{"_id":"695f1f25c39201b6780126f0","slug":"bangladesh-unrest-pre-poll-violence-bnp-leader-shot-dead-in-dhaka-violence-against-minority-news-updates-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh Unrest: बीएनपी नेता की गोली मार कर हत्या, बांग्लादेश में नहीं थम रही चुनाव से पहले हिंसा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bangladesh Unrest: बीएनपी नेता की गोली मार कर हत्या, बांग्लादेश में नहीं थम रही चुनाव से पहले हिंसा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Thu, 08 Jan 2026 08:36 AM IST
विज्ञापन
सार
डेली स्टार की रिपोर्ट में मानवाधिकार संगठन के हवाले से 2025 में राजनीतिक हिंसा की कम से कम 401 घटनाओं के दर्ज होने का दावा किया गया है। इनमें 102 लोग मारे गए और 4,744 लोग घायल हुए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चुनाव की तारीख के एलान के बाद से राजनीतिक हिंसा में कम से कम छह लोग मारे गए हैं, जिनमें पिछले सात दिनों में तीन लोग शामिल हैं, और 250 अन्य घायल हुए हैं।
बांग्लादेश में बीएनपी नेता की हत्या।
- फोटो : एएनआई-पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश में युवा नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद से ही चुनाव पूर्व राजनीतिक हिंसा जारी है। बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की स्वयंसेवी शाखा स्वेच्छासेवक दल के नेता अजीजुर रहमान मुसब्बीर की मंगलवार रात हत्या कर दी गई। पुलिस और पार्टी सूत्रों ने बताया कि राजधानी ढाका में अज्ञात हमलावरों ने मुसब्बीर की गोली मारकर हत्या कर दी।
Trending Videos
बांग्लादेश में आगामी 12 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय चुनावों से पहले हिंसा बढ़ने के चलते मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गौरतलब है कि उस्मान हादी के परिजनों ने भी यूनुस पर चुनावों को टालने के लिए उनकी हत्या का आरोप लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा का दौर
द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार बीएनपी की स्वयंसेवी शाखा स्वेच्छासेवक दल के महासचिव मुसब्बीर को ढाका के कारवान बाजार स्थित सुपर स्टार होटल के पास रात करीब 8:30 बजे अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। ढाका महानगर पुलिस (तेजगांव जोन) के अतिरिक्त उपायुक्त फजलुल करीम ने बताया कि उन्हें पंथापथ स्थित बीआरबी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: Trump Tariff on Russian Oil: क्या 500% टैरिफ लगाएगा अमेरिका? ट्रंप के सहयोगी बोले- बिल को मंजूरी, सीनेट में...
वहीं, इस हमले में एक शख्स सुफियान मसूद घायल हो गया, जो तेजगांव थाना वन श्रमिक संघ के महासचिव हैं। पार्टी सदस्यों ने बताया कि मुसब्बीर ने शाम को सुपर स्टार होटल में शरीयतपुर के निवासियों के एक समूह के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें: Osman Hadi Murder: हादी के दल ने पुलिस के आरोपों से इनकार किया, इंसाफ न मिलने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी
आरोपी फरार, पुलिस का हाथ अभी भी खाली
इसके बाद मुसब्बीर और मसूद पास की एक गली में चल रहे थे, तभी दो लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने बताया कि हमलावर पैदल ही मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद स्थानीय बीएनपी कार्यकर्ताओं सहित लोगों के एक समूह ने सोनारगांव चौराहे के पास विरोध प्रदर्शन किया। परिवार के सदस्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुसब्बीर ने अपना अधिकांश समय अवामी लीग शासन के दौरान जेल में बिताया और कई राजनीतिक मामलों में उन्हें बार-बार गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन