{"_id":"68c357218a9d00377e03bf75","slug":"donald-trump-condemns-charlie-kirk-killing-raises-alarm-on-israel-attack-and-russian-drone-incident-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: चार्ली किर्क की हत्या पर ट्रंप सख्त, कहा- जल्द पकड़ा जाएगा हत्यारा; इस्राइल-गाजा और पोलैंड संकट पर भी बोले","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: चार्ली किर्क की हत्या पर ट्रंप सख्त, कहा- जल्द पकड़ा जाएगा हत्यारा; इस्राइल-गाजा और पोलैंड संकट पर भी बोले
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Fri, 12 Sep 2025 04:41 AM IST
विज्ञापन
सार
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार्ली किर्क के हत्यारोपी को जानवर बताया। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे और उसके साथ उचित कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा, ट्रंप ने पोलैंड में रूसी ड्रोन हमला को गलती बताया। हालांकि, उन्होंने इस पर नाराजगी भी जताई।

डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका
- फोटो : वीडियो ग्रैब/एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने करीबी सहयोगी और कंजरवेटिव नेता चार्ली किर्क की हत्या को लेकर सख्त हैं। उन्होंने किर्क के हत्यारोपी को जानवर बताते हुए कहा कि वह जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उसके साथ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, ट्रंप ने पोलैंड में रूसी ड्रोन हमले और दोहा में इस्राइल के हमले से बंधकों की रिहाई पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी बात की।

Trending Videos
व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैंने उनकी पत्नी एरिका से बात की। हमारी लंबी बातचीत हुई और जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं, वह पूरी तरह से टूट चुकी हैं। आरोपी को ढूंढने में प्रगति हो रही है। मुझे लगता है कि वह एक जानवर है। वे उसे जल्द ही पकड़ लेंगे। उसने जो किया वह शर्मनाक है। चार्ली किर्क हर तरह से, खासकर युवाओं के मामले में एक महान व्यक्ति थे। हम आरोपी को पकड़ेंगे और उसके साथ उचित कार्रवाई करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोलैंड में रूसी ड्रोन हमले से खुश नहीं ट्रंप
इसके अलावा, राष्ट्रपति ट्रंप ने पोलैंड में रूसी ड्रोन हमले पर भी बात की। उन्होंने कहा कि वह पोलैंड में रूसी ड्रोन हमले से जुड़ी पूरी स्थिति से खुश नहीं हैं और उम्मीद करते हैं कि यह खत्म हो जाएगा। ट्रंप ने कहा, 'यह एक गलती हो सकती है। बहरहाल, मैं इस पूरी स्थिति से जुड़ी किसी भी बात से खुश नहीं हूं। उम्मीद है कि यह सब जल्द ही खत्म हो जाएगा।'
ये भी पढ़ें: US: फेड बोर्ड से लिसा कुक को हटाने पर अड़ा ट्रंप प्रशासन; अपीलीय अदालत से की आपात आदेश जारी करने की मांग
दोहा में इस्राइली हमले का बंधकों की रिहाई पर नहीं होगा असर
ट्रंप ने कतर की राजधानी दोहा में हाल ही में हुए इस्राइली हमले से बंधकों की रिहाई पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर भी बात की। जब पत्रकारों ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो ट्रंप ने कहा, 'उम्मीद है कि इसका कोई असर नहीं होगा। हम बंधकों को जल्द से जल्द बाहर निकालना चाहते हैं।'
मैक्रों ने तीन राफेल जेट तैनात करने का आदेश दिया
इससे पहले, पोलैंड की सेना ने पुष्टि की थी कि उसने उन ड्रोन को मार गिराया, जो यूक्रेन पर रूसी हमले के दौरान उसके हवाई क्षेत्र में घुस गए थे। सीएनएन के मुताबिक, यह पहली बार है जब यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद नाटो ने गोलाबारी की है। इसके अलावा, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी पोलैंड की हवाई सुरक्षा में मदद के लिए तीन राफेल जेट तैनात करने का आदेश दिया है। उन्होंने एक्स पर कहा, 'मैंने इस विषय पर नाटो महासचिव और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से भी बात की है। यूरोप की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। रूस की बढ़ती धमकियों के आगे हम झुकेंगे नहीं।'
ये भी पढ़ें: ब्राजील: सुप्रीम कोर्ट में बोल्सनारो दोषी करार, पैनल के तीन जजों का फैसला; तख्तापलट की साजिश रचने का है आरोप
यह रूस की सोची-समझी कार्रवाई: सिकोर्स्की
इस बीच, पोलैंड के उप-प्रधानमंत्री राडोस्लाव सिकोर्स्की ने कहा कि घटना की गंभीरता दर्शाती है कि यह रूस की सोची-समझी कार्रवाई थी। उनके मुताबिक, जितनी बड़ी संख्या में ड्रोन पोलैंड में दाखिल हुए, वह गलती नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया हमला था। वहीं, पोलैंड के गृह मंत्री ने बताया कि देशभर में 16 ड्रोन देखे गए और उनका मलबा कई जगहों पर बिखरा मिला।
वहीं, पोलैंड की संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने चेतावनी दी कि भले ही पोलैंड युद्ध में नहीं है, लेकिन हालात द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से सबसे ज्यादा खतरनाक हैं। उन्होंने कहा, 'यह कहने का कोई कारण नहीं है कि पोलैंड युद्ध की स्थिति में है, लेकिन हम द्वितीय विश्व युद्ध के बाद किसी भी समय की तुलना में संघर्ष के ज्यादा करीब हैं।'