{"_id":"68b85382faaca45bf10f0865","slug":"donald-trump-says-india-kills-us-with-tariffs-claims-now-offers-no-tariffs-to-america-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-US Tariffs War: डोनाल्ड ट्रंप का दावा- भारत पहले लगाता था भारी टैरिफ, अब अमेरिका को दे रहा ये ऑफर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
India-US Tariffs War: डोनाल्ड ट्रंप का दावा- भारत पहले लगाता था भारी टैरिफ, अब अमेरिका को दे रहा ये ऑफर
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क/वाशिंगटन
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 03 Sep 2025 08:11 PM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने अमेरिका को अब कोई टैरिफ नहीं लगाने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा, 'अगर मेरे पास टैरिफ नहीं होते तो भारत ऐसा ऑफर कभी नहीं करता। इसलिए टैरिफ जरूरी हैं। इन्हीं से हम आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।'

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका पर भारी टैरिफ लगाता था, लेकिन अब उसने अमेरिका को कोई टैरिफ नहीं लगाने का प्रस्ताव दिया है। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अगर उन्होंने टैरिफ नहीं लगाए होते तो भारत कभी ऐसा ऑफर नहीं करता।

Trending Videos
ट्रंप ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को एक रेडियो शो दिए टेलीफोन साक्षात्कार में कहा, 'भारत हमें टैरिफ से मारता है। चीन मारता है। ब्राजील भी मारता है। लेकिन मेरी वजह से अब वे सब टैरिफ घटा रहे हैं। भारत सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश था। अब उन्होंने मुझे कहा है कि भारत में अमेरिका पर कोई टैरिफ नहीं होगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
टैरिफ किसी भी इंसान से बेहतर: ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि वह टैरिफ को किसी भी इंसान से बेहतर समझते हैं। उन्होंने कहा, 'अगर मेरे पास टैरिफ नहीं होते तो भारत ऐसा ऑफर कभी नहीं करता। इसलिए टैरिफ जरूरी हैं। इन्हीं से हम आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।'
ये भी पढ़ें: North Korea: कुर्सी से उठते ही तानाशाह की टीम करती है उसे साफ, किम जोंग से जुड़ी हर चीज पर ऐसी निगरानी क्यों?
हाल ही में एक संघीय अपील अदालत ने ट्रंप द्वारा लगाए गए ज्यादातर टैरिफ को गैरकानूनी करार दिया है। इस पर ट्रंप ने कहा कि यह मामला दूसरे देशों द्वारा प्रायोजित है, क्योंकि वे हमारा फायदा उठा रहे हैं। ट्रंप ने कहा, 'वे अब और फायदा नहीं उठाएंगे।'
ट्रंप ने हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल का दिया उदाहरण
बाद में, व्हाइट हाउस में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत के रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन कई वर्षों तक ये रिश्ते एकतरफा रहे, क्योंकि भारत बहुत ज्यादा टैरिफ वसूल रहा था। इसलिए अमेरिका भारत के साथ ज्यादा व्यापार नहीं कर रहा था। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, 'हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पर भारत 200% टैरिफ लगाता था, इसलिए वह भारत में बेच नहीं पाती थी। नतीजा यह हुआ कि कंपनी ने भारत में ही फैक्ट्री लगा ली।'
भारत ने अब टैरिफ पूरी तरह हटाने की पेशकश की
ट्रंप ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को दावा किया कि भारत ने अब टैरिफ पूरी तरह हटाने की पेशकश की है। उन्होंने तंज किया कि 'यह अब देर से हो रहा है, क्योंकि भारत ज्यादातर तेल और हथियार रूस से खरीदता है, अमेरिका से नहीं।'
ये भी पढ़ें: Russia-North Korea Relations: बीजिंग में मिले पुतिन और किम जोंग उन, यूक्रेन युद्ध व द्विपक्षीय मुद्दों पर मंथन
ट्रंप प्रशासन ने भारत पर लगाया है 50 फीसदी टैरिफ
ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में भारत पर 25 फीसदी पारस्परिक टैरिफ और रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। इस तरह भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो चुका है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि किसानों, पशुपालकों और छोटे उद्योगों के हितों पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने आगाह किया कि 'हम पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन हम झुकेंगे नहीं।'
भारत ने US टैरिफ को बताया अनुचित और गैर-जरूरी
भारत ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को 'अनुचित और गैर-जरूरी' बताया है। भारत ने कहा है कि किसी भी बड़ी अर्थव्यवस्था की तरह, वह अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।