दित्वाह चक्रवात: कोलंबो में फंसे 323 भारतीय वापस लाए गए, श्रीलंका में से मरने वालों की संख्या 334 हुई
चक्रवाती तूफान दित्वाह से हुई तबाही के कारण पिछले तीन दिनों से कोलंबो हवाईअड्डे पर फंसे 323 भारतीयों को सुरक्षित भारत वापस लाया गया है। इस चक्रवात से श्रीलंका में मरने वालों की संख्या 334 हो गई है, जबकि 370 लोग लापता हैं। लगभग 10 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और दो लाख से अधिक लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है।
कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि रविवार को भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सी-130 परिवहन विमान से 76 भारतीयों को हिंडन भेजा गया। वहीं, 247 भारतीयों को आईएल 76 विमान से केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम भेजा गया। उच्चायोग ने आगे कहा, बाकी फंसे हुए लोगों को भी वाणिज्यिक उड़ानों से निकाला जा रहा है। इनमें से ज्यादातर सैलानी है जो दित्वाह के कारण व्यापक बाढ़, सेवाओं में व्यवधान और उड़ानें रद्द होने से फंस गए थे। भारतीय वायुसेना के जिन दोनों विमानों से भारतीयों को वापास लाया गया वह आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री और एनडीआरएफ के जवानों को लेकर शनिवार की देर रात भारत से कोलंबो पहुंचे थे। श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त डॉ. संजय पांडे ने शनिवार को हवाईअड्डे पर भारतीय नागरिकों से मुलाकात की थी और उनके लिए खाने-पीने की चीजें मुहैया कराई थी।
The Indian Air Force, in close coordination with Sri Lankan authorities, executed major rescue and evacuation missions in the landslide-hit Kotmale region, which remains completely isolated due to road disruption. Throughout the day, IAF helicopters evacuated 45 stranded… pic.twitter.com/49mfm91FvU
— ANI (@ANI) November 30, 2025
दित्वाह से श्रीलंका में भारी तबाही
श्रीलंका ने चक्रवात दित्वाह के कारण व्यापक तबाही और बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान को देखते हुए पहले ही आपातकाल की घोषणा कर दी है। श्रीलंका के आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दित्वाह के कारण पूरे देश में तबाही हुई है और हर हिस्से में जान-माल का नुकसान हुआ है। भारी बारिश, बाढ़ और आंधी-तूफान से हजारों घर ढह गए या क्षतिग्रस्त हुए हैं। बेघर हुए लोगों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 1,275 राहत शिविर बनाए गए हैं।
EAM Dr S Jaishankar tweets, "Another Indian Air Force C130J carrying approx 10 tons of disaster response supplies, BHISHM Cubes and a medical team for on-site training & support has landed in Colombo"#OperationSagarBandhu pic.twitter.com/gqbST7GuQy
— ANI (@ANI) November 30, 2025
ऑपरेशन सागर बंधु के तहत मदद जारी
ऑपरेशन सागर बंधु के तहत भारत से गए ए़नडीआरएफ और वायु सेना के जवान राहत और बचाव कार्यों में जुटे हैं। विशाखापट्टनम से और राहत सामग्री लेकर आईएनएस सुकन्या श्रीलंका पहुंची है। श्रीलंका के 24,000 से ज्यादा पुलिस, सेना और वायुसेना के जवान अभी भी बाढ़ में फंसे परिवारों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। दित्वाह से बुरी तरह प्रभावित कोलंबो में ही दर्जनों परिवारों के बाढ़ के पानी में डूबे घरों में फंसे होने की आशंका है। बाढ़ के पानी के अगले तीन दिनों में कम होने की संभावना है। चक्रवात के कारण ठप हुई बिजली, पानी और संचार व्यवस्था को भी धीरे-धीरे पटरी पर लाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Cyclone Ditwah LIVE Updates: तूफान दित्वाह तमिलनाडु के तट से 70 किलोमीटर दूर, कई इलाकों में रेड अलर्ट
इंडोनेशिया, मलयेशिया में भी तबाही
दित्वाह के कारण इंडोनेशिया, मलयेशिया और थाईलैंड में भी भारी तबाही हुई है। चक्रवाती तूफान की वजह से हुई मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन से इन तीनों देशों में 600 से अधिक लोगों की मौत हुई है। हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.