सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   world news updates Nepal road accident killed four injured many us

World: अमेरिका और डेनमार्क अगले हफ्ते ग्रीनलैंड पर करेंगे चर्चा; अफगानिस्तान में झड़प में चार की मौत, कई घायल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 08 Jan 2026 10:12 AM IST
विज्ञापन
world news updates Nepal road accident killed four injured many us
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन
बुधवार को नेपाल के काठमांडू के पास एक बस सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। काठमांडू के डिस्ट्रिक्ट पुलिस रेंज के पुलिस अधिकारी पवन कुमार भट्टराई के अनुसार, यह हादसा शाम करीब 5 बजे शंकरपुर नगर पालिका-3 के लापसीफेदी जंगल में हुआ। उन्होंने बताया कि पिकनिक से लौट रहे यात्रियों को ले जा रही बस सड़क से नीचे खाई में गिर गई। घायलों को शंकरपुर अस्पताल, नेपाल मेडिकल कॉलेज, मुलपानी नगर अस्पताल और सुषमा कोइराला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos


अमेरिका और डेनमार्क अगले हफ्ते ग्रीनलैंड पर करेंगे चर्चा: मारको रुबियो
अमेरिकी विदेश मंत्री मारको रुबियो ने कहा है कि वह अगले हफ्ते डेनमार्क सरकार से ग्रीनलैंड के मुद्दे पर बातचीत करेंगे। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर नियंत्रण पाने की मांग को फिर से उठाया है। ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर नियंत्रण के सवाल पर मंगलवार को कहा अमेरिकी सेना हमेशा विकल्प के तौर पर मौजूद है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस विवाद को सुलझाने के लिए डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन ने कहा कि डेनमार्क और ग्रीनलैंड की सरकारों ने रुबियो से बैठक का अनुरोध किया है। ग्रीनलैंड की विदेश मंत्री विवियन मोट्ज़फेल्ड ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि बैठक का मकसद अमेरिका के ग्रीनलैंड के संबंध में दिए गए कड़े बयान पर चर्चा करना है। रासमुसेन ने पत्रकारों से कहा हम ऐसा इसलिए चाहते हैं क्योंकि हमें लगता है कि इस चर्चा का कुछ हिस्सा गलतफहमी पर आधारित है। हमें लगता है कि अमेरिकी अधिकारियों से बैठक करना जरूरी है ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी को दूर किया जा सके।

अफगानिस्तान में खनन कंपनी और स्थानीय लोगों की झड़प में 4 की मौत, कई घायल
अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में एक सोने की खनन कंपनी और स्थानीय लोगों के बीच झड़प में चार लोगों की मौत और पांच अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन क़ाने ने बताया कि घटना मंगलवार को तख़ार प्रांत के चाह अब जिले में हुई। झड़प में तीन स्थानीय लोग और एक कंपनी का कर्मचारी मारे गए। उन्होंने यह नहीं बताया कि झड़प की शुरुआत कैसे हुई या कंपनी किसकी है।

प्रवक्ता ने कहा कि हिंसा के संबंध में एक कंपनी सुरक्षा कर्मचारी और एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने जल्दी ही स्थिति को नियंत्रण में कर लिया और तख़ार के उप-गवर्नर ने भी इलाके का दौरा किया। उन्होंने बताया कि कंपनी के सभी संचालन फिलहाल रोक दिए गए हैं। प्रांत के प्रवक्ता अख़बर हक़ानी ने कहा कि अधिकारी झड़प वाले इलाके का दौरा कर रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद और जानकारी जारी की जाएगी। 

अमेरिकी स्ट्राइकर डेमियन डाउंस साउथैम्प्टन से हांबर्ग में हुए लोन पर शामिल
अमेरिकी स्ट्राइकर डेमियन डाउंस इंग्लिश क्लब साउथैम्प्टन से लोन पर बुंडेसलिगा क्लब हांबर्ग में इस सीज़न के लिए शामिल हो गए हैं। जर्मनी में जन्मे 21 वर्षीय डाउंस ने पिछले साल साउथैम्प्टन के साथ चार साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इससे पहले उन्होंने कोलोन के लिए 10 गोल कर टीम को बुंडेसलिगा में प्रमोशन दिलाने में मदद की थी। हालांकि इस सीज़न डाउंस ने साउथैम्प्टन के लिए कोई गोल नहीं किया। उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में 14 मैच खेले। हांबर्ग के फुटबॉल डायरेक्टर क्लाउस कोस्टा ने कहा, डेमियन एक डायरेक्ट सेंटर फॉरवर्ड हैं, जिनमें लंबाई, गति और बॉक्स में मौजूद रहने की क्षमता का शानदार मिश्रण है। उनके ट्रांज़िशन और बॉक्स में मौजूदगी के कारण वे हमारे और कोचिंग स्टाफ की तलाश के खिलाड़ी प्रोफ़ाइल से बिल्कुल मेल खाते हैं। हांबर्ग वर्तमान में बुंडेसलिगा में 13वें स्थान पर है।
 

नेपाल : जेन-जी प्रदर्शन के बाद बनी सरकार से आंदोलनकारी खफा

नेपाल में गत वर्ष 8 सितंबर से शुरू जेन-जी प्रदर्शन व आंदोलन के बाद एक अंतरिम सरकार बनीं लेकिन प्रदर्शनकारी मौजूदा सरकार से भी खफा हैं। ऐसे ही कुछ युवाओं ने उस वक्त भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं के विद्रोह में शामिल होने का जोखिम उठाया लेकिन अब उनकी हालत खराब है और अंतरिम सरकार की तरफ से भी पर्याप्त ध्यान न देने की शिकायतें सामने आई हैं। मुकेश आवस्ती सितंबर में ऑस्ट्रेलिया जाकर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करने वाले थे, लेकिन वह नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं के विद्रोह में शामिल हो गए। इस दौरान सुरक्षा बलों की गोली लगने से उन्होंने एक टांग खो दी। उन्होंने कहा, इतने लोगों के बलिदान के बाद जो थोड़ा-बहुत हासिल हुआ है, उसके लिए उन्होंने बहुत कुछ गंवा दिया और उन्हें इसका अफसोस है। इन हिंसक प्रदर्शनों में 76 लोग मारे गए और 2,300 से ज्यादा लोग घायल हुए। उस वक्त के जेन-जी आंदोलनकारी अब मानते हैं कि हमने जो नई सरकार बनवाई, उससे अब तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ, भ्रष्टाचार भी खत्म नहीं हुआ। 

तकनीकी रूप से सक्षम है जेन-जी
जेन-जी उस पीढ़ी को कहा जाता है जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है। यह वह युवा वर्ग है जो तकनीक, इंटरनेट और सोशल मीडिया के साथ बड़ा हुआ है। इन्हें डिजिटल नेटिव्स भी कहा जाता है क्योंकि इनका जीवन स्मार्टफोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ा माना गया है। देश में बड़े बदलाव की उम्मीद में विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने वाले लोग अब अंतरिम सरकार और उसके नेतृत्व की आलोचना कर रहे हैं। दाईं टांग टूटी होने के कारण बैसाखी से चल रहे सुमन बोहरा ने कहा, हम फिर सड़कों पर इसलिए उतरे क्योंकि सरकार अपने वादे पूरे करने में नाकाम रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed