सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Vladimir Putin threatens to cut off Ukraine from sea after attack on Russian tankers News In Hindi

रूसी टैंकरों पर हमला: पुतिन की चेतावनी- यूक्रेन का समुद्री संपर्क खत्म कर देंगे; ड्रोन हमले के बाद बढ़ा तनाव

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 03 Dec 2025 08:26 AM IST
सार

काला सागर में रूस के दो टैंकरों पर यूक्रेन के ‘सी बेबी’ ड्रोन हमलों के बाद क्या संघर्ष नई हदें पार करने वाला है? पुतिन ने इन हमलों को समुद्री डकैती बताते हुए चेताया कि रूस अब यूक्रेन को पूरी तरह समुद्र से काट देगा। ऐसे में पुतिन की चेतावनी के अनुसार क्या यूक्रेन का समर्थन करने वाले देशों के जहाज भी रूस के निशाने पर आएंगे?

विज्ञापन
Vladimir Putin threatens to cut off Ukraine from sea after attack on Russian tankers News In Hindi
रूस यूक्रेन संघर्ष - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

काला सागर में रूस की शैडो फ्लीट के दो टैंकरों पर यूक्रेन के पानी के नीचे चलने वाले ड्रोन हमलों के बाद रूस-यूक्रेन संघर्ष खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। कारण है कि यूक्रेन के इस हमले के बाद अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बड़ी चेतावनी दी है। पुतिन ने कहा कि यदि ऐसे हमले जारी रहे तो रूस यूक्रेन को पूरी तरह समुद्र से काट सकता है। रूसी एजेंसी टीएएसएस के अनुसार, पुतिन ने इन हमलों को 'समुद्री डकैती' करार देते हुए उन देशों के जहाजों पर भी जवाबी कदम की धमकी दी है जो यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं।

Trending Videos


पुतिन ने कहा कि रूस के तेल टैंकरों पर यूक्रेन के हमले समुद्री डकैती हैं। रूस अब यूक्रेन के बंदरगाहों और वहां आने-जाने वाले जहाजों पर अपने हमले बढ़ाएगा। बता दें कि बीते कुछ दिनों से इस संघर्ष में नया मोड़ तब आया जब यूक्रेन का भी रूस पर हमला तेज हो गया है।  पिछले शुक्रवार और शनिवार को यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) और नौसेना ने मिलकर 'सी बेबी' समुद्री ड्रोन से रूस के दो टैंकरों पर हमला किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- वेनेजुएला पर अमेरिका सख्त: ट्रंप ने चेताया- अब जमीन पर भी होंगे हमले, कैरिबियन सागर में हमलों के बाद बढ़ा तनाव

रूस के तेल परिवहन पर बड़ा असर
इन हमलों को लेकर यूक्रेन के सूत्रों के मुताबिक दोनों टैंकरों को गंभीर नुकसान पहुंचा है और वे अब काम करने लायक नहीं बचे। इस वजह से रूस के तेल परिवहन पर बड़ा असर पड़ेगा। हालांकि ये दोनों टैंकर दोनों टैंकर पहले से ही प्रतिबंधों की सूची में थे। 

इस बात को ऐसे समझा जा सकता है कि रूस सैकड़ों टैंकरों का इस्तेमाल करता है, जिनमें कई अलग-अलग देशों के झंडों के नीचे चलते हैं, ताकि वह प्रतिबंधों के बावजूद तेल बेच सके। वहीं यूक्रेन के हमले में निशाना बनाए गए 'विराट', जिसे अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ पहले ही प्रतिबंधित कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर 'कैरोस' जो रूसी कच्चा तेल ले जाता है।

ये भी पढ़ें:- Donald Trump: 'अमेरिका में सोमाली नहीं चाहिए, अपने देश लौटकर उसे ठीक करें'; ट्रंप की प्रवासियों को दो टूक

विराट पर दो दिन में दो बार हुए हमले

गौरतलब है कि रूस टैंकर 'विराट' पर पर दो दिन में दो बार हमला हुआ। तुर्किय ने बताया कि जहाज पर आग लगी थी, लेकिन क्रू ने जहाज छोड़ने की जरूरत नहीं बताई। वहीं दूसरा टैंकर कैरोस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ और 25 क्रू मेंबरों को निकालकर सुरक्षित ले जाया गया। दोनों हमले तुर्किय के समुद्री क्षेत्र से बाहर हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed