Donald Trump: 'सब खुश...ये 8वीं जंग जो मैंने रुकवाई', ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का क्रेडिट

गाजा के मुद्दे पर मिस्र के शर्म अल-शेख शहर में आज होने वाले शांति शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के 20 शीर्ष नेता शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सम्मेलन में शामिल होने के लिए मिस्र की ओर से निमंत्रण भेजा गया था, हालांकि वे इसमें शामिल नहीं होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति इस बाबत अमेरिका से एयरफोर्स वन विमान से रवाना हो चुके हैं। वे पहले इस्राइल जाएंगे। इसके बाद वहीं से मिस्र रवाना हो जाएंगे। उनकी ओर से इस्राइल-हमास युद्धविराम समझौते की घोषणा के बाद से पहली यात्रा है। इस्राइल रवाना होने से पहले उन्होंने इस दौरे को बेहद खास बताया। ट्रंप ने कहा कि यह एक बहुत खास समय होने जा रहा है... हर कोई इस पल को लेकर बेहद उत्साहित है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। आमतौर पर अगर एक पक्ष खुश होता है, तो दूसरा नाराज होता है। लेकिन इस बार सब एक साथ प्रसन्न हैं।

गौरतलब है कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ इस शांति शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान गाजा पट्टी में युद्ध समाप्त करने के साथ-साथ पश्चिम एशिया में स्थायी शांति लाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। यह शिखर सम्मेलन राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा शांति योजना के प्रथम चरण के प्रभावी होने के कुछ दिनों बाद होने जा रहा है। ट्रंप के अलावा सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी शामिल होंगे। विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
एयरफोर्स वन में पत्रकारों से की बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्य पूर्व दौरे पर रवाना होने से पहले एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दौरा क्षेत्र के देशों को एकजुट कर स्थायी शांति की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि हम सबको खुश करने जा रहे हैं। हर कोई खुश है...चाहे यहूदी हो, मुस्लिम या अरब देश। हम इस्राइल के बाद मिस्र जा रहे हैं, और वहां मेरी बहुत ताकतवर, बड़े और अमीर देशों के नेताओं से मुलाकात होगी। और सभी इस समझौते के साथ हैं।
जंग खत्म हुई
इस दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या इस्राइल और हमास के बीच का युद्ध अब समाप्त हो चुका है। इस पर ट्रंप ने संक्षिप्त जवाब देते हुए कहा कि हां युद्ध खत्म हो गया है और मुझे पूरा भरोसा है कि युद्धविराम कायम भी रहेगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है यह टिकेगा। बहुत सारे कारण हैं। लोग अब थक चुके हैं… यह सदियों से चल रहा है, अब लोग इसे खत्म देखना चाहते हैं।
'यह आठवीं जंग है जिसे मैंने सुलझाया'
आगे पत्रकारों से वार्ता करते हुए ट्रंप ने फिर से खुद को युद्ध शांत कराने वाला करार दिया। ट्रंप ने कहा कि यह आठवीं जंग है जिसे उन्होंने सुलझाया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खबर मिली है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी संघर्ष जारी है, और वे लौटकर उस पर भी ध्यान देंगे। ट्रंप ने कहा कि यह मेरी आठवीं जंग होगी जिसे मैंने सुलझाया है। और मुझे बताया गया कि अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी युद्ध चल रहा है। इस पर मैंने कहा कि मेरे लौटने तक इंतजार करना होगा। क्योंकि मैं अभी एक और जंग को सुलझा रहा हूं। लौटने पर उसे भी सुलझा लूंगा। क्योंकि मैं युद्ध सुलझाने में अच्छा हूं।
भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का फिर लिया क्रेडिट
ट्रंप ने बातचीत के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने की बात एक बार फिर दोहराई। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव को आर्थिक दबाव के जरिए खत्म कराया था। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बारे में सोचिए। मैंने कुछ युद्ध सिर्फ टैरिफ के आधार पर सुलझाए। मैंने कहा कि अगर तुम लोग लड़ाई करना चाहते हो और परमाणु हथियार रखते हो, तो मैं तुम दोनों पर 100, 150, यहां तक कि 200 प्रतिशत टैरिफ लगाऊंगा। मैंने कहा कि नैं ऐसा कर रहा हूं और इसके बाद मामला 24 घंटे में ही सुलझ गया। अगर टैरिफ न होते, तो वह युद्ध कभी नहीं रुकता।
इस्राइल में सात तो मिस्र में तीन घंटे बिताएंगे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान ट्रंप इस्राइल में सात घंटे से भी कम समय बिताएंगे और फिर लगभग तीन घंटे के लिए मिस्र रुकेंगे, उसके बाद वे वॉशिंगटन लौट जाएंगे। इस्राइल के बाद ट्रंप मिस्र के शर्म-अल-शेख शहर जाएंगे, जहां आज दोपहर शांति समारोह आयोजित किया जाएगा। यहीं पर युद्धविराम समझौते पर औपचारिक हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है, हालांकि समझौते के विवरण अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
हमास 20 बंधकों को आज करेगा रिहा
माना जा रहा है हमास सोमवार सुबह 20 जीवित बंधकों को रिहा करेगा। दो साल पहले 7 अक्तूबर, 2023 को हमास ने इस्राइल के कई शहरों पर हमला किया था, जिसमें लगभग 1200 लोग मारे गए थे। हमास ने 251 लोगों को बंधक भी बनाया था, जिनमें से 50 से ज्यादा अब भी उसकी कब्जे में हैं। गाजा में तब से अब तक इस्राइली सैन्य अभियान में 66 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।