{"_id":"6386ec1e9ed03311156832f3","slug":"chinese-official-kept-silent-on-question-of-protest-against-the-zero-covid-policy-watch-video","type":"story","status":"publish","title_hn":"Video: कोरोना प्रदर्शन के सवाल पर चुप हो गए चीनी अधिकारी...थोड़ी देर बाद बोले- सवाल दोहराएंगे? देखें वीडियो","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Video: कोरोना प्रदर्शन के सवाल पर चुप हो गए चीनी अधिकारी...थोड़ी देर बाद बोले- सवाल दोहराएंगे? देखें वीडियो
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 30 Nov 2022 11:09 AM IST
विज्ञापन
सार
चीनी अधिकारी झाओ लिजिन ने जीरो कोविड पॉलिसी को शानदार करार दिया। इतना ही नहीं उन्होंने चीन में हो रहे विरोध प्रदर्शन को भी सिरे से नकार दिया।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 'जीरो कोविड पॉलिसी' के खिलाफ देशभर में गुस्सा है। लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं और पॉलिसी की वापसी की मांग कर रहे हैं। इस बीच एक चीनी अधिकारी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह विरोध प्रदर्शन को लेकर हुए सवाल पर लंबी चुप्पी साध गए। बाद में उन्होंने पत्रकार से दोबारा सवाल पूछने को कहा।

Trending Videos
दरसअल, मंगलवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिन एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अंग्रेजी मीडिया के पत्रकार ने उनसे जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन पर सवाल दाग दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Awkward silence: China official @zlj517 speechless after question on ongoing peaceful protests in China #WhitePaperRevolution #ChinaUprising #XiJinping pic.twitter.com/bcA0Eg4nms
— Kalsang Jigme བོད། (@kalsang_jigme) November 29, 2022
सिरे से नकारी विरोध प्रदर्शन की बात
पत्रकार द्वारा चीन में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर दोबारा सवाल पूछे जाने पर झाओ लिजियन ने जीरो कोविड पॉलिसी को शानदार करार दिया। इतना ही नहीं उन्होंने चीन में हो रहे विरोध प्रदर्शन को भी सिरे से नकार दिया। झाओ ने कहा, चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ कोई गुस्सा नहीं है।
पत्रकार ने क्या सवाल किया था
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। अंग्रेजी मीडिया के पत्रकार ने झाओ से सवाल किया था कि चीन में हाल के दिनों में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए क्या चीनी प्रशासन जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म करने के बारे में सोच रहा है, अगर हां तो कब? पहले तो विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने सवाल को अनसुना कर दिया। बाद में करीब 20 सेकेंड की चुप्पी के बाद उन्होंने दोबारा सवाल पूछने को कहा।