{"_id":"5f0087940a5f31166b650476","slug":"covid-19-slept-at-dubai-airport-indian-citizen-could-not-board-the-plane","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुबई हवाई अड्डे पर सोता रह गया भारतीय नागरिक, विमान में नहीं हो पाया सवार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
दुबई हवाई अड्डे पर सोता रह गया भारतीय नागरिक, विमान में नहीं हो पाया सवार
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Sat, 04 Jul 2020 07:14 PM IST
विज्ञापन
दुबई एयरपोर्ट
विज्ञापन
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 50 दिन से फंसा भारतीय एक बार फिर भारत नहीं आ पाया। 53 वर्षीय यह भारतीय एक विशेष विमान में सवार नहीं हो सका क्योंकि वह दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोता रह गया।
Trending Videos
'गल्फ न्यूज' की खबर के मुताबिक अबु धाबी में स्टोरकीपर का काम करने वाले पी. शाजहां इमिरेट्स एयरलाइंस के जंबो जेट से तिरुवनंतपुरम लौटने वाले थे। इस चार्टर्ड विमान की व्यवस्था केरल मुस्लिम सांस्कृतिक केंद्र (केएमसीसी) दुबई ने की थी। घर वापसी के लिए पहली बार जंबो जेट को किराए पर लिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह जंबो जेट शनिवार को 427 भारतीयों को लेकर केरल पहुंचा। पी. शाजहां ने कहा- ‘मैं शुक्रवार को एयरपोर्ट पहुंचा। जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद टर्मिनल तीन पर प्रतीक्षा करने लगा। इसके बाद शाम 4:30 बजे सो गया।’ शाजहां के मुताबिक, भारत आने की खुशी में वह एक रात पहले सो नहीं सके थे। इसलिए एयरपोर्ट पर आंख लग गई।
चार्टर्ड प्लेन में सफर करने वाले कोल्लम निवासी निजामुद्दीन ने कहा- ‘सफर के लिए सभी ने 300-300 डॉलर (करीब 24 हजार रुपए) चुकाए थे। विमान के उड़ान भरने से पहले विमान के अधिकारी भी शाजहां का पता नहीं लगा सके। अंत में विमान को भारत के लिए रवाना कर दिया गया।’ यह जंबो जेट 427 भारतीयों को लेकर केरल के लिए रवाना हुआ था।