सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump gets big relief in classified documents case, Federal judge dismisses case

US: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत, फ्लोरिडा कोर्ट के जज ने रद्द किया गोपनीय दस्तावेज केस

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 15 Jul 2024 09:07 PM IST
विज्ञापन
सार

US: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी रविवार को खुद पर हुए हमले से उबर रहे हैं, इसी बीच उनके के लिए एक राहत भरी खबर फ्लोरिडा की अदालत से आयी है। जहां जज ने पूर्व राष्ट्रपति को गोपनीय दस्तावेज रखने के केस को रद्द कर दिया है।

Donald Trump gets big relief in classified documents case, Federal judge dismisses case
डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गोपनीय दस्तावेज को अवैध रूप से अपने पास रखने के मामले में बड़ी राहत मिली है। बता दें कि फ्लोरिडा की एक अदालत ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रहे इस आपराधिक मामले को खारिज कर दिया है।
loader
Trending Videos


ट्रंप के वकीलों ने अटॉर्नी जनरल के फैसले को दी थी चुनौती
मामले में न्यायाधीश एलीन कैनन ने फैसला सुनाया कि अभियोजन पक्ष का नेतृत्व कर रहे विशेष वकील जैक स्मिथ को गैरकानूनी तरीके से नियुक्त किया गया था। विशेष वकील जैक स्मिथ के पास मामला अदालत में रखने का अधिकार नहीं था। बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के वकीलों ने जांच का नेतृत्व करने के लिए जैक स्मिथ को नियुक्त करने के अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड के 2022 के फैसले को चुनौती दी थी। हालांकि, अभियोजकों की तरफ से फैसले के खिलाफ अपील करने की संभावना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप पर राष्ट्रपति रहते हुए गोपनीय दस्तावेज रखने का आरोप
दरअसल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति पद पर रहते हुए कई गोपनीय दस्तावेज अवैध रूप से अपने निजी आवास मार ए लागो में रखे। जब एफबीआई एजेंट उन गोपनीय दस्तावेजों को वापस लेने गए तो उन पर सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास का आरोप भी लगाया। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ये दस्तावेज वापस कर दिए थे।

राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप के लिए बड़ी कानूनी जीत
हालांकि यह मामला लंबे समय से ठप पड़ा था और नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रायल की संभावना पहले से ही अवास्तविक थी। फिलहाल न्यायाधीश एलीन कैनन का आदेश ट्रंप के लिए एक बहुत बड़ी कानूनी जीत है। फिलहाल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रविवार को खुद पर हुए हमले के बाद से रिकवर कर रहे हैं। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर रविवार को पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के संबोधन के दौरान हमला हुआ था। जिसमें एक 20 वर्षीय युवक की तरफ से उनपर गोलियां दागी गई थी। हालांकि इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed