{"_id":"692f7d2ab76a2afb25092959","slug":"donald-trump-says-he-doesn-t-want-somalis-in-the-us-tells-immigrants-to-go-back-and-fix-their-country-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: 'अमेरिका में सोमाली नहीं चाहिए, अपने देश लौटकर उसे ठीक करें'; ट्रंप की प्रवासियों को दो टूक","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Donald Trump: 'अमेरिका में सोमाली नहीं चाहिए, अपने देश लौटकर उसे ठीक करें'; ट्रंप की प्रवासियों को दो टूक
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: शिवम गर्ग
Updated Wed, 03 Dec 2025 05:28 AM IST
सार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमाली प्रवासियों को लेकर तीखे बयान दिए। उन्होंने कहा कि वे अमेरिका में नहीं चाहते और उन्हें अपने देश लौटकर उसे ठीक करना चाहिए। इस बयान पर मिनेसोटा और अमेरिकी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमाली प्रवासियों को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि वह अमेरिका में सोमाली नहीं चाहते और उन्हें अपने देश लौटकर उसे ठीक करना चाहिए। उनके बयान ने अमेरिकी राजनीति और प्रवासी समुदायों में तीखी प्रतिक्रिया पैदा कर दी है।
Trending Videos
ट्रंप ने आरोप लगाया कि सोमाली आप्रवासी अमेरिकी सामाजिक सुरक्षा प्रणाली पर निर्भर रहते हैं और देश में कोई बड़ा योगदान नहीं देते। उन्होंने कहा वे कुछ नहीं देते। मैं उन्हें अपने देश में नहीं चाहता। उनका देश खराब इसलिए है क्योंकि उन्होंने उसे ठीक नहीं किया। आपका देश बदबू करता है और हम उन्हें यहां नहीं चाहते।
विज्ञापन
विज्ञापन
इल्लहान उमर पर व्यक्तिगत हमला
ट्रंप ने मिनेसोटा से डेमोक्रेट सांसद इल्हान उमर, जो बचपन में सोमालिया से अमेरिका आई थीं, को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा इल्हान उमर कूड़ा है। उसके दोस्त भी कूड़ा हैं। इस पर उमर ने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए लिखा उनकी मेरे प्रति दीवानगी अजीब है। आशा है कि उन्हें वह मदद मिले जिसकी उन्हें जरूरत है।
ये भी पढ़ें:- BLF का पाक फ्रंटियर कोर पर हमला: पहली बार धमाके में महिला फिदायीन का इस्तेमाल, छह जवानों की गई थी जान
अफगान मूल के संदिग्ध की घटना के बाद हमला तेज
पिछले सप्ताह वाशिंगटन में दो नेशनल गार्ड सैनिकों की गोलीबारी की घटना में अफगान मूल के संदिग्ध के बाद ट्रंप ने कई देशों के प्रवासियों पर सवाल उठाने शुरू किए। हाल के दिनों में उन्होंने दावा किया कि मिनेसोटा धोखाधड़ी वाले धन-शोधन का केंद्र है और सोमाली प्रवासियों को वापस भेजने की बात कही थी।
TPS हटाने की चेतावनी से बढ़ी चिंता
ट्रंप ने मिनेसोटा में रहने वाले सोमालियों के लिए दी जा रही अस्थायी सुरक्षा स्थिति (TPS) हटाने का संकेत दिया। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह कानूनी रूप से संभव नहीं लगता। एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरे अमेरिका में केवल 705 सोमाली नागरिक TPS के तहत आते हैं यानी इसका दायरा बहुत सीमित है।
ये भी पढ़ें:- पुतिन की यात्रा से पहले रूस ने दिए बड़े संकेत, पेस्कोव बोले- S-400 और Su-57 की पेशकश चर्चा में शामिल
मिनियापोलिस के मेयर और विशेषज्ञों ने दिया कड़ा जवाब
मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने कहा कि ट्रंप का बयान न केवल गलत है, बल्कि उस समुदाय का अपमान भी है जिसने शहर की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। फ्रे ने कहा सोमाली प्रवासियों ने यहां कारोबार शुरू किए, नौकरियां पैदा कीं और मिनियापोलिस की सांस्कृतिक पहचान को समृद्ध किया है। पूरे समुदाय को खलनायक बनाना न सिर्फ गलत है, बल्कि संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ भी है।
कानूनी और नैतिक विवाद जारी
विशेषज्ञों ने ट्रंप के बयानों को कानूनी रूप से संदिग्ध और राजनीतिक ध्रुवीकरण बढ़ाने वाला कदम बताया है। सोमाली समुदाय के लोग इसे चुनावी राजनीति में घृणा फैलाने की कोशिश के रूप में देख रहे हैं। अमेरिका में 1990 के दशक से शरणार्थी के रूप में आए सोमाली प्रवासी अब कई राज्यों में मजबूत और सक्रिय समुदाय का हिस्सा हैं, विशेषकर मिनेसोटा, जहां उनकी मौजूदगी आर्थिक और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जाती है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन