सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump holds a meeting with Syria's new president Ahmed al-Sharaa News In Hindi

ट्रंप और अल-शरा की चौंकाने वाली मुलाकात: 33 मिनट तक हुई बातचीत; सीरिया पर वर्षों पुराना प्रतिबंध भी हटाया

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रियाद Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 14 May 2025 03:03 PM IST
सार

डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब में सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की, जो कभी अल-कायदा से जुड़े थे। ट्रंप ने कहा कि इस मुलाकात के लिए सऊदी अरब और तुर्की के नेताओं ने उन्हें प्रेरित किया। इतना ही नहीं ट्रंप ने इस मुलाकात के बाद सीरिया पर 2011 से लगे प्रतिबंध को हटाने का एलान भी कर दिया। 

विज्ञापन
Donald Trump holds a meeting with Syria's new president Ahmed al-Sharaa News In Hindi
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल-शरा - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की। ट्रंप की यह मुलाकात सऊदी अरब में हुई, जहां उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन के साथ मिलकर बातचीत की। इसके बाद ट्रंप ने सीरिया पर लगे 13 साल पुराने प्रतिबंध हटाने का एलान किया। साथ ही कहा कि हमें उम्मीद है कि सीरिया की नई सरकार देश में स्थिरता और शांति लाएगी। बता दें कि यह वही अल-शरा हैं जो पहले अमेरिका के कब्जे में थे और अल-कायदा से जुड़े रहे हैं। उनकी सरकार ने हाल ही में दमिश्क पर कब्जा कर असद परिवार के 54 साल पुराने शासन का अंत कर दिया था।

Trending Videos


सीरिया पर लगे प्रतिबंध को हटाने का एलान
डोनाल्ड ट्रंप और सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के बीच बैठक लगभग 33 मिनट तक चली, जिसमें सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी मौजूद रहे और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने वीडियो कॉल के जरिए हिस्सा लिया। बैठक के बाद ट्रंप ने बताया कि उन्हें अल-शरा से मिलने के लिए सऊदी और तुर्की नेताओं ने प्रेरित किया। साथ ही इस बैठक के बाद ट्रंप ने ऐलान किया कि सीरिया पर 2011 से लगे आर्थिक प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीरिया में अब एक नई सरकार है जो देश में शांति और स्थिरता ला सकती है। यही हम देखना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:-  Donald Trump: 'कोई बेवकूफ ही ऐसा करेगा', कतर से बोइंग 747 विमान गिफ्ट मिलने पर ट्रंप का चौंकाने वाला जवाब

प्रतिबंध क्यों लगे थे?
सीरिया पर लगे प्रतिबंध उस समय के राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के दौरान लगाए गए थे, ताकि उनकी सरकार की अर्थव्यवस्था पर दबाव बनाया जा सके। असद को दिसंबर में सत्ता से हटा दिया गया था। बाइडेन और ट्रंप दोनों सरकारों ने असद के हटने के बाद भी प्रतिबंध जारी रखे थे, क्योंकि वे अल-शरा की मंशा को परखना चाहते थे।

ट्रंप का अल-सरा से मिलना खास, समझिए कैसे? 
देखा जाए तो सऊदी अरब में अल-शरा से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात कूटनीतिक और राजनीतिक तौर पर बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है। कारण है कि यह पहली बार है जब अमेरिका के किसी राष्ट्रपति ने एक ऐसे व्यक्ति से बातचीत और मुलाकात की है, जो कभी आतंकवादी संगठनों का हिस्सा रहा हो। हालांकि अभी यह देखना बाकी है कि इस नई सीरियाई सरकार के साथ अमेरिका के रिश्ते किस दिशा में बढ़ते हैं।

ये भी पढ़ें:- Saudi Arabia: सोशल मीडिया पोस्ट करना ब्रिटिश बैंक विश्लेषक को पड़ा महंगा, सऊदी में मिली एक दशक की जेल की सजा

कौन है अल-शरा?
गौरतलब है कि सीरिया के नए राष्ट्रपति अल-शरा पहले अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से जाने जाते थे और अमेरिकी सेना के खिलाफ इराक में लड़ चुके हैं। अमेरिका ने उन पर $10 मिलियन का इनाम भी घोषित किया था। बाद में उन्होंने नुसरा फ्रंट नामक संगठन बनाया, जिसे बाद में हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) में बदल दिया और अल-कायदा से नाता तोड़ लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed