सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Designer handbags, expensive clothes and luxury cars... luxurious life of Nepal kids reason for Jen-ji anger

Nepal: डिजाइनर हैंडबैग, महंगे कपड़े और लग्जरी कारें... नेपो किड्स का आलीशान जीवन भी जेन-जी के गुस्से की वजह

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडो Published by: बशु जैन Updated Fri, 12 Sep 2025 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार

नेपाल में जेन जी के आक्रोश की वजह केवल सोशल मीडिया बैन नहीं बल्कि नेताओं का भ्रष्टाचार और बढ़ती बेरोजगारी भी रही। इसके अलावा नेपाल के राजनेताओं के बच्चों (नेपो किड्स) के आलीशान जीवन ने भी आक्रोश की आग में घी डालने का काम किया।

Designer handbags, expensive clothes and luxury cars... luxurious life of Nepal kids reason for Jen-ji anger
श्रींखला खातीवाड़ा और सौगत थापा। - फोटो : Instagram/shrinkhala_/facebook/Saugat Thapa
loader
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल में सोशल मीडिया बंद करने के बाद सड़कों पर उतरे जेन जी आंदोलनकारियों ने देश में तख्तापलट कर दिया। जेन जी के आक्रोश की वजह केवल सोशल मीडिया बैन नहीं बल्कि नेताओं का भ्रष्टाचार और बढ़ती बेरोजगारी भी रही। इसके अलावा नेपाल के राजनेताओं के बच्चों (नेपो किड्स) के आलीशान जीवन ने भी आक्रोश की आग में घी डालने का काम किया। जेन जी युवाओं में गुस्सा इसलिए भी है क्योंकि एक ओर आम नेपाली बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और गरीबी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर राजनेताओं के बच्चे डिजाइनर बैग, महंगे कपड़े, लग्जरी कार और विदेश यात्राओं का लुत्फ उठा रहे हैं। 
Trending Videos


इन दिनों नेपाल में जेन जी के आक्रोश के बीच सोशल मीडिया पर इन नेपो किड्स के फोटो और पोस्ट खूब वायरल हो रहे हैं। इनमें राजनेताओं के बच्चों की आलीशान जिंदगी को दिखाया गया है। इन पोस्ट में आम नेपाली के जीवन की तस्वीरें भी दिखाई गईं हैं। जेन जी और नेपाल के लोग इन पोस्ट्स पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इन नेताओं के बच्चों के पोस्ट शेयर किए गए
  • श्रींखला खातीवाड़ा: जेन जी प्रदर्शनकारियों ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिरोध खातीवाड़ा की बेटी और पूर्व मिस नेपाल श्रींखला खातीवाड़ा को सबसे पहले निशाने पर लिया। उनकी विदेश यात्राओं और लग्जरी लाइफस्टाइल से जुड़े फोटो साझा किए गए। साथ ही महंगे कपड़े और डिजाइनर हैंडबैग दिखाया गया। जेन जी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके घर में आग लगा दी। इसके बाद इंस्टाग्राम पर श्रींखला के एक लाख फॉलोअर्स कम हो गए।
     
  • शिवाना श्रेष्ठ: नेपो किड्स में दूसरा नाम पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की बहू और लोकप्रिय गायिका शिवाना श्रेष्ठ का आता है। उन्होंने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने आलीशान घर और फैशन से जुड़े फोटो वीडियो पोस्ट किए हैं। जेन जी ने शिवाना और उनके पति जयवीर सिंह देउबा को निशाना बनाकर कई पोस्ट किए। हालांकि शिवाना ने अपना इंस्टाग्राम बंद कर दिया है।
     
  • स्मिता दहल: जेन जी ने कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की पोती स्मिता दहल को भी घेरा। सोशल मीडिया पर स्मिता की ओर से पोस्ट किए गए लाखों रुपये के हैंडबैग की फोटो पर विरोध जताया गया। पोस्ट में लिखा गया कि नेपाल का आम नागरिक नौकरियों के लिए संघर्ष कर रहा है और नेपो किड्स डिजाइनर हैंडबैग लेकर घूम रहे हैं।
     
  • सौगत थापा: सोशल मीडिया पर कानून मंत्री बिंदु कुमार थापा के बेटे सौगत थापा भी खूब ट्रोल हुए हैं। उनके विलासिता पूर्ण जीवन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं। पोस्ट में लिखा गया है कि आम जनता गरीबी में मर रही है, ये नेपो बच्चे लाखों के कपड़े पहनते हैं।
नेपाल एशिया का सबसे भ्रष्ट देश
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के अनुसार नेपाल लगातार एशिया के सबसे भ्रष्ट देशों में शुमार है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक संसदीय जांच में पता चला है कि पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान कम से कम 7.1 करोड़ डॉलर का गबन किया गया था। वहीं राजनेताओं को भूटान से विस्थापित जातीय नेपालियों के लिए शरणार्थी कोटा बेचने में फंसाया गया था। इसके बाद भी राजनेताओं पर कार्रवाई न होने से साफ है कि उनको बचाया जा रहा है। इसलिए जेन जी का गुस्सा बढ़ा और नेपाल में आज हालात बदले हुए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed