सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Hong Kong fire Death toll surpasse 100 thousands displaced people helping government responsibility questioned

हांगकांग त्रासदी : मृतकों का आंकड़ा 146 पहुंचा-हजारों बेघर, अब तक 115 मिलियन USD की मदद; राहत-बचाव कार्य जारी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, हांगकांग Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 01 Dec 2025 02:52 PM IST
सार

हांगकांग के ताई पो इलाके में वांग फुक कोर्ट परिसर में लगी भीषण आग में अब तक 146 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 लोग अभी भी लापता हैं। आठ में से सात इमारतें जलकर खाक हो गईं, जिनमें लगभग 4,600 लोग रहते थे। राहत कार्य में 1.2 बिलियन हांगकांग डॉलर जुटाए गए हैं। लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं और सुरक्षा की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।

विज्ञापन
Hong Kong fire Death toll surpasse 100 thousands displaced people helping government responsibility questioned
हांगकांग File Photo - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हांगकांग में पिछले हफ्ते लगी भीषण आग में कम से कम 146 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। इस बीच लोगों ने बड़ी संख्या में मदद आगे बढ़ाई है। ऐसे में अब तक करीब 900 मिलियन हांगकांग डॉलर (115 मिलियन यूएसडी) दान जमा हो चुका है। लेकिन जैसे-जैसे हादसे की जिम्मेदारी पर सवाल बढ़ रहे हैं, सरकार पर आलोचना रोकने के आरोप लग रहे हैं। आग से जले वांग फुक कोर्ट परिसर के बाहर बड़ी संख्या में लोग फूल, कार्ड और संदेश रखकर शोक व्यक्त कर रहे हैं। इतना ही नहीं स्थानीय निवासी कह रहे हैं यह समय एक-दूसरे की मदद का है।

Trending Videos


बता दें कि आग बुधवार दोपहर ताई पो इलाके के इस परिसर में लगी और आठ में से सात इमारतें जल गईं। ये इमारतें लगभग 4,600 लोगों का घर थीं। आग पर काबू पाने में लगभग दो दिन लग गए। पुलिस की टीमों ने चार इमारतों की तलाशी में 30 और शव बरामद किए, जिससे मौतों का आंकड़ा 146 तक पहुंच गया। 100 लोग अब भी लापता हैं और 79 घायल हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


राहत और मददकार्य
मामले में सरकार और दानदाताओं ने मिलकर लगभग 1.2 बिलियन हांगकांग डॉलर की मदद जुटाई है। इस पैसे से लोगों को घर दोबारा बसाने में सहायता दी जाएगी। जरूरतमंदों को लंबे समय तक सहयोग मिलेगा। सरकार ने पीड़ितों को नगद राशि और अस्थाई रहने की व्यवस्था भी दी है। इतना ही नहीं इन पैसों से 683 लोग होटल और हॉस्टल में शिफ्ट किए गए। 1,144 लोग ट्रांजिशनल हाउसिंग में रह रहे हैं और दो आपात आश्रय केंद्र अभी खुले हैं

फायर सेफ्टी की अनदेखी?
पूरे परिसर की इमारतों पर बांस की स्कैफोल्डिंग और नायलॉन का जाल लगा था, क्योंकि बाहरी मरम्मत का काम चल रहा था। खिड़कियों को भी प्लास्टिक शीट से ढका गया था। ऐसे में अब जांच हो रही है कि क्या इससे आग और तेजी से फैली। मजदूरी विभाग ने बताया कि लोगों ने करीब एक साल से सुरक्षा की शिकायतें कर रखी थीं। जुलाई 2024 से 16 बार निरीक्षण हुए थे और कॉन्ट्रैक्टर को कई बार लिखित चेतावनी दी गई थी, आखिरी निरीक्षण हादसे से सिर्फ एक हफ्ते पहले हुआ था।

गिरफ्तारियां और बढ़ता गुस्सा
हांगकांग की एंटी-करप्शन एजेंसी ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें निर्माण कंपनी के निदेशक और इंजीनियर शामिल हैं। लेकिन लोग पूछ रहे हैं क्या सरकारी अधिकारी भी जिम्मेदार नहीं? सरकार की आलोचना करने पर भी कार्रवाई हो रही है। एक व्यक्ति, जिसने ऑनलाइन पेटिशन बनाई थी, उसे देशद्रोह के शक में गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार चीन की तरह संभावित विरोध को पहले ही रोक रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed