सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Khaleda Zia health is critical Bangladesh three army chiefs suddenly arrived at the hospital News In Hindi

खालिदा जिया की सेहत नाजुक: अचानक अस्पताल पहुंचे बांग्लादेश के तीनों सेना प्रमुख, जल्द ठीक होने की कामना की

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 03 Dec 2025 12:15 PM IST
सार

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का स्वास्थ्य नाजुक स्थिति है। ऐसे में एक चौंकाने वाला खबर तब सामने आया, जब बांग्लादेश के तीनों सेना प्रमुख अचानक से जिया से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। तीनों ने जिया और उनके परिवार के साथ बातचीत की और जल्दी स्वस्थ होने की दुआ की।

विज्ञापन
Khaleda Zia health is critical Bangladesh three army chiefs suddenly arrived at the hospital News In Hindi
खालिदा जिया, बांग्लादेश की पूर्व पीएम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का स्वास्थ्य अभी भी नाजुक स्थिति में है। ऐसे में चौकाने वाला खबर तब सामने आया, जब बांग्लादेश की तीनों सशस्त्र सेवाओं के प्रमुख गंभीर रूप से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया से मिलने अस्पताल पहुंचे। थल सेनाध्यक्ष जनरल वाकर-उज-जमान, नौसेना प्रमुख एडमिरल मोहम्मद नजमुल हसन, और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान मंगलवार को एवरकेयर अस्पताल पहुंचे। यह जानकारी बांग्लादेश की सैन्य मीडिया शाखा आईएसपीआर ने दी।

Trending Videos

सूत्रों के अनुसार, तीनों सेवा प्रमुखों की गाड़ियां रात करीब नौ बजे अस्पताल के मुख्य द्वार पर दिखाई दीं। उन्होंने अस्पताल में थोड़ी देर रुककर जिया से मुलाकात की और उनके परिवार और मेडिकल टीम से बातचीत की। इसके बाद रात 9:20 बजे के आसपास वे अस्पताल से चले गए।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- खालिदा जिया का स्वास्थ्य: चीन से बांग्लादेश पहुंची डॉक्टरों की विशेष टीम, अस्पताल के बाहर सुरक्षा भी बढ़ाई गई

तीनों प्रमुखों ने जिया के जल्दी ठीक होने की कामना की
मीडिया रिपोर्ट की माने तो तीनों प्रमुखों ने जिया के जल्दी स्वस्थ होने की दुआ की। इसके बाद जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख शफीकुर रहमान ने भी 80 वर्षीय जिया से मुलाकात की। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री तीन बार देश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। उन्हें 23 नवंबर को दिल और फेफड़ों में संक्रमण की वजह से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार दिन बाद उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा गया। रविवार रात उनकी स्थिति और गंभीर हो गई और उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया।


बढाई गई अस्पताल की सुरक्षा
बिगड़ते हालात को देखते हुए जिस अस्पताल में बांग्लादेशी पूर्व पीएम जिया भर्ती हैं, उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सोमवार को अस्थायी सरकार ने उन्हें बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति घोषित किया, जिससे उन्हें विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) की सुरक्षा मिली। वर्तमान में जिया अस्पताल के चौथे मंजिल पर एक कैबिन में रह रही हैं और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के कैबिन खाली कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- खालिदा जिया की बिगड़ती सेहत: बांग्लादेश लौटने की तैयारी में बेटा तारिक रहमान, 15 साल से लंदन में हैं निर्वासित

खालिदा जिया के लिए पूरे बांग्लादेश में की जा रही प्रार्थनाएं

गौरतलब है कि बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में, जैसे ढाका, राजशाही, चटगांव, बरिशाल, सिलहट और मैमेनसिंह में, उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए विशेष प्रार्थनाएं की जा रही हैं। बीएनपी के समर्थक सोशल मीडिया पर भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं साझा कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed