सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump ally Lindsey Graham says pardoning US Capitol attackers sends wrong message

US: 'यूएस कैपिटल के हमलावरों को माफ करना गलत संदेश देता है', ट्रंप के सहयोगी लिंडसे ग्राहम ने जताई चिंता

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, डोरल Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 27 Jan 2025 05:22 AM IST
विज्ञापन
सार

दक्षिण कैरोलिना के रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि जब आप पुलिस अधिकारियों पर हमला करने वालों को माफ करते हैं, तो आप आम जनता को गलत संदेश भेजते हैं।' उन्होंने कहा कि इस तरह माफी देने से पुलिस कर्मियों की सुरक्षा नहीं की जा सकती है।
 

Donald Trump ally Lindsey Graham says pardoning US Capitol attackers sends wrong message
अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2021 में अमेरिकी कैपिटल पर हमला करने वाले दंगाइयों को माफ कर दिया है। इस पर उनके करीबी सहयोगी लिंडसे ग्राहम ने कहा है कि हमलावरों को माफ करने से गलत संदेश जाता है। उन्होंने भविष्य में ऐसे ही और व्यापक क्षमादान के फैसलों के भावी परिणामों को लेकर भी चिंता व्यक्त की।

loader
Trending Videos


दक्षिण कैरोलिना के रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने रविवार को सीएनएन से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि जब आप पुलिस अधिकारियों पर हमला करने वालों को माफ करते हैं, तो आप आम जनता को गलत संदेश भेजते हैं।' उन्होंने कहा कि इस तरह माफी देने से पुलिस कर्मियों की सुरक्षा नहीं की जा सकती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप ने 1500 उपद्रवियों को दिया था क्षमादान 
बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बाद नतीजों को संसद में औपचारिक रूप से प्रमाणित किया जाता है। 6 जनवरी, 2021 को जो बाइडन की जीत को प्रमाणित किए जाने की प्रक्रिया के दौरान नतीजों से असंतुष्ट लगभग 1500 उपद्रवियों ने यूएस कैपिटल को निशाना बनाया था, जिन्हें ट्रंप ने क्षमादान दे दिया। 

जेल से रिहा होने वालों में स्टीवर्ट रोड्स भी
जेल से रिहा होने वालों में स्टीवर्ट रोड्स भी शामिल थे, जिन्होंने हमले की साजिश रची थी। इनके बारे में पूछे जाने पर ग्राहम ने कहा कि मुझे ट्रंप का फैसला पसंद नहीं है। बाइडन ने भी क्षमादान का उपयोग कर अपने रिश्तेदारों समेत कई लोगों को माफ किया। बतौर राष्ट्रपति मुझे ऐसे फैसले किसी भी पक्ष में पसंद नहीं हैं और जनता को भी यह पसंद नहीं है। अगर ऐसा ही जारी रहा तो राष्ट्रपति की क्षमादान की शक्ति पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा सकता है। 

पुलिस अधिकारी की पिटाई करने वालों को माफ करना गलती: ग्राहम
ग्राहम ने आगे कहा कि ट्रंप के पास क्षमादान का कानूनी अधिकार है, लेकिन 'मुझे डर है कि आपको और अधिक हिंसा देखने को मिलेगी। कैपिटल में घुसकर पुलिस अधिकारी की पिटाई करने वाले लोगों को माफ करना गलती है।'

जेडी वेंस ने भी क्षमादान के फैसले पर जताई थी असहमति
बता दें कि ग्राहम के अलावा, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी क्षमादान के फैसले पर असहमति जताई थी। ट्रंप के क्षमादान देने से एक हफ्ते पहले उन्होंने कहा था कि अगर आपने 6 जनवरी के दिन हिंसा की है तो माफ नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि, वेंस ने बाद में एक साक्षात्कार में कहा कि ट्रंप और उनकी टीम ने यूएस कैपिटल दंगा के आरोपियों के मामलों की सावधानीपूर्वक समीक्षा के बाद क्षमादान का सही निर्णय लिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed