सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump says US to get 30 50 million barrels of oil from Venezuela at market price Nicolas Maduro

Trump: वेनेजुएला से अमेरिका लेगा 3 से 5 करोड़ बैरल तेल, डोनाल्ड ट्रंप बोले- होगा मेरा नियंत्रण

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काराकास Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Wed, 07 Jan 2026 07:26 AM IST
विज्ञापन
सार

वेनेजुएला के सुरक्षा अधिकारियों के अलावा क्यूबा सरकार ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि वेनेजुएला में कार्यरत 32 क्यूबा के सैन्य और पुलिस अधिकारी इस छापे में मारे गए थे। क्यूबा सरकार का कहना है कि मारे गए कर्मी क्रांतिकारी सशस्त्र बलों और गृह मंत्रालय से जुड़े थे, जो देश की दो मुख्य सुरक्षा एजेंसियां हैं।

Donald Trump says US to get 30 50 million barrels of oil from Venezuela at market price Nicolas Maduro
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नार्को-आतंकवाद के खिलाफ अभियान बताया। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान से साफ हो गया है कि वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई के पीछे अहम वजह तेल ही था। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट पर कहा कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को बाजार मूल्य पर 3 से 5 करोड़ बैरल उच्च गुणवत्ता वाला तेल उपलब्ध कराएगा।
Trending Videos


डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यह एलान मंगलवार को काराकास के अधिकारियों की ओर से  अमेरिकी सैन्य अभियान में कम से कम 24 वेनेजुएला के सुरक्षा अधिकारी मारे जाने की घोषणा के बाद आया। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि तेल जहाजों से ले जाया जाएगा और सीधे अमेरिका में अनलोडिंग डॉक पर लाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Venezuela Crisis: वेनेजुएला में कार्रवाई पर ट्रंप समर्थकों की राय बंटी, कोई खुश तो कोई भविष्य को लेकर आशंकित

तेल की बिक्री से मिलने वाले पैसों पर होगा ट्रंप का नियंत्रण
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में धन पर उनका नियंत्रण होगा, लेकिन इसका उपयोग वेनेजुएला और अमेरिका के लोगों के लाभ के लिए किया जाएगा। इसके अलावा व्हाइट हाउस शुक्रवार को वेनेजुएला के संबंध में तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ ओवल ऑफिस में एक बैठक आयोजित कर रहा है। इसमें एक्सॉन, शेवरॉन और कॉनोकोफिलिप्स के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।



ट्रंप ने दी थी वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को चेतावनी
मंगलवार को वेनेजुएला के अधिकारियों ने मादुरो पर हुए हमले में मारे गए लोगों की संख्या का एलान किया। इसे कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज का ट्रंप पर पलटवार माना जा रहा है। गौरतलब है कि ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में चेतावनी दी थी कि अगर वह सही कदम नहीं उठातीं और वेनेजुएला को अमेरिकी हितों के अनुरूप देश में नहीं बदलतीं, तो उन्हें मादुरो से भी बदतर स्थिति का सामना करना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें: US: वेनेजुएला के खिलाफ कार्रवाई पर अमेरिकी संसद से लेकर सड़क तक मतभेद, डेमोक्रेट सांसद चक शूमर ने दी चेतावनी

डेल्सी रोड्रिगेज ने किया पलटवार
वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने मंगलवार को कहा, 'व्यक्तिगत रूप से, जो लोग मुझे धमकी देते हैं: मेरा भाग्य उनकी ओर से नहीं, बल्कि ईश्वर की तरफ से निर्धारित किया जाता है।' वेनेजुएला के अटॉर्नी जनरल तारेक विलियम साब ने कहा कि काराकास में सप्ताहांत में हुए हमले में कुल मिलाकर कई अधिकारी और नागरिक मारे गए। उन्होंने इसे युद्ध अपराध बताते हुए कहा कि अभियोजक इन मौतों की जांच करेंगे। 

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed