नेतन्याहू का अपहरण कराना चाहता है पाकिस्तान?: रक्षा मंत्री का बेतुका बयान, तुर्किये से भी लगा डाली ये गुहार
Khawaja Asif: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका को नेतन्याहू को किडनैप करना चाहिए और कोर्ट में केस चलाना चाहिए। उन्होंने अपने इस हास्यासपद बयान में तुर्किये को भी घसीटा।
विस्तार
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार को इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है और उन्हें मानवता का सबसे बड़ा अपराधी करार दिया। यही नहीं उन्होंने नेतन्याहू का अपहरण करने की भी बात कही है। ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में अमेरिका से अपील करते हुए कहा, वह इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का अपहरण करे और कोर्ट ले जाकर उन पर मुकदमा चलाए। ख्वाजा का यह बयान ऐसे समय सामने आया जब हाल ही में अमेरिका वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके देश से बंधक बनाकर अपने देश ले गया था।
नेतन्याहू के सहारे अमेरिका पर तंज
जियो टीवी को दिए एक इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, नेतन्याहू इस समय दुनिया का सबसे बड़ा वांछित अपराधी होना चाहिए। अगर अमेरिका वास्तव में मानवता का मित्र है, तो उसे नेतन्याहू का अपहरण कर अपने किसी अदालत में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करनी चाहिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रक्षा मंत्री यहीं नहीं रुके...उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि तुर्किये भी उनका अपहरण कर सकता है। येरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, आसिफ ने कहा, तुर्किये नेतन्याहू का अपहरण कर सकता है और हम पाकिस्तानी इसके लिए दुआ कर रहे हैं।
वीडियो में ख्वाजा कहते नजर आए कि पिछले 4,000-5,000 वर्षों में किसी भी समुदाय ने फिलिस्तीनियों के साथ वैसा नहीं किया जैसा इस्राइल ने उनके साथ किया है। नेतन्याहू इंसानियत का सबसे बड़ा अपराधी है। दुनिया ने इससे बड़ा अपराधी नहीं देखा है। वायरल हो रहे इस वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है।
Shocking: Pak defence minister urges Turkey to abduct @IsraeliPM @netanyahu on live TV show. He also hints at 'punishing' those behind Netanyahu (Trump) before getting off air by news anchor.pic.twitter.com/KOg70n8oJL— Pakistan Untold (@pakistan_untold) January 8, 2026
ये भी पढ़ें: US Tariffs: ट्रंप के टैरिफ पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की चुप्पी, क्या ‘लिबरेशन डे’ शुल्क पर अब भी लटकी है तलवार?
गाजा पर इस्राइली हमले में 13 फलस्तीनियों की मौत
वहीं दूसरी ओर इस्राइल की तरफ से गाजा पर किए गए हमले में कम से कम 13 फलस्तीनियों की मौत हो गई। यह हमला ऐसे समय किया गया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से युद्धविराम सुनिश्चित कराने के लिए शांति बोर्ड की घोषणा की उम्मीद है। इस्राइली सेना ने कहा कि उसने गाजा शहर क्षेत्र से आतंकवादियों की तरफ से दागे गए एक असफल प्रक्षेपास्त्र के जवाब में दक्षिणी व उत्तरी गाजा में हमास के बुनियादी ढांचे और लड़ाकों पर हमला किया। इस्राइल व हमास के बीच चरणबद्ध युद्धविराम अब भी अपने प्रारंभिक चरण में है क्योंकि गाजा में अंतिम इस्राइली बंधक के अवशेषों को बरामद करने के प्रयास जारी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप की तरफ से अगले हफ्ते शांति बोर्ड की घोषणा किए जाने की उम्मीद है जिसकी अध्यक्षता वह स्वयं करेंगे। पश्चिम एशिया में शांति की योजना को अमली जामा पहनाने में इसे अहम कदम माना जा रहा है। पिछले साल अक्तूबर में अमेरिका की मध्यस्थता में कराए गए युद्धविराम से हमास और इस्राइल के बीच दो साल से जारी लड़ाई समाप्त हुई थी। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुल्गारिया के राजनयिक निकोले म्लादेनोव को बोर्ड के लिए नामित महानिदेशक बनाया जाएगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.