Israel: 'जांच के बाद गाजा से मिले नमूनों में बंधकों का अवशेष नहीं', रिहाई की चर्चा के बीच इस्राइल का बड़ा दावा
बंधकों की रिहाई के बीच इस्राइल ने कहा है कि गाजा से लौटाई गई सामग्री का उन दो बंधकों से कोई संबंध नहीं है, जो 2023 के हमास हमले के बाद अब भी गुम हैं। फलस्तीनी मीडिया के मुताबिक ये सामग्री बैत लैहिया से मिली थी, लेकिन फोरेंसिक जांच में इसे मृत बंधकों से असंबंधित पाया गया।
बंधकों की रिहाई के बीच इस्राइल ने कहा है कि गाजा से लौटाई गई सामग्री का उन दो बंधकों से कोई संबंध नहीं है, जो 2023 के हमास हमले के बाद अब भी गुम हैं। फलस्तीनी मीडिया के मुताबिक ये सामग्री बैत लैहिया से मिली थी, लेकिन फोरेंसिक जांच में इसे मृत बंधकों से असंबंधित पाया गया।
विस्तार
इस्राइल ने बुधवार को कहा कि गाजा से जो मिली हुई चीजें वापस भेजी गई हैं, उनका उन दो बंधकों से कोई संबंध नहीं है जो 2023 के हमास हमले के बाद गाजा में अभी तक बचे हुए हैं। फलस्तीनी मीडिया के अनुसार, ये सामग्री गाजा के उत्तरी शहर बैत लैहिया में मिली थी। इस्राइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि फोरेंसिक जांच पूरी होने के बाद साफ हो गया कि यह सामग्री मृत बंधकों से जुड़ी नहीं है। बता दें कि गाजा में अभी दो बंधकों एक इस्राइल रान ग्विली और एक थाई नागरिक सुदथिसाक रिन्थालक के अवशेष होने की आशंका है।
दोनों पक्ष अमेरिका की मध्यस्थता वाले युद्धविराम के पहले चरण को पूरा करने के करीब हैं। वहीं अक्तूबर की शुरुआत में युद्धविराम लागू होने के बाद से अब तक 20 जीवित बंधकों और 26 मृतकों के अवशेष लौटाए जा चुके हैं। यह वापसी समझौते की मुख्य शर्तों में से एक है, हालांकि हमास और इस्राइल दोनों एक-दूसरे पर समझौते तोड़ने के आरोप लगाते रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Awards at UN: वैश्विक शांति में योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र में 4 वरिष्ठ राजनयिक सम्मानित, जानें सब कुछ
इस्राइली पीएम कार्यालय ने साफ किया रुख
दूसरी ओर इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार और बुधवार के बयानों में अवशेष की बजाय मिली चीजें जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। इसका कारण स्पष्ट नहीं है और पूछे जाने पर उन्होंने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया।
गाजा में जिन दो बंधकों के अवशेष अब भी माने जा रहे हैं, उनमें इस्राइली नागरिक रान ग्विली और थाई कृषि मजदूर सुदथिसाक रिन्थालक शामिल हैं। रान ग्विली ने 7 अक्तूबर 2023 को नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में लोगों को बचाने में मदद की थी और बाद में एक अन्य स्थान पर लड़ाई के दौरान मारे गए, जिसकी पुष्टि सेना ने चार महीने बाद की।
दूसरी ओर, सुदथिसाक रिन्थालक 2017 से इस्राइल में काम कर रहे थे और किबुत्ज बे'एरी हमले में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक में तैनात थे। 7 अक्तूबर को थाईलैंड के 31 मजदूरों का अपहरण हुआ था, जिनमें से ज्यादातर को पहले और दूसरे युद्धविराम के दौरान रिहा कर दिया गया, जबकि युद्ध में अब तक 46 थाई नागरिकों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:- US: ट्रंप सरकार ने 19 देशों के नागरिकों के आव्रजन से जुड़े आवेदन पर लगाई रोक; जानें क्यों उठाया कदम-किस पर असर
अवशेषों की अदला-बदली कैसे हो रही है?
गौरतलब है कि समझौते के तहत इस्राइल हर एक बंधक के बदले 15 फलस्तीनी शव लौटा रहा है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 330 अवशेष वापस मिल चुके हैं। हमास का कहना है कि गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही के कारण शवों को ढूंढना मुश्किल हो रहा है। वहीं इस्राइल का कहना है कि कई मामलों में हमास ऐसे शव लौटा रहा है जो बंधकों के नहीं हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.