोटो : iStock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अपने देश में लगातार घट रही आबादी को बढ़ाने के लिए चीन एक अनोखी स्कीम लाया है। इसके तहत सरकार बीजिंग के 20 से अधिक शहरों में युवाओं को जल्दी शादी-बच्चों के लिए लुभाने का प्रयास करेगी। हाल ही में सरकार की ओर से युवाओं के लिए ‘नया युग’ नामक प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है।

loader
Trending Videos


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन का परिवार नियोजन संघ, जो सरकार की जनसंख्या और प्रजनन उपायों को लागू करता है। इसमें महिलाओं को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। योजना का उद्देश्य शादी को बढ़ावा देना, सही उम्र में बच्चे पैदा करना, बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारियों को साझा करने के लिए माता-पिता को प्रोत्साहित करना और दुल्हन की कीमतों और अन्य पुराने रीति-रिवाजों पर अंकुश लगाना परियोजनाओं का उद्देश्य है। इस पायलट प्रोजेक्ट में हेबेई प्रांत में मैन्युफैक्चरिंग हब ग्वांगझू और हान्डान शहरों को शामिल किया गया हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इन कारणों से डर रही महिलाएं
जनसंख्या में तेजी से गिरावट और बढ़ती उम्र से चीन की चिंता बढ़ गई है। इसी को देखते हुए सरकार के राजनीतिक सलाहकारों ने मार्च में एक प्रस्ताव पारित किया था। इसके मुताबिक देश की प्रजनन दर को बढ़ावा देने के लिए एकल और अविवाहित महिलाओं की एग फ्रीजिंग और आईवीएफ उपचार तक पहुंच होनी चाहिए। कई महिलाएं बच्चे की देखभाल का खर्च, कॅरियर और लैंगिक भेदभाव के कारण अभी भी बच्चे पैदा करने से डर रही है।

चीन की एक बच्चा नीति
डेमोग्राफर हे याफू ने बताया कि नई योजना के तहत हम कई पुरानी योजनाएं जैसे एक बच्चा एक नीति को बंद करना चाहते हैं। अब समाज को शादी और बच्चे के जन्म की अवधारणा पर युवा लोगों को अधिक मार्गदर्शन करने की जरूरत है। लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करने के लिए चीन हमेशा से नई-नई परियोजना लाता रहा है। इसमें टैक्स में छूट, आवास सब्सिडी और तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए मुफ्त या सब्सिडी वाली शिक्षा शामिल है।

जापान में बढ़ा सेपरेशन मैरिज का चलन
जापान में इन दिनों सेपरेशन मैरिज का चलन बढ़ रहा है। सेपरेशन या वीकेंड मैरिज करके जोड़े एक ही घर में रहने के बावजूद भी एक कमरे में नहीं सोते। वहीं, कुछ अलग-अलग घर में भी रहते हैं। यहां तक कि एक ही सोसायटी में रहने के बाद भी शादीशुदा जोड़ों की रोजाना मुलाकात नहीं हो पाती। सेपरेशन शादी करने वाले लोगों के मुताबिक, उन्हें शादी के बाद भी आजादी का अहसास होता है। इसमें पति पत्नी एक-दूसरे पर आंख मूंद कर भरोसा करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed