{"_id":"69605ee2bfadd5cd64020a17","slug":"french-president-emmanuel-macron-to-visit-india-next-month-for-ai-impact-summit-2026-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Emmanuel Macron India Visit: अगले महीने भारत आएंगे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, एआई समिट में होंगे शामिल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Emmanuel Macron India Visit: अगले महीने भारत आएंगे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, एआई समिट में होंगे शामिल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, पेरिस (फ्रांस)
Published by: शिवम गर्ग
Updated Fri, 09 Jan 2026 07:20 AM IST
विज्ञापन
सार
Emmanuel Macron India Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले महीने भारत दौरे पर आएंगे। वे नई दिल्ली में आयोजित एआई-इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन 2026 में हिस्सा लेंगे।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले महीने भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत वैश्विक स्तर पर भारत एआई-इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन 2026 की मेजबानी करने जा रहा है। इस बात की पुष्टि राष्ट्रपति मैक्रों ने गुरुवार को पेरिस में राजनयिक कोर को संबोधित करते हुए की।
Trending Videos
राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि पिछले वर्ष फ्रांसीसी कूटनीति की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि पेरिस में आयोजित एआई समिट में दुनिया भर के देश शामिल हुए और इस पहल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर आगे बढ़ाया गया। मैक्रों ने कहा हमने एआई समिट के जरिए महत्वपूर्ण प्रगति की है। पूरी दुनिया पेरिस आई थी और अगले महीने मैं भारत जाकर इस सहयोग को आगे बढ़ाऊंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- Trump Vs UN: नहीं चलेगी मनमानी! 66 संगठनों से अमेरिका की दूरी पर यूएन ने कहा- जिम्मेदारी से नहीं बच सकता यूएस
19 और 20 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित होगी AI समिट
भारत एआई-इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन 2026 का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस एआई एक्शन समिट के दौरान किया था। यह समिट 19 और 20 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित होगी और यह ग्लोबल साउथ में होने वाला पहला वैश्विक एआई सम्मेलन होगा। इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी अपने फ्रांसीसी समकक्ष ज्यां-नोएल बैरो के साथ बैठक में राष्ट्रपति मैक्रों के भारत आगमन का संकेत दिया था। जयशंकर ने कहा कि भारत और फ्रांस न केवल द्विपक्षीय स्तर पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी एक-दूसरे के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों देश बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था के समर्थक हैं और ब्रिक्स, जी-7 और जी-20 जैसे मंचों पर उनकी साझेदारी वैश्विक राजनीति को स्थिरता प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रही है। जयशंकर ने यह भी जोड़ा कि भारत सरकार राष्ट्रपति मैक्रों के दौरे की तैयारियों में जुटी हुई है और यह यात्रा भारत-फ्रांस रणनीतिक संबंधों को और मजबूती देगी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन