सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Chinese youth are running away from marriage, government measures to increase population fail

शादी-बच्चों से परहेज: चीनी युवा विवाह से दूर भाग रहे, आबादी बढ़ाने के सरकारी उपाय नाकाम; जनसंख्या चिंता का सबब

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 04 Nov 2024 01:54 AM IST
विज्ञापन
सार

जनसंख्या की कमी से जूझ रहा चीन के आबादी बढ़ाने का कोई भी उपाय कारगर साबित नहीं हो रहा है। चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय के शुक्रवार को जारी नवीनतम आधिकारिक आंकड़े बताते है कि 2024 के पहले नौ महीनों में मैरिज रजिस्ट्रेशन में खासी गिरावट दर्ज की है।
 

Chinese youth are running away from marriage, government measures to increase population fail
चीन में शादी से बच रहे युवा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीन इन दिनों में जनसंख्या की कमी से जुझ रहा है। जनसंख्या की कमी से निपटारे के लिए चीनी सरकार का आबादी बढ़ाने का कोई भी उपाय कारगर साबित नहीं हो रहा है। चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय के शुक्रवार को जारी नवीनतम आधिकारिक आंकड़े इसका सुबूत देते हैं। इनके मुताबिक, 2024 के पहले नौ महीनों में मैरिज रजिस्ट्रेशन में खासी गिरावट दर्ज की है।
loader
Trending Videos


चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 2024 में चीन में पहले से कम लोग शादी कर रहे हैं। यहां जनवरी से सितंबर 2024 के बीच लगभग 4.747 मिलियन जोड़ों ने अपनी शादियां दर्ज करवाईं। शादियों के रजिस्ट्रेशन का यह आंकड़ा 2023 के इन महीनों के दौरान हुए रजिस्ट्रेशन से से 943,000 कम है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


2024 में शादीयों का गिरा आकड़ा
2023 के पहले नौ महीनों में लगभग 5.69 मिलियन जोड़ों ने शादी की थी, जो 2022 से अधिक थी। इस साल की शुरुआत में, चीन ने लगातार दूसरे साल जन्म दर में गिरावट की रिपोर्ट दी। इसी वजह से सरकार ने बड़े शहरों में ऐसी परियोजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए जो युवाओं को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करें। इसका उद्देश्य परिवार बढ़ाने के लिए एक अधिक सहायक माहौल बनाना और बच्चों के जन्म को आकर्षक बनाने वाली संस्कृति को बढ़ावा देना है।

चीनी सरकार की बढ़ती चिंता
शादियों में इस गिरावट से चीनी सरकार फिक्रमंद है क्योंकि देश की जनसंख्या कम हो रही है। कई युवा चीनी शादी करने में देरी कर रहे हैं क्योंकि वे अपने भविष्य, नौकरी की सुरक्षा और बढ़ती जीवन लागत को लेकर चिंतित हैं। इस स्थिति ने सरकार के लिए लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना मुश्किल बना दिया है। इसे सुधारने के लिए चीनी सरकार ने हाल ही में कानून में संशोधन कर शादियों का पंजीकरण आसान और तलाक लेना मुश्किल बना दिया है। 2024 के पहले नौ महीनों में लगभग 1.97 मिलियन तलाक दर्ज किए गए। हालांकि, इनमें इस साल बीते साल के मुकाबले 6,000 की मामूली गिरावट आई है।।

शादी करने से बच रहे युवाओं
राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित चीनी नेता एक ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं जहां शादी और बच्चों को बढ़ावा देना युवाओं के लिए आकर्षक हो। राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि महिलाओं की अहम भूमिका है और उन्हें परिवार का एक नया चलन स्थापित करना चाहिए। हालांकि, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में विकास धीमा होने से आर्थिक चुनौतियों और अनिश्चितताओं से जूझते युवाओं के बीच यह मुद्दा ऑनलाइन बातचीत में सुर्खियों में है, क्योंकि इनमें से कई लोग अकेले रहना या शादी में देरी से करना पसंद कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed